Connect with us

क्राइम

लाखों रुपए के लोहे की पाइप अफरा-तफरी का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ :  पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 34.970 एम.टी. लोहे का पाइप किमती 21,45,410 रूपये की अफरा-तफरी मामले में आरोपी ट्रक के चालक सत्येंद्र पाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी काफी दिनों से गिरफ्तारी से बचने लुक- छिप रहा था ।

ट्रक के चालक सत्येंद्र पाल के विरूद्ध गेरवानी स्थित चन्द्रहासिनी इस्पात प्रा.लि. के जीएम राजेश चतुर्वेदी द्वारा 27 जुलाई 2022 को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 19/07/2022 को ट्रक क्रं. यूपी 65 एफटी 2379 का चालक सतेन्द्र प्लांट से अपने ट्रक में 34.970 एम.टी. लोहे का पाइप किमती 21,45,410 रूपये को लोड कर क्रेता सतगुरू स्टील गोरखपुर मय बिल्टी लेकर रवाना हुआ था जो ट्रक में लोड माल को चालक गंतव्य स्थान पर न पहुचाकर रास्ता में अफरा तफरी कर अमानत में खयानत कर दिया है, चालक पर *धारा 407 आईपीसी के तहत अपराध* दर्ज कर पूंजीपथरा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में उसके सकुनत पर दबिश दिया गया था ।

आरोपी फरार होकर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, पुलिस के बढ़ते दबाव पर आरोपी द्वारा 13 जून को घरघोड़ा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंचा जिसकी जानकारी पर पूंजीपथरा पुलिस आरोपी की विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया । पूछताछ में *आरोपी सत्येंद्र कुमार पाल पिता महेंद्र पाल उम्र 26 साल निवासी कुदरा गडवाडीह थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार* द्वारा ट्रक में लोड़ माल को लेकर रेनुकोट तक जाना और वहां से आगे ट्रक को अन्य ड्रायवर आरोपी कृष्ण सिंह पिता नरेंद्र सिंह निवासी किलानी जिला कैमूर भभुआ लेकर जाना बताया है, अपराध में आरोपी कृष्ण सिंह की संलिप्तता पर तत्काल एसएसपी श्री सदानंद के निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस टीम बिहार रवाना हुई, जहां थाना भभुआ के अन्य अपराध में आरोपी कृष्ण सिंह के जिला जेल कैमूर में निरुद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुआ । गिरफ्तार आरोपी सत्येंद्र कुमार पाल का पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आज आरोपी को ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी व सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया एवं एएसआई विजय एक्का की विशेष भूमिका रही है ।

SHARE THIS

क्राइम

प्रतिबंधित और नशीली दवाएं बेचने वाले पर घरघोडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Published

on

SHARE THIS

 

पुलिस की छापेमारी में आरोपी से 6 कार्टुनों में रखी 1140 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की जप्ती

आरोपी पर घरघोड़ा पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है । पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के अवैध बिक्री की सूचनाओं पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया तथा क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखा जा रहा है ।

इसी क्रम में कल दिनांक 06.12.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि करीब 9:00 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला । विवेचक द्वारा दीपक वारे को सिरप का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था ।

पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए *आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष सा. सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)* के कब्जे से कुल 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब ₹2,00,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है । आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा अपने स्टाफ व मुखबीर आरोपी पर निगाह रखने लगाये हुए थे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट की बड़ी रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, प्रेम सिंह राठिया म.आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

7 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  17 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड़ में दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है।

जिस पर टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी निवासी हरियाणा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपी

01. जितेन्द्र कुमार चौधरी पिता श्याम सुंदर चौधरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बड़ाकुड़वा थाना कुमार खण्ड जिला मेदेपुर (बिहार) हाल सेक्टर 37 आर. के. मेडिकल के पास थाना गुड़गांव जिला गुड़गांव (हरियाणा)।

02. सचिन कुमार ढाडी पिता अरुण राम उम्र 20 साल निवासी ग्राम सदहा थाना सरमेरा जिला नालंदा (बिहार) हाल बेगमपुरखटोला सेक्टर 72 सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल पास थाना बादशाहपुर (हरियाणा)।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

छेड़खानी का विरोध करने पर सनकी ने किया हमला

Published

on

SHARE THIS

जशपुर  : नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के बाद युवक चाकू से हमला कर फरार हो गया. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. घायल छात्रा को अंबिकापुर रेफर किया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घायल छात्रा पत्थलगांव के निजी स्कूल में पढ़ती थी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending