खबरे छत्तीसगढ़
डाक विभाग के दो अफसर 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के ओवरसियर और उपमंडल निरीक्षक को 37000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया। साथ ही, रिश्वत की रकम बरामद की गई। दोनों ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से मामला रफा-दफा करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किस्तों में इसे देने पर सहमति जताई। शिकायत पर सीबीआई ने जांच करने के बाद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार स्थित कार्यालय उपमंडल के ओवरसियर राजेश पटेल और उपमंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर रिश्वत मांगी थी। साथ ही, पूरे मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत पोस्टमास्टर द्वारा सीबीआई में की गई थी। साथ ही, पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया था।
किस्तों रिश्वत मांगी
डाक विभाग के दोनों अफसरों ने रिश्वत की रकम एकमुश्त नहीं देने पर किस्तों में देने पर सहमत जताई। पहली किस्त देने 40 हजार रुपए तय की गई, जिसमें से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों को पूछताछ कर बयान लेने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसरों और दफ्तर की तलाशी भी ली जा रही है। इसके पूरा होने के बाद दोनों को सीबीआई के रायपुर स्थित कोर्ट में रविवार को पेश किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने बिछा रखा था मौत का सामान, पैर पड़ते ही ब्लास्ट, एक जवान घायल
सुकमा : एरिया डॉमिनेशन के लिए दल के साथ निकला डीआरजी का जवान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया. घायल जवान के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल, जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
जानकारी के अनुसार, जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत नवीन स्थापित कैम्प रायगुड़ा से डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था.
इस दौरान सुबह लगभग 11 बजे रायगुड़ा के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से आरक्षक पोड़ियाम विनोद घायल हो गया. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है.
खबरे छत्तीसगढ़
RDA का बड़ा ऑफर, 50 प्रतिशत छूट पर फ्लैट्स, 30 प्रतिशत पर मिलेंगी दुकान…
रायपुर : रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) ने मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए बकाया राशि के भुगतान पर शानदार छूट का प्रस्ताव रखा है। अब यदि बकायादार एकमुश्त भुगतान करते हैं, तो उन्हें आवासीय योजनाओं में 50% और व्यावसायिक योजनाओं में 30% की विशेष छूट मिलेगी।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट्स पर रखरखाव और जलकर के सरचार्ज की राशि पर 100% छूट भी दी जाएगी। यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक वैध रहेगा।
निरस्त फ्लैट्स की बहाली: पुराने आवंटियों को मिलेगी दूसरी मौका
संचालक मंडल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि 2007 में न्यूनतम आय वर्ग के लिए आवंटित किए गए फ्लैट्स, जो बाद में निरस्त कर दिए गए थे, अब उन्हें पुनः मूल आवंटियों को बहाल किया जाएगा। इस योजना के तहत, जिन फ्लैट्स की बकाया राशि लंबित है, उनके आवंटन को बहाल करने के लिए बकाया राशि पर 12% सरचार्ज के साथ एकमुश्त भुगतान करने पर फ्लैट्स पुनः आवंटित किए जाएंगे।
नया कदम: हस्त शिल्प बोर्ड का मुख्यालय न्यू राजेंद्र नगर जाएगा
संचालक मंडल की बैठक में यह भी तय किया गया कि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का मुख्यालय अब न्यू राजेंद्र नगर स्थित गोविंद सारंग व्यावसायिक परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। इस नए मुख्यालय के लिए 21,847 वर्गफुट का कार्यालय भवन मासिक किराए पर लिया जाएगा, जो केंद्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के आर्बिट्रेशन बैंच और आर्बीट्रेशन सेल के कार्यालय के रूप में कार्य करेगा।
साथ ही, देवेंद्रनगर पीएम एकता माल बनने के कारण, हस्तशिल्प बोर्ड के मुख्यालय को न्यू राजेंद्र नगर के भक्त माता कर्मा व्यावसायिक परिसर और गोविंद सारंग परिसर के दूसरे तल पर आवंटित किया जाएगा। इसके तहत कुल 4,781 वर्गफुट का क्षेत्र मासिक किराए पर लिया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 6.76 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
रायपुर, 24 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 6.76 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.44 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1288 करोड़ 55 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 22 नवम्बर को 24602 किसानों से 1.22 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 25840 टोकन जारी किए गए थे।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम…