Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

स्कूल से लगातार नदारद रहने तथा शराब पीकर आने के आरोप में दो शिक्षक निलंबित 

Published

on

SHARE THIS

 

birthday_001
birhday

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के पत्र क्रमांक 1252 दिनांक 9.सितमबर 2024 के अनुसार आशीष कुमार भगत 23 जुलाई 2024 से लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने कारण खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर ने शिक्षक भगत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए माह अगस्त 2024 का वेतन रोकने कार्यवाही की गई।

जिसका जवाब आज पर्यंत तक शिक्षक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत

नहीं किया गया 21अगस्त2024 को जन शिक्षक आशिष भगत संकुल केंद्र मांजा के 23 जुलाई 2024 से लगातार अनुपस्थित रहने तथा शालेय समय में शराब पीकर आने की सूचना सरपंच एवं ग्रामवासी द्वारा दी गई। तथा पंचनामा प्रस्तुत किया जाकर पेश किया गया।पंचायत चोडेया के पेश पंचनामा के आधार पर शिक्षक आशीष कुमार भगत के लगातार अनुपस्थित रहने एवं  विद्यालय में शराब सेवन कर आने की पुष्टि होने कारण आशीष कुमार भगत सहायक शिक्षक एल बी का यह कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक अशिष्ट तथा निंदनीय है जो अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही अनुशासनहीनता तथा स्वेक्षाचारिता को प्रदर्शित करता है। जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के आदेश क्रमांक 6982 दिनांक 13सितमबर.2024 के द्वारा आशीष कुमार भगत को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं नियम 23 से सर्वथा विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

तथा निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।

निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

उसी तारतम्य में खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के पत्र क्रमांक 1248 9सितमबर 2024 के अनुसार विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पंडरीपानी 6जुलाई24 से आज पर्यंत बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय के द्वारा 11जुलाई 2024 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था जिसका जवाब शिक्षक द्वारा नहीं दिया गया। 30 जुलाई. 2024 से अनुपस्थित के एवज में विनोद कुमार सिंह के माह जुलाई 2024 का वेतन रोका गया। प्रभारी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पंडरी पानी विनोद कुमार सिंह के अनुपस्थिति की जानकारी पुनः विकास खंड शिक्षा कार्यालय लखनपुर में 4 सितमबर.24 को दी गई। विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पंडरीपानी का यह कृत्य स्वेच्छाचारिता निंदनीय है जो अपने कर्तव्य निर्वाह के प्रति लापरवाह अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है विनोद कुमार सिंह का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण एवं 1965 के नियम 3 से सर्वथा विपरीत है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ने 1966 के योग्य है फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के आदेश क्रमांक 6980 दिनांक 13 सितम्बर.24 के द्वारा विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पंडरी पानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है। इस अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बतौली निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर प्रदीप राय ने बताया कि भविष्य में भी अनाधिकृत रूप से नदारत रहने एवं शराब सेवन कर विद्यालय में आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाता रहेगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

15 डिप्टी कलेक्टरों को सरकार ने पोस्टिंग दी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : 15 डिप्टी कलेक्टरों को सरकार ने पोस्टिंग दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

birthday_001
birhday

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ट्रांसफर ब्रेकिंग :15 पुलिस अफसरों के तबादले

Published

on

SHARE THIS

बालोद :कानून व्यवस्था में कसावट लाने बालोद एसपी एसआर भगत ने 8 थानों के थाना प्रभारी समेत 7 सहायक उपनिरीक्षकों का तबादला किया है.

birthday_001
birhday

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

तेंदुए के हमले से महिला घायल

Published

on

SHARE THIS

गरियाबंद :  जिले के छुरा क्षेत्र में एक जंगली तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. तेदुंए ने आज सुबह क्षेत्र के सरायपाली गांव में एक अधेड़ महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई है. घटना के दौरान आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने मिल कर तेंदुए को किसी तरह भगा कर महिला की जान बचाई और तत्काल उसे उपचार के लिए छुरा के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं जानकारी मिलने पर छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू घायल महिला के उपचार का जायजा लेने हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है.

birthday_001
birhday

जानकारी के अनुसार, सरायपाली निवासी तुलसी बाई गोंड़ (60 वर्ष), पति- स्व. जेठूराम गोंड़, सुबह लगभग 5.30 बजे काम करने अपने खेत जा रही थी. इसी दौरान जंगली तेंदुए ने महिला पर अचानक हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. राहत की बात यह रही कि आस-पास कुछ ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत हिम्मत दिखाकर तेंदुए को खदेड़ा और उनकी जान बचा ली. फिलहाल महिला की हालत ठीक बताई जा रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending