खबरे छत्तीसगढ़
ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल,ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये
बरमकेला : ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल~ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये.कु. प्रियंका सिदार पिता पण्डु सिदार उम्र 15 वर्ष को प्राथमिक जांच उपस्वास्थ्य केंद्र गोबरसिंघा में करने के बाद बरमकेला उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया बरमकेला में जाँच होने के बाद उन्हें पुष्टि के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहाँ के रिपोर्ट के आधार पे गोबरसिंघा के स्वास्थ्य टीम RHO किरण साहू, CHO राजकुमारी चौहान एवं सभी मितानिनों के द्वारा एवं RHO दिनेश पटेल के सहयोग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल द्वारा बरमकेला BMO अवधेश पाणिग्राही जी को दूरभाष के माध्यम से प्रियंका सिदार के बीमारी एवं उनके आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया तो उन्होंने पीड़िता की बेहतर इलाज के लिये अपने स्वास्थ्य टीम को दिशा निर्देश देकर उनके बेहतर ईलाज के लिये मेकाहारा रायपुर भेजने के लिये बेहतर ब्यवस्था करवाया गया है । पीड़िता प्रियंका सिदार के आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोबरसिंघा की सभी मितानिनों द्वारा 1200 रुपये एवं कम्बल, समाजसेवी दिनेश डॉक्टर द्वारा 1100 रुपये एवं फल, स्वीट्स, नमकीन , गीता रामगोपाल पटेल द्वारा 1100 रुपये , RHO किरण साहू द्वारा 500 रुपये का नगद सहायता राशि वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल के हाथों से पीड़िता को प्रदान किया गया। सभी दानदाता एवं स्वास्थ्य टीम समस्त ग्रामवासी प्रियंका की उत्तम स्वास्थ्य की भगवान से कामना करते हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
फसल में आगजनी की घटना,किसान को भारी नुकसान
बीजापुर : जिले में बीती रात एक किसान की महीनों की मेहनत से हुई फसल जलकर खाक हो गई. यह घटना जिले के उसूर क्षेत्र की है जहां किसान रमेश चापडी ने 2 लाख रुपये कर्ज लेकर खेती की थी और कटाई के बाद लाखों का धान ब्यारे में रखा था.
सुबह जब वे वापिस ब्यारे में गए तो पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी और आग तब भी जल रहा था. किसान ने घटना की जानकारी पटवारी और पुलिस में दी. जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
इस घटना को लेकर एसडीएम भूपेंद्र गावरे ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है. खेत में कितनी जमीन और फसल जली है, इसका आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरबीसी 6(4) के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं फसल बर्बाद होने से किसान अब कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित है. हालांकि प्रशासन की ओर से जल्द मदद मिलने की उम्मीद है.
खबरे छत्तीसगढ़
कुरूद में महानदी परियोजना के कार्यों के लिए 4.29 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर, 21 नवंबर 2024 : राज्य शासन ने धमतरी जिले के विकासखंड कुरूद में महानदी मुख्य नहर के अंतर्गत 28.89 किलोमीटर पर क्रॉस रेग्युलेटर एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों को कराने चार करोड़ 29 लाख पांच हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई में 412 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा में और वृद्धि होगी। इससे क्षेत्रीय किसानों को फायदा होगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को परियोजना के स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
खबरे छत्तीसगढ़
नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा,ड्राइवर की हालत गंभीर
कोरबा : आधी रात नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ़्तार ट्रेलर ने पहले कार को ठोकर मारी, फिर स्वराज माजदा को भी ठोक दिया. हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया. इसी वक्त एक और तेज रफ़्तार आ रहा ट्रेलर सीधे खड़े ट्रेलर में जा घुसा. इस घटना में ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी के केबिन में घायल होकर फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद लगभग 3 घंटे कटघोर से अंबिकापुर मार्ग में जाम लगा रहा. डायल 112, कटघोरा और बांगों पुलिस ने सभी वाहनों को हटाकर जाम को बहाल कराया. हादसे में कार कटघोरा के वार्ड 3 के पार्षद की बताई जा रही है. हादसे में कार व स्वराज माजदा के ड्राइवर को हल्की चोटे आई है. हादसे में कार का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन