Connect with us

खेल

LSG के मैच में फिर हुआ बवाल, कोहली…कोहली के लगे नारे; बीच में रोका गया Live मैच

Published

on

SHARE THIS

आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडेन मार्क्रम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद के लिए शुरुआत ठीकठाक रही। हालांकि, अभिषेक शर्मा (7) सस्ते में आउट हो गए लेकिन अनमोलप्रीत सिंह (36) और राहुल त्रिपाठी (20) ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। इसके बाद विकेट जरूरत गिरते गए लेकिन टीम का रनरेट नहीं गिरा। हेनरिक क्लासेन ने फिर एक उपयोगी पारी खेली और शानदार 47 रन बनाए लेकिन उनकी पारी का अंत वैसा नहीं रहा जैसा चाहिए था। एक ऐसा विवाद हुआ जिसने उनकी लय को बिगाड़ा और फिर वह दोबारा खेल शुरू होने पर आउट हो गए।

हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद थे और पारी का 19वां ओवर फेंक रहे थे आवेश खान। इस ओवर में क्लासेन पहली चार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगा चुके थे। फिर विवाद हुआ ओवर की तीसरी गेंद पर। आवेश खान की यह बॉल फुलटॉस थी और साफ कमर के ऊपर नजर आ रही थी। अब्दुल समद बल्लेबाज थे और उन्होंने इस पर रिव्यू लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे फेयर डिलीवरी करार दिया। इससे दोनों बल्लेबाज काफी निराश दिखे। दोनों ने अंपायर्स से इस पर खासा बहस भी की। इसके बाद अगली गेंद पर क्लासेन ने चौक लगा दिया। फिर सामने आया विवाद जिसके कारण तकरीबन पांच मिनट से ज्यादा तक मैच रुका रहा।

 

दरअसल नो बॉल को लेकर हैदराबाद के फैंस खासा निराश दिखे। इसके बाद जानकारी के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के डगआउट पर कुछ फेंका गया। क्रिकबज की जानकारी के मुताबिक नट बोल्ट लखनऊ के डगआउट की तरफ फेंके गए। यहां मैच रुक गया और दोनों फील्ड अंपायर्स भी डगआउट की तरफ चले गए। इस कारण मैच रुका ही था कि क्राउड से कोहली…कोहली के नारे लगने लगे। इस आईपीएल में लखनऊ और आरसीबी के मैच के दौरान विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस विवाद पर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन पारी के बाद क्लासेन ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो क्राउड से आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते। इस कारण मेरी लय बिगड़ी और अंपायरिंग भी अच्छी नहीं रही। इसका असर यह पड़ा की मैच शुरू होने के बाद अगली गेंद क्लासेन ने डॉट खेली और फिर वह 47 के स्कोर पर ही आउट हो गए।

 

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं। प्लेऑफ के लिहाज से लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद दोनों के लिए यहां जीतना जरूरी है। जो भी आज हारेगा उसकी अंतिम चार की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। इस मैच में पिछले मैच में हैदराबाद को जीत दिलाने वाले अब्दुल समद ने एक बार फिर से अहम पारी खेली और 25 गेंदों पर ही नाबाद 37 रन बनाए जिसमें चार छक्के शामिल थे। क्लासेन ने 47 और अनमोलप्रीत सिंह ने भी 36 रनों का अहम योगदान दिया था। लखनऊ के लिए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

SHARE THIS

खेल

IPL 2024: ऋषभ पंत ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन, रोहित-कोहली सहित दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली कैपिटल्स ने जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की तो वहीं उनके कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से भी 41 रनों की तेज पारी देखने को मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत के फॉर्म पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच में पंत ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कारनामा करते हुए अपने आईपीएल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। ऋषभ पंत को आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं वह एक टीम के लिए तीन हजार रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पंत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी एक रिकॉर्ड को इस आंकड़े को पार करने के साथ तोड़ दिया।

रोहित और कोहली से कम पारियों में पंत ने बनाए 3000 रन

आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे कम पारियों में तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर है, जिन्होंने सिर्फ 80 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर शुभमन गिल का नाम है जिन्होंने 94 पारियों में आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए थे। ऋषभ पंत इस लिस्ट में सुरेश रैना के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें दोनों ने 103 पारियों में इस आंकड़े को पार किया है। इसके बाद अजिंक्य रहाणे 104 पारियां तो वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 109 पारियों में जबकि विराट कोहली और गौतम गंभीर ने 110 पारियों में आईपीएल में अपने तीन रन पूरे किए थे। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए तीन हजार रन बनाए हैं।

सबसे कम गेंदों में पूरे किए तीन हजार रन

ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए तीन हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पंत ने इस कारनामे को सिर्फ 2028 गेंदों में पूरा किया। वहीं पंत ने इस मामले में यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने आईपीएल में 2082 गेंदों में तीन हजार बनाए थे। पंत ने आईपीएल में अब तक 104 मैचों में खेलते हुए 3032 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। पंत का आईपीएल में औसत जहां 34.45 का है तो वहीं स्ट्राइक रेट 148.55 का देखने को मिला है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया शेन वार्न का 13 साल पुराना रिकॉर्ड

Published

on

SHARE THIS

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। अब तक चहल का इस सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं और पर्पल कैप की रेस में नंबर 1 के स्थान पर काबिज हैं। युजवेंद्र चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 43 रन जरूर दिए लेकिन 2 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसी के साथ चहल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व कप्तान शेन वार्न के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

राजस्थान रॉयल्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल

युजवेंद्र चहल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल करने के साथ अब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चहल साल 2022 के आईपीएल सीजन में राजस्थान टीम का हिस्सा बने थे, जिसके बाद से अब तक उन्होंने 36 मैचों में खेलते हुए राजस्थान के लिए 58 विकेट हासिल कर लिए हैं। वहीं शेन वार्न जिन्होंने साल 2008 से लेकर 2011 तक राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए बतौर कप्तान खेला उन्होंने 55 मैचों में 57 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अभी सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम पर है जिन्होंने 76 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शेन वॉटसन का नाम है जिन्होंने 78 मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं।

200 विकेट के आंकड़े से सिर्फ 3 कदम दूर चहल

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में युजवेंद्र चहल अभी पहले स्थान पर काबिज हैं, जिसमें उन्होंने 150 मैचों में खेलते हुए 21.25 के औसत से 197 विकेट हासिल किए हैं। अब चहल आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने के आंकड़े से सिर्फ 3 कदम दूर हैं। यदि चहल ये कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में ये इतिहास रचने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स टीम को इस सीजन अपना अगला मुकाबला 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

हार्दिक पांड्या ने भाई पर किया मुकदमा, धोखाधड़ी का मामला आया सामने

Published

on

SHARE THIS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या की टीम जहां एक तरफ मैदान पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन दिखाने में अब तक कामयाब नहीं हुई है, वहीं हार्दिक के साथ अब करोड़ो रुपए की ठगी का मामला भी सामने आया है। हार्दिक के साथ ये धोखाधड़ी उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने की है। मुंबई की इकोनॉमिक ऑफिस विंग में इस मामले में हार्दिक और क्रुणाल की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ वैभव को गिरफ्तार भी कर लिया है।

हार्दिक-क्रुणाल के साथ वैभव ने की 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

साल 2021 में हार्दिक और क्रुणाल ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की जहां 40-40 फीसदी हिस्सेदारी थी तो वहीं वैभव के पास 20 फीसदी की हिस्सेदारी थी। साझेदारी की शर्तों के मुताबिक कंपनी में होने वाला मुनाफा भी इसी हिस्सेदारी के अनुसार बांटा जाना था। वहीं वैभव ने बिजनेस में हुए प्रॉफिट को हार्दिक और क्रुणाल को देने की जगह पर एक अलग कंपनी बनाने के साथ उसमें इन्वेस्ट कर दिया। इसके चलते हार्दिक और क्रुणाल को लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब इस बात की जानकारी होने के बाद हार्दिक-क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया और उनकी शिकायत के आधार पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हार्दिक और क्रुणाल अभी आईपीएल 2024 में हैं व्यस्त

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को लेकर बात की जाए तो दोनों ही भाई अभी आईपीएल के 17वें सीजन में व्यस्त हैं। हार्दिक जहां मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक के लिए ये सीजन अभी तक कप्तानी के अलावा बल्ले और गेंद से भी अच्छा नहीं रहा है, जबकि क्रुणाल ने लखनऊ और गुजरात के बीच 7 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending