खबरे छत्तीसगढ़
वनांचल मजदूर संघ एवम समस्त ठेका मजदूरो द्वारा छाल एस ई सी एल कोयला खदान के ठेका कंपनि के एडमिन रवि तिवारी के तानाशाही के खिलाफ खोला मोर्चा

आर .के .एस .कंपनी आए दिन विवाद के घेरे में
तपती धूप में 300 से अधिक मजदूर सिकने पर मजबूर
अनीता गर्ग ब्यूरो चीफ अमन पथ रायगढ़/ छाल: दिनांक 20 मई को छाल एस ई सी एल कोयला खदान के ठेका कंपनियों के ठेका कामगार व मजदूरों को हाई पावर कमिटी के दर से वेतन भुगतान न करने के विरोध में 300 से अधिक कामगार मजदूर अनिश्चित हड़ताल इस भीषण गर्मी की तपती धूप में बैठने को मजबूर है। वनांचल छाल मजदूर संघ द्वारा 16 मार्च 2023 को क्षेत्रीय उप प्रबंधक एसईसीएल , जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक ,महाप्रबंधक एसईसीएल रायगढ़, अनुभाग अधिकारी धर्मजयगढ़ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया था।
छाल खुली खदान के कार्यरत ठेका कंपनियों में टीपर ड्राइवर ऑपरेटर हेल्पर व मजदूरों को कोल इंडिया के हाई पावर कमेटी के नियमानुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसमें मिट्टी हटाने के लिए आर. के .एस. कंपनी व कोयला उठाने के लिए जे आर व अन्य कंपनियों को कार्यरत है जिसके द्वारा हाई पावर कमिटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए ड्राइवर व ऑपरेटर18000 से 20000 सुपरवाइजर व हेल्पर रोको 12000 से 15000 वेतन भुगतान किया जा रहा है ।एसईसीएल में कंपनी द्वारा जमा किए जा रहे पे स्लिप एक्सेल डेटा में मजदूरों के ड्यूटी को कम करके वाह अदर डिटकशन के नाम से 5000 से 6000 काटकर 12000 से 18000 एवरेज में वेतन बनाकर एस ई सी एल प्रबंधक को पे स्लिप डाटा जमा किया जा रहा है। जिसमें हाई पावर कमेटी के अनुसार वेतन दर्शाया गया है परंतु ड्यूटी को कम करके व अन्य कटौती कर के वेतन दर्शाया गया है।
ठेका कंपनियों द्वारा मजदूरों के हक का पैसा खाया जा रहा है ,हाई पावर कमिटी के नियमों का उल्लंघन कर कंपनी अपनी मनमानी कर रही है पिछले महीने युवा क्रांति सेना व एस ई सी एल प्रबंधक के बैठक में अप्रैल माह से हाई पावर कमिटी के दर से वेतन व अन्य सुविधाएं ठेका मजदूरों को देने के लिए एस ई सी एल प्रबंधक ने लिखित में दिया था, मगर अप्रैल माह बीत जाने के बावजूद भी कंपनियों द्वारा सही दर पर भुगतान नहीं किया जा रहा है ।जिसके विरोध में वनांचल मजदूर संघ व समस्त ठेका मजदूर एसईसीएल कोयला खदान मिलकर अनिश्चित हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
और मजदूर संघ के अध्यक्ष नवल राठिया ने बताया कि आर .के .एस.
कंपनी के एडमिन रवि तिवारी की दबंगई और तानाशाही जोरों पर स्थानीय व्यक्तियों को कार्यरत करने के लिए नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को ही लेन देन कर प्राथमिकता दी जा रही है।
और अगर स्थानीय व्यक्ति जिद पर अड़ जाए तो उनसे प्रोसेस इतना अधिक मनमानी ढंग से मांगा जाता है ,कि उन्हें बैरंग वापस जाना पड़ता है। और कुछ मजदूरों ने यह भी बताया कि उनसे 8 घंटे की बजाय 12 घंटा काम कराया जाता है, और जब इनके द्वारा बात करने की कोशिश किया जाता है तो उन्हें नौकरी से बाहर जाने की धमकी दी जाती है। और कंपनी के द्वारा गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जाता है।
एक मजदूर ने भोजन का फोटो मीडिया को दिखाया जिसमें कीड़ा था। ऐसे भोजन को खाने के लिए मजदूरों को बेबस किया जाता है खाए तो भी या ना खाए तो भी इनकी सैलरी से पैसा काट दिया जाता है। यहां और भी कई प्रकार की मनमानियां चरम सीमा पर है, जिससे मजदूर अत्यंत दुखी हैं। मजदूर पुरुषोत्तम डनसेना ने बताया शाहिद खान टेक्निकल इंचार्ज द्वारा जाति भेदभाव किया जाता है। कार्यकारिणी अध्यक्ष अमृत चंद्रा ने बताया हम गरीबों की सुनने वाला यहां कोई नहीं परिवार की पेट की आग बुझाने के लिए महीनों से इस कंपनी के कार्यरत धीरज सिंह (जीएम) रवि तिवारी (एडमिन) शाहिद खान (मेकनिकल इंचार्ज )की तानाशाही बर्दाश्त करते आ रहे हैं। अब और नहीं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यहअनिश्चित हड़ताल जारी रहेगा। आर.के.एस. कंपनी के रवि तिवारी ने कहा कि सारी मांगे बेबुनियादी है।
खबरे छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज दूसरा दिन, 8 राज्यों के रामायण दल देंगे प्रस्तुति

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का पहला दिन सीएम भूपेश बघेल ने शुभारंभ कर किया। जिसके बाद आज समारोह का दूसरा दिन है। आज 8 राज्यों के रामायण दल प्रस्तुति देंगे। झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओड़िसा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छग के दल इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि रामायण महोत्सव के पहले दिन सभी राज्यों के कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ का दल भी प्रतिभाग कर रहा है। राज्य के दल के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने किया पदभार ग्रहण

बेमेतरा जिले की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का पदभार गुरूवार 01 जून 2023 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देकर जिले का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया।
आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे जिला-सूरजपुर एवं अंबिकापुर (सरगुजा) में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रही हैं। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्रीमती कौशल्या साहू एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री बृज किशोर यादव सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल