Connect with us

बॉलीवुड

नहीं रहे मलयालम के दिग्गज फिल्म निर्माता केजी जॉर्ज, 77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Published

on

SHARE THIS

हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मलयालम फिल्म निर्माता केजी जॉर्ज का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार आज रविवार को केरल के कक्कनाड स्थित अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि केजी का स्ट्रोक का इलाज चल रहा था, ऐसे में बीते दिन उनकी तबीयत ज्यादी खराब हो गई और वो दुनिया को अलविदा कह गए।  केजी जॉर्ज से उनके परिवार में मातम छा गया है, वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।

केजी जॉर्ज की फिल्में

बता दें कि केजी जॉर्ज का जन्म साल 1946 में पथानामथिट्टा में हुआ था और उन्होंने पुणे में भारतीय फिल्म संस्थान से डिप्लोमा पूरा किया था। केजी जॉर्ज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक फिल्म स्वप्नदानम (1975) के साथ की और 1970 के दशक की शुरुआत में वो बतौर निर्माता सक्रिय हुए। केजी ने अपने लगभग तीन दशक लंबे करियर में स्वप्नदानम, ओलकाटल, कोलांगल, मेला, इराकल, यवनिका, लेखायुदे मरनम ओरु फ्लैशबैक, एडमिन्टे वारियेलु, कथक्कू पिनिल, मैटोरल, पंचवडी पालम, ई कन्नी कूडी जैसी कई फिल्में बनाई है।उन्होंने अपनी फिल्मों यवनिका, स्वप्नदानम, एडमिन्टे वारियेलु और इराकल के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीते। वहीं मलयालम सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए 2016 में उन्हें जेसी डैनियल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

SHARE THIS

बॉलीवुड

शाहरुख खान ने फैंस को दी खुशखबरी, इस दिन होगा हिंदी सिनेमा का जश्न, IIFA Awards 2024 पर दी खास अपडेट

Published

on

SHARE THIS

अभिनेता शाहरुख खान और विक्की कौशल ने सितंबर में अबू धाबी में आयोजित IIFA अवार्ड्स 2024 की मेजबानी की थी। इस शो में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं, जिसमें रेखा, अनन्या पांडे, विक्की, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स ने जबरदस्त और परफॉर्मेंस दी। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स को 23 साल हो चुके हैं। आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस बार ये इवेंट अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित किया गया था। हाल में शाहरुख खान ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि हिंदी सिनेमा का जश्न जो लोग नहीं देख पाए वो अब इसे टीवी पर घर बैंठे देख सकते हैं।

IIFA 2024 कब और कहां देखें

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि IIFA अवार्ड्स 2024 का प्रसारण 10 नवंबर को शाम 7:30 बजे जी टीवी पर किया जाएगा। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘आइए NEXA IIFA अवार्ड्स के साथ भारतीय सिनेमा का जश्न मनाएं! इस जादुई शाम की मेजबानी करके बहुत मजा आया और आप 10 नवंबर को शाम 7:30 बजे सिर्फ ZEE TV पर देख सकते हैं!’ IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी इसे पोस्ट किया गया है।

शाहरुख खान ने जीता पुरस्कार

सितंबर में, जब शाहरुख ने विक्की के साथ मिलकर शो होस्ट किया था तो इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर उनकी मस्ती के कई क्लिप सामने आए थे। उन्होंने अपने साथियों के साथ ‘ऊ अंटावा’ और ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करने से लेकर शो में मौजूद सभी को हंसाने वाले चुटकुले सुनाने तक सब कुछ किया। उन्होंने ‘जवान’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता।

IIFA 2024 के बारे में

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का नया संस्करण 27 से 29 सितंबर तक अरब शहर में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत IIFA उत्सवम से हुई जो दक्षिणी फिल्म इंडस्ट्री, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है। हर साल की तरह इस बार भी आईफा अवॉर्ड्स 2024 में जबरदस्त धमाका देखने को मिला है।

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Published

on

SHARE THIS

चेन्नई : अनुभवी तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 9 नवंबर की रात को गणेश ने अंतिम सांस ली। गणेश के परिवार ने एक भावुक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है। गणेश के परिवार ने एएनआई को बताया कि हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है। एक्टर का अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा दिल्ली गणेश का अभिनय करियर चार दशकों तक चला और 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।

जिससे तमिल सिनेमा में एक प्रतिष्ठित चरित्र अभिनेत के रूप में अपनी जगह पक्की हो गई। वह विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में सहजता से ढलने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे,चाहे वह हास्य अभिनेता हो, खलनायक हो, या हार्दिक सहायक किरदार हो। इन वर्षों में, उन्होंने तमिल सिनेमा के कुछ महानतम सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया, जिनमें रजनीकांत, कमल हासन और अन्य शामिल हैं। गणेश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1976 में प्रसिद्ध के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पट्टिना प्रवेशम’ से की, जिन्होंने उन्हें स्टेज नाम ‘डेल्ही गणेश’ भी दिया।

इन फिल्मों के किरदारों ने दिलाई पहचान

1981 में गणेश ने ‘एंगम्मा महारानी’ में नायक की भूमिका निभाई, लेकिन सहायक अभिनेता के रूप में उनके व्यापक काम ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया। उनकी सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में ‘सिंधु भैरवी’ (1985), ‘नायकन’ (1987), ‘माइकल मदाना काम राजन’ (1990), ‘आहा..!’ जैसी फिल्मों में अभिनय शामिल है।तमिल सिनेमा में दिल्ली गणेश के योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्होंने ‘पासी’ (1979) में अपने प्रदर्शन के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार जीता। इसके अलावा कला में उनकी उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए उन्हें 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा प्रतिष्ठित कलाईमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपने करियर के बाद के चरणों में गणेश ने टेलीविजन और लघु फिल्मों में भी कदम रखा और अपनी विशिष्ट शैली से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा।

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

जैस्मीन भसीन-एली गोनी की शादी हुई पक्की, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा कब बजेगी शहनाई

Published

on

SHARE THIS

जैस्मीन भसीन और एली गोनी जो टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। दोनों ‘बिग बॉस 14’ में मिले और फिर नेशनल टेलीविजन पर एक साथ अपने प्यार का इजहार कर सभी को हैरान कर दिया। तब से यह कपल एक-दूसरे के साथ बहुती ही खास बॉन्ड शेयर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी रोमांटिक फोटोज-वीडियो शेयर करते रहते हैं। जैस्मीन और एली के परिवार वाले ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। वे सभी जल्द ही इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। शोबिज के स्टार कपल जैस्मीन भसीन और एली गोनी की शादी को लेकर खास अपडेट सामने आ चुकी है।

जैस्मीन भसीन-एली गोनी की शादी की तारीख

कृष्णा मुखर्जी के हालिया व्लॉग में दिवाली बैश में जैस्मीन भसीन और एली गोनी अपने परिवार के साथ नजर आए। जहां एली से पूछा गया कि क्या वह अगले साल जैस्मीन से शादी करेंगे। ‘ये है मोहब्बतें’ स्टार कृष्णा ने कंफर्म करते हुए एक्ट्रेस से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हां, अगले साल होगी।’ इसके अलावा, जब जैस्मीन की मां जो वहां उनके साथ बैठी थीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये कपल अगले साल शादी करने वाले हैं तो जैस्मीन की मां ने कहा, ‘बिलकुल। मैं तो कहती हूं आज ही कर लो शादी। मेरी छुट्टी भी है।’ जैसे ही जैस्मीन और मौजूद अन्य लोग हंसी के ठहाके लगाने लगे, एली ने तुरंत जवाब दिया और कहा, ‘अच्छा आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी कर लूं।’

जैस्मीन-एली की शादी हुई पक्की

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि जैस्मिन और अली दोनों ही अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करते हैं। जब भी किसी ने इस विषय पर कपल से बात की, तो उन्होंने हमेशा कहा कि वे शादी के बारे में सोच रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट पर एली ने जैस्मीन भसीन की खूब तारीफ की थी और कहा था कि वह एक ऐसी लड़की है जो हमेशा परिवार को साथ लेकर चलती है। जैस्मीन भसीन की मां ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी बेटी एली गोनी से 2025 में शादी करने वाली है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending