खेल
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे विराट कोहली…
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहले शुरू होने वाले इस मैच से पहले एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर कई दावे किए हैं. उनके मुताबिक इस समय भारतीय टीम के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं, जिसके वजह से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 दिनों में जीत दर्ज कर सकती है. फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत करते हुए जुलियन ने टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली को लेकर जताई. उन्होंने दावा किया कि वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं.
कोहली को लेकर क्यों किया ये दावा?
विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक उनके फॉर्म और खेल को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच 1933 से 1999 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे खेल चुके ब्रेंडन जुलियन ने भी कोहली पर चौंकाने वाला दावा किया. जुलियन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के आउट होने के तरीके को भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बताया. जुलियन के मुताबिक कोहली इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं और रोहित और गंभीर के साथ उनकी नहीं बन रही है. वह अपने खेलने के तरीके को टीम के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं.
4 दिन में हराने का दावा
जुलियन ने कोहली के अलावा पर्थ टेस्ट को लेकर भी हैरान करने वाला दावा किया. उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पर्थ में सिर्फ 4 दिनों में पटखनी दे देगी. इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए. जुलियन की माने तो टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं पहले टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह पहली बार कप्तान कर रहे हैं. इसलिए उन पर एक ओपनिंग बॉलर और कप्तान के तौर पर ज्यादा दबाव होगा. अचानक इतने महत्वपूर्ण सीरीज में कप्तानी उन पर बोझ बन सकती है. इन सभी चीजों को देखते हुए उन्होंने पहला मैच जीतने के लिए पैट कमिंस की टीम को फेवरट बताया.
खेल
शिखर धवन का फिर दिखेगा जलवा, अब इस पड़ोसी देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह अब भी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की T20 लीग में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 में शिरकत की थी जिसका फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के बाद शिखर धवन एक बार फिर T20 लीग में खेलने को उत्सुक हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह इस बार ऐसी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसका आयोजन भारत के पड़ोसी देश में होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हम लंका प्रीमियर लीग या बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात कर रहे हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपका अनुमान सही नहीं है।
दरअसल, शिखर धवन श्रीलंका या बांग्लादेश नहीं बल्कि नेपाल की लीग में खेलते नजर आएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है। 38 साल के धवन कर्नाली के चौथे विदेशी खिलाड़ी होंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को भी फ्रैंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।
कर्नाली याक्स ने जारी किया VIDEO
कर्नाली याक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया, जिसमें शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़ने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। धवन ने कहा कि वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने के लिए आ रहे हैं। वह कर्नाली याक्स के लिए खेलेंगे और नेपाल के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हैं। नेपाल प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में शिखर धवन के अलावा जिम्मी नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग भी खेलते नजर आएंगे।
इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच अप्रैल में खेला था। वह IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए T20I मैच खेला था। इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
खेल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित का बड़ा फैसला…
13 नवम्बर 2024:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम कमर कस चुकी है. सीरीज का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है. बता दें, भारतीय कप्तान फिलहाल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. वह सीरीज के शुरुआती मैच का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं, ये भी अभी तक साफ नहीं हो सकता है. इसी बीच रोहित शर्मा ने इस अहम दौरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित का बड़ा फैसला
निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, दरअसल, रोहित एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. इसी वजह से वह अपने परिवार को वक्त देना चाहते हैं, और उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली है. लेकिन रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए मुंबई में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है. रोहित भारत में अपने समय का उपयोग करना चाहते हैं ताकि वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार रहें. जहां तक ऑस्ट्रेलिया दौरे का सवाल है, तो वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ही इस पर फैसला लेंगे.
विराट कोहली ने भी शुरू की अपनी तैयारी
रोहित शर्मा भले ही मुंबई में तैयारी कर रहे हों, लेकिन विराट कोहली टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए बुधवार को पर्थ में नेट्स पर अभ्यास शुरू किया. उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की. वह इस दौरान काफी कंट्रोल में नजर आए. बता दें, विराट कोहली के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है. पिछले कुछ समय से वह काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले 5 सालों में टेस्ट में सिर्फ 2 शतक ही जड़े हैं. ऐसे में वह इस सीरीज के लिए पर्थ पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. वह 10 नवंबर को ही अपनी पत्नी अनुष्का और दो बच्चों के साथ वहां पहुंच गए थे.वहीं, भारतीय खिलाड़ी 10 नवंबर और 11 नवंबर को दो बैचों में मुंबई से पर्थ पहुंचे. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी 10 नवंबर को सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ रवाना हुए थे, बाकी खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को पर्थ के लिए उड़ान भरी. इसके बाद वाका में भारतीय टीम ने 12 नवंबर को अभ्यास शुरू किया. हालांकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस सेशन का हिस्सा नहीं बने थे.
खेल
एमएस धोनी को हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, इस मामले में पेश होने का आदेश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने धोनी को उनके पूर्व साझेदारों मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा दायर एक मामले में नोटिस भेजा है। कोर्ट ने इस केस में धोनी को कोर्ट में आकर अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा केस और इससे एमएस धोनी किस तरह से जुड़े हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड’ के निदेशक हैं। दोनों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके नाम पर एक क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए समझौत किया था। हालांकि, कुछ समय बाद एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। धोनी ने पांच जनवरी की तारीख को झारखंड की राजधानी रांची में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।
15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी- धोनी
आपराधिक शिकायत में महेंद्र सिंह धोनी ने आरोप लगाया है किउनके साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। धोनी ने दावा किया है कि साल 2021 में उन्होंने एकेडमी के लिए समझौते का अधिकार रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके बाद भी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास द्वारा उनके नाम का उपयोग जारी रखा गया। इसके बाद रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा दिवाकर और दास के खिलाफ संज्ञान लिया गया। हालांकि, दोनों ने इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब हाई कोर्ट ने धोनी को इस मामले में कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
IPL 2025 में खेलेंगे एमएस धोनी
आईपीएल 2025 में भी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एमएस धोनी ने हाल ही में खेल जारी रखने का संकेत दिया है। धोनी ने कहा था कि वह खिलाड़ी के तौर पर अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल रहे हैं उसका लुत्फ उठाना चाहते हैं।
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश