Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हसन खान की किताब “मेरा समय” लोकार्पित किया

Published

on

SHARE THIS

यह किताब नई पीढ़ी में आकाशवाणी के प्रति प्रेम जगाएगी – डॉ महंत

रायपुर, 22 जून 2023 :  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आवास स्थित सभागार समारोह में आकाशवाणी के सेवानिवृत्त केंद्र निदेशक श्री हसन खान की किताब “मेरा समय” का लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विमोचन के उपरांत उद्बोधन में कहा कि हसन खान छत्तीसगढ़ में ही नहीं, वरन देश में आकाशवाणी के क्षेत्र में जाना – पहचाना नाम है। अपने अनुभव को उन्होंने एकत्र किया, यह बड़ी बात है। इस किताब से नई पीढ़ी को भी आकाशवाणी के संबंध में बहुत कुछ जानकारी मिलेगी। उन्हें खुशी है कि उनकी किताब साकार रूप ले पाई।

कार्यक्रम में कोरबा सांसद – श्रीमती ज्योत्सना महंत, आरडीए अध्यक्ष – श्री सुभाष धुप्पड़ , व्यंग्यकार – श्री गिरीश पंकज एवं विधानसभा सचिव – श्री दिनेश शर्मा विशेष अतिथि थे। अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ. सुशील त्रिवेदी। अपने संबोधन में इन सभी ने राजेश गनोदवाले के संपादन में आई इस किताब और लेखक के व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को रेखांकित किया। “मेरा समय” के लेखक श्री खान ने किताब रचने की प्रक्रिया से अवगत कराते बताया कि डॉ. महंत एवं श्री धुप्पड़ ने उन्हें लिखने के लिए सर्वाधिक प्रेरित किया। मौक़े पर लेखक की धर्मपत्नी श्रीमती मेहजबीन खान भी उपस्थित थीं जिनका विशेष उल्लेख विस अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में किया।

अतिथियों के कथन का सार यह था कि आकाशवाणी जैसे माध्यम पर आज पढ़ने को कम मिलता है। ऐसे समय आकाशवाणी की सेवा से निकल कर आए हुए किसी व्यक्ति की किताब का आना अत्यंत महत्वपूर्ण बात है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि आधुनिक भारत को बनाने में आकाशवाणी का बड़ा योगदान रहा। किसी दौर में आकाशवाणी का अपना एक स्वरूप था। तमाम बड़े कलाकार और बड़े लेखक आकाशवाणी से जुड़ा करते थे। कोरबा सांसद श्रीमती महंत में अपने आकाशवाणी के दौर को और उन दिनों के सुखद पलों का स्मरण किया। इस विमोचन में जबलपुर से श्री गर्जन सिंग वरकड़े और मशहूर हास्य कलाकार श्री के. के. नायकर भी शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया – रवि तिवारी, समीर दीवान, इकबाल अहमद रिजवी, आरडी शर्मा , कुंज बिहारी शर्मा , कौशल तिवारी सहित कला-साहित्य और संस्कृति से जुड़े अनेक गणमान्य जन मौक़े पर उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत जी के प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया।।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending