खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करें-कलेक्टर
अजीत सिह राजपूत बेमेतरा 20 जून 2023 : कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के पूर्ण अपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अपूर्ण कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही संबंधित विभाग में भेजने को कहा और घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के शासकीय पट्टे पर आधारित कृषि भूमि के भूस्वामी अधिकार नियम के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, कलेक्टर या आबंटन अधिकारी द्वारा आबंटित कृषि भूमि का अधिकार प्रदान करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बंदोबस्त त्रुटि सम्बन्धी सुधार हेतु सर्वेक्षण बारिश के पूर्व कराने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधीश ने 21 जून को होने वाले योग दिवस के संबंध में जानकारी ली और कल बुधवार को सुबह 7 से 8 बजे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को योग दिवस पर उपस्थित होने के निर्देश दिए एवं जनप्रतिनिधि को निमंत्रण देने को कहा।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी को लंबित भू-अर्जन मुआवजा राशि वितरण और चिटफंड कंपनी की राशि लौटाने के संबंध में त्वरित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून को देखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, कण्ट्रोल रुम में नियुक्त नोडल अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय में उपस्थित रहें ताकि आपात स्थिति में आवश्यक सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने आगामी निर्वाचन संबंधित तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर उसका भौतिक सत्यापन कर ले। साथ ही मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर उसकी संख्या बढ़ाने या घटाने के संबंध में प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने सभी प्राध्यापक से महाविद्यालय में स्विप कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए तथा 01 अक्टूबर 23 की स्थिति में जो 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है उनका वोटर आईडी बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधीश ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में विद्यार्थियों के छात्रवृति के लिए जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में जारी भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। आगामी शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में प्रवेश के संबंध में आवश्यक तैयारी और स्कूल की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था पूर्ण करने एवं जर्जर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करने को कहा। उन्होंने जर्जर भवन में कक्षा संचालित नहीं करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन, सहित अन्य भवनों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्र हितग्राहियों को अधिकाधिक लाभ देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों को जन सहभागिता से दिए जा रहे सुपोषण किट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत जिले में गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण और उसके विक्रय की समीक्षा की। गोबर खरीदी व वर्मी खाद निर्माण को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा। गौठान में गोबर खरीदी के साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के मान से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करें ताकि गौठानों में गोबर खरीदी से पशुपालकों व किसानों की आय में वृद्धि हो। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकंडे, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
मोबाइल टॉवर में आगजनी की घटना से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित,विनाशकारी गतिविधियों का किया खण्डन

कांकेर : विगत दिनों में प्रतिबंधात्मक एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन द्वारा जिले के ग्राम छोटेबेठिया एवं कोयालीबेड़ा क्षेत्र में जनसुविधा के लिए लगाये गये मोबाईल टॉवर को क्षति पहुंचाया गया था। उपरोक्त घटना से आह्त हुये अंदरूनी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय कांकेर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर माओवादियों द्वारा किये गये इस प्रकार के कायरना हरकत का खण्डन करते हुये मोबाईल सेवा को पुनः प्रारंभ करने हेतु अनुरोध किया गया है।
छात्र-छात्राओं द्वारा अपने ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मोबाईल टॉवर लगने के कारण से अंदरूनी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन कोचिंग क्लॉस, इंटरनेट की सुविधा मिलने के साथ-साथ विषय वस्तु के जानकार व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने में भी सुविधा प्राप्त हो रही थी लेकिन माओवादियों द्वारा मोबाईल टॉवर को नुकसान पहुंचाने से इन सभी सुविधाओं से इन्हें वंचित होना पड़ रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन छात्र-छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि मोबाईल टॉवर लगने के कारण एम्बुलेंस सुविधा जैसे अन्य आपातकालीन सेवा हेतु जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में संपर्क करने हेतु ग्रामीणों को सुविधा प्राप्त हो रही थी। माओवादियों के इस कायराना हरकत से क्षेत्र के ग्रामीणों को तमाम सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने हेतु छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
इलाके में दहशत का माहौल: नक्सलियों का तांडव, जनअदाल में मुखबीर के आरोप में उपसरपंच की पीटपीट कर हत्या

कांकेर : पीएलजीए सप्ताह के एक दिन पहले छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के गांवों में बिती रात नक्सलियों का तांडव देखने को मिला। पुलिस मुखबीर के आरोप में ग्राम कंदाड़ी के उपसरपंच की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया। ग्राम बुरका में लगे मोबाईल टॉवर को आग लगा दिया। ग्राम स्वरूपनगर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग को जगह जगह से खोद दिया जिससे आवाजाही पुरी तरह से बंद हो गई। नक्सली घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार परतापुर एरिया कमेटी भाकपा माओवादी द्वारा बिती रात क्षेत्र में भारी मात्रा में बैनर पोस्टर व पर्चा फेंका गया है। पर्चा में उन्होने ग्राम कंदाडी के उपसरपंच रामसु राम कतलामी उम्र 35 वर्ष निवासी खैरीपदर की हत्या करने की बात कही है। पर्चा में उन्होने लिखा है कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था, उस पर आरोप था कि उसने एक नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में मदद किया है। रामसु कतलामी ने जो गलती किया है उसके लिए उसे मौत की सजा दिया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नक्सलियों ने ग्राम कंदाड़ी से तीन किलीमीटर अंदर ग्राम खैरीपदर में जनअदालत लगाकर ग्रामीणों के सामने ही लात घुंसोें व डंडों से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया। हत्या के बाद ग्रामीण पर परिजनों ने गुरूवार को उसका शव गांव में दफना दिया और इस घटना की सूचना या जानकारी पुलिस प्रशासन को भी नहीं दिया। नक्सलियों ने गुरूवार की रात जब घटना के संबध में बैनर व पर्चा फेंका तब हत्या का यह मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि कंदाड़ी अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत है, नदी के उस पार गांव होने के कारण लोगों का उतना संपर्क नहीं है जिसके कारण यह जानकारी बाहर नहीं आई। पखांजूर एसडीओपी ने रवि कुजूर ने बताया कि ग्राम बुरका में मोबाईल टॉवर में आग लगाने की सूचना मिली है इसके आलावा उन्हे किसी हत्या की जानकारी नहीं है।
टॉवर में आगजनी से मोबाईल सेवा ठप : गुरूवार की रात बड़ी संख्या में नक्सली ग्राम पीवी 62 स्वरूप् नगर पहुंचे और यहां पर जमकर उत्पाद मचाते हुए ग्राम बुरका में लगे टॉवर को आग लगा दिया। आगजनी की घटना से टॉवर में लगा हुआ जनरेटर पुरी तरह से जलकर राख हो गया। कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने ग्राम पीवी 94 में लगे मोबाईल टॉवर में भी आग लगा दिया था, जिसके बाद इसी गांव के टॉवर से काम चल रहा था अब नक्सलियों ने यहां पर आग लगा दिया जिसके बाद से इलाके के आठ गांवों में मोबाईल सेवा ठप हो गई है।
मार्ग अवरूद्ध करने जगह जगह से खोदा सड़क : नक्सलियों का उत्पात आगजनी की घटना के बाद भी नहीं रूका उन लोगों ने आवागमन को बाधित करने के लिए माझपल्ली से स्वरूपनगर जाने वाली मुख्य सड़क को जगह जगह से खोद दिया जिससे कि आवागमन पुरी तरह से बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ट्रैक्टर की मदद से तीन जगह पर करीब तीन फीट लंबा चौड़ा गढ्ढा खोद दिया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नक्सली 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह का मनाने का ऐलान किया है इससे उन लोगों ने जमकर तांडव मचाया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में एक युवक की मौत

कोंडागांव : सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुगम करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के कलेक्टर कार्यालय चौक में ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बड़ी लाइन में तब्दील होने जा रही रेल्वे ट्रेक का काम हो रहा गुणवत्ताहीन
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़24 hours ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भांसी के डामर प्लांट में नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कॉलेज की छात्रा का क्रिकेट में चयन