देश-विदेश
महाराष्ट्र चुनाव में कूदे पति तो एक्टिंग से बनाई दूरी, अब हार के बाद बौखलाईं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने 15 साल के करियर में 33 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। स्वरा भास्कर आखिरी बार ‘मिसेज फलानी’ में नजर आईं थीं। अपने करियर में ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली स्वरा भास्कर बीते कुछ महीनों से एक्टिंग की दुनिया से दूर चल रही है। हालांकि स्वरा भास्कर बीते दिनों अपने पति फहद अहमद के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आईं थीं। पति के चुनाव में कूदते ही स्वरा ने अपनी एक्टिंग से दूरी बनाई और प्रचार करने लगीं। अब पति की हार के बाद स्वरा भास्कर की बौखलाहट भी देखने को मिली। स्वरा भासकर ने पति की हार का पहले तो ठीकरा ईवीएम मशीन पर डाला और उसके बाद अपनी हार स्वीकार करते हुए शांत हो गईं। स्वरा भास्कर ने अपने करियर में बड़ी चुनिंदा फिल्मों में काम किया है। लेकिन बीते कुछ समय से स्वरा भास्कर ग्लैमर की दुनिया में कम ही नजर आती हैं। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर बीते 6 साल से 1 हिट को तरस रही हैं।
2018 में हिट रही थी आखिरी फिल्म
स्वरा भास्कर की 2018 में आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। उसके बाद से स्वरा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद नहीं मिला है। स्वरा ने अपने करियर में केवल 5 ही हिट फिल्में दी हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो स्वरा भास्कर ने अपने करियर में जितनी भी हिट फिल्में दी हैं, उनमें स्वरा ने साइड रोल किया है। स्वरा बतौर हीरोइन एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दे सकी हैं। स्वरा भास्कर ने साल 2010 में आई फिल्म ‘मधोलाल कीप वॉकिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘गुजारिश’ जैसी बड़ी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला।
कंगना की दोस्त के तौर पर मिली पहचान?
हालांकि गुजारिश में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे, इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म में स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत की दोस्त का किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और स्वरा को भी बॉलीवुड में पहचान मिल गई। इसके बाद स्वरा लगातार फिल्में करती रहीं। रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और प्रेम रतन धन पायो जैसी हिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला। लेकिन बीते 6 साल से स्वरा भास्कर को 1 हिट का इंतजार है। अब देखना होगा कि स्वरा भास्कर पर्दे पर कब नजर आती हैं।
देश-विदेश
महाराष्ट्र चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान लगी आग, विधायक समेत कई महिलाएं घायल
कोल्हापुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस बीच कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान आग लग गई है, जिसमें विधायक समेत कुछ महिलाएं भी घायल हो गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
कोल्हापुर जिले के चंदगड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव में जीते विधायक शिवाजी पाटिल का कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया जा रहा था। चंदगढ़ तहसील के महागांव में, शिवाजी पाटिल की कुछ महिलाओं द्वारा जब आरती उतारी जा रही थी, तभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर जेसीबी मशीन से बड़ी मात्रा में गुलाल गिराया गया।
जब महिलाएं आरती कर रही थीं, तभी गुलाल के गिरने से आग की लपटें जोर से उठने लगीं। गुलाल में मिलाए गए केमिकल की वजह से यह आग लगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हुए हैं।
खबर मिली है कि चंदगड विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल को इस आग की वजह से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता था, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। जेसीबी से गुलाल को कार्यकर्ताओं के ऊपर गिराया जा रहा था और अचानक आग लग जाती है। आग के बड़े उबाल के बीच मौके पर भगदड़ मच जाती है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं।
कौन हैं शिवाजी पाटिल?
शिवाजी पाटिल बीजेपी के बागी उम्मीदवार थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव लड़ा था और वे भारी वोटों से चुनाव जीते हैं। उन्होंने मौजूदा विधायक राजेश पाटिल को हराया है, जो इस चुनाव में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे।
देश-विदेश
राज्य में मिली हार पर कांग्रेस का छलका दर्द, कहा- हम समझ नहीं पा रहे हुआ क्या, करेंगे आत्ममंथन
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। वहीं, एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीटें, कांग्रेस ने 16 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीटें जीतीं हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की, जो उनके भाई राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के अंतर से अधिक है।
देश-विदेश
झारखंड में कितने बने मुसलमान विधायक, इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन की भाभी को दी करारी शिकस्त
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 81 विधानसभा सीटों वाले राज्य में ऑल इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी गठबंधन 23 सीटें जीतने में कामयाब रहा है. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सिर्फ 41 सीट चाहिए. इससे 11 सीट ज्यादा इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है. यानी अब साफ हो गया है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुआई में इंडिया गठबंधन की दूसरी बार सरकार बनने जा रही है.
वहीं, इस इलेक्शन में चार मुसलमानों ने भी जीत दर्ज की है, तो मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. इस लिए लोग जानने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं कि झारखंड में कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं.
झारखंड की सबसे हॉट सीट पाकुड़ विधानसभा सीट से झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की बीवी निशात आलम (Nishat Alam) चुनावी मैदान में थी. उनका मुकाबला बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू (AJSU) ने अजहर इस्लाम था. कांग्रेस कैंडिडेट Nishat Alam ने AJSU के कैंडिडेट को 86029 मतों से हरा दिया है. कांग्रेस नेता को 1 लाख 55 हजार 827 वोट मिले हैं. जबकि आजसू (AJSU) कैंडिडेट को 69 हजार 798 हजार वोट मिले हैं.
राज्य के जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता व मंत्री इरफान अंसारी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने झामुमो चीफ शिबू सोरेन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता मुर्मू को 43 हजार 676 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. इरफान अंसारी को कुल 1 लाख 33 हजार 266 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट सीता सोरेन को 89590 मत मिले हैं.
झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट से जेएमएम कैंडिडेट मोहम्मद ताजुद्दीन ने जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला बीजेपी के अनंत कुमार ओझा से था. जेएमएम उम्मीदवार ताजुद्दीन ने 43 हजार 432 वोटों से बीजेपी के मौजूदा विधायक अनंत कुमार ओझा हरा दिया है. जेएमएम कैंडिडेट मोहम्मद ताजुद्दीन को कुल 1 लाख 40 हजार 176 और बीजेपी कैंडिडेट को 96 हजार 744 वोट मिले हैं.
राज्य के Madhupur विधानसभा सीट से Jharkhand Mukti Morcha के कैंडिडेट हफीजुल हसन (HAFIZUL HASSAN) ने बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह को 20 हजार 27 वोट से करारी शिकस्त दी है. हफीजुल हसन को 1 लाख 43 हजार 953 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी कैंडिडेट को 1 लाख 23 हजार 926 वोट मिले हैं.
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी