Connect with us

खेल

T20 वर्ल्ड कप के लिए इन 11 टीमों का अभी तक क्यों नहीं हुआ ऐलान, जानें ICC का ये नियम

Published

on

SHARE THIS

T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल जून के महीने में किया जाना है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत कुल 9 देशों में अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को किया गया था। वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी को अपनी टीम बताने की आखिरी तारीख 1 मई थी। आपको बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 देश हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में अभी तक 11 देशों का वर्ल्ड कप स्क्वाड सामने नहीं आए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर 1 मई तक वर्ल्ड कप टीम का नाम बताना था तो इन 11 देशों ने अभी तक अपनी टीम क्यों नहीं जारी की है। तो आइए आईसीसी के इस नियम के बारे में आपको बताते हैं।

इन देशों ने किया टीम का ऐलान

एक जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। उन्होंने 29 अप्रैल को अपनी टीम बताई थी। इसके अगले दिन भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। वहीं 01 मई यानी कि आईसीसी को अपनी टीम जमा करने के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, ओमान और कनाडा ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया।

अभी भी बाकी हैं ये देश

वर्ल्ड कप के लिए अभी तक जिन 11 देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। उन देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, यूएई और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। हालांकि वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान 3 मई भारतीय समयनुसार शाम 7.30 में कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी 10 देश बचे हुए हैं। ऐसे में क्या ये देश आईसीसी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं? यह सबसे बड़ा सवाल है।

आपको बता दें कि इन देशों को 01 मई तक आईसीसी को अपनी टीम बतानी थी। जोकि इन्होंने कर दिया है। वहीं 25 मई तक सभी देश अपनी टीमें बदल भी सकते हैं। इसके बाद कोई भी बदलाव आईसीसी की तकनीकी समिति के मंजूरी के बाद हो सकेगी। अभी कई टीमों के खिलाफ चोटिल हैं। ऐसे में टीमों ने अभी अपने स्क्वाड का ऐलान दुनिया के सामने नई किया है। उनके ऊपर आईसीसी की ओर से ऐसा कोई दबाव भी नहीं है कि वे अपने स्क्वाड का ऐलान पब्लिकली करें। नियम के अनुसान देशों को टीम सिर्फ आईसीसी को देनी होती है। ऐसे में वह जब चाहे अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं।

SHARE THIS

खेल

IND v AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दिया सबसे बड़ी हार का दर्द

Published

on

SHARE THIS

IND vs AUS: पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया।

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1977 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 222 रनों से जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सबसे बड़ी हार का दर्द दिया है। यही नहीं, WACA यानी पर्थ में भारत ने सबसे बड़ी टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां सबसे बड़ी जीत साल 2008 में 72 रनों से दर्ज की थी। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का हार का स्वाद चखाने वाली भारत पहली टीम बन गई है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 2018 से टेस्ट मैच खेल रही है और लगातार 4 जीत के बाद उसे यहां हार मिली है।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का प्रदर्शन

  • 2018 – जीता
  • 2019 – जीता
  • 2022 – जीता
  • 2023 – जीता
  • 2024 – हारा बनाम भारत

टीम इंडिया अब टेस्ट की पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने किया था। अब इस खास क्लब में टीम इंडिया की भी एंट्री हो गई है।

टेस्ट की पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली टीमें

  • इंग्लैंड (1887, 1888 और 1894)
  • न्यूजीलैंड (2011 में होबार्ट में 7 रन से)
  • भारत (2024 में पर्थ में 295 रन से)

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत बन गए IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर

Published

on

SHARE THIS

सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रूपये खर्च किए है। वहीं, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। बता दें कि अय्यर की कप्तानी में KKR ने इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL नीलामी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे से खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Published

on

SHARE THIS

 आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध हैं। आईपीएल के ऑक्शन में बदलाव किया गया है, जिसको जानना जरूरी है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेट, समय व कहां आप इस ऑक्शन को देख सकते हैं।

शेड्यूल में बदलाव का कारण – 

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में होना था, लेकिन आखिरी समय में इसमें बदलाव किया गया है। अब यह 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा। इस बदलाव का कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहा टेस्ट मैच है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच का पहला दिन ज्यादा लंबा खिच गया था। ऐसे में नीलामी के समय में बदलाव करना पड़ा।

यहां देखें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण –

फैंस आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का प्रसारण देखना चाहते हैं। ऐसे में टीवी पर आप यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप इसको जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसमें कुल 577 खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध रहेंगे। इनमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। 24 और 25 नवंबर को हर दिन दोपहर 3 बजकर 30 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक ऑक्शन चलेगा।

आईपीएल 2025 सीजन की तारीख – 

आईपीएल 2025 के सीजन की तारीख को तय कर दिया गया है। 14 मार्च को इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसका समापन 25 मई 2025 को होगा। इसके बाद आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखों की भी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। 2026 में आईपीएल की 15 मार्च से शुरूआत होगी, जिसका समापन 31 मई को हो जाएगा। 2027 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending