खबरे छत्तीसगढ़
वर्षों पुराने स्कूलों का होगा सौंदर्यीकरण–गिरधर जायसवाल

सक्ती : मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत पूरे जिले के वर्षों पुराने जर्जर स्कूलों का मरम्मत को कॉग्रेस की भुपेश बघेल सरकार ने प्राथमिकता में रखा छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से जिलों के स्कूलों को सँवारने का काम करने के लिए 496 शाला भवनों के लिये 6879 -53 अड़सठ करोड़ उन्यासी लाख तिरपन हजार रुपये स्वीकृति प्रदान किया गया है स्कूलों में छत फ़र्श एवँ शौचालय का भी मरम्मत किया जावेगा उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त के स्कूल शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि विकास खण्ड सकती के 71 स्कूलों को शामिल किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों को भी शामिल किया गया है श्री जायसवाल ने बताया कि डॉ महन्त ने पूर्व में 20 करोड़ स्वीकृति दिखाई थी जिला कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया गया मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत वर्तमान में 71 स्कूलों में नवीनीकरण किया जाना है जिसमें कसेर पार स्कूल जरवे अचानकपुर नदौर खुर्द टेमर स्टेशन पारा नगरदा धनपुर जर्वे पलारी खुर्द पोरथा जेठा लवसरा मसानिया कला जुड़गा बरपाली कला सकरेली गौरमुडा जगदल्ली लोकसभा खैरा नदौर खुर्द रगजा सहित नगर पालिका सकती के अंतर्गत 4 स्कूलों को शामिल किया गया है उक्त कार्य के लिए लोकनिर्माण विभाग एव छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के द्वारा कराया जाना है इसके लिए शीघ्र निविदा जारी किया जाना जिला कलेक्टर के मार्ग दर्शन में कार्य किया जाना है श्री जायसवाल ने सभी स्कूलों के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गण पंचायत प्रतिनिधि गणों से अनुरोध किया है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पुर्ण हो इस ओर ध्यान रखें और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों को कोई परेशानी न हो श्री जायसवाल ने बताया कि समय समय पर ग्रामीणों जनभागीदारी समिति पंचायत प्रतिनिधियों एवँ शिक्षक गण द्वारा मरम्मत कार्य करने के लिए अवगत करवाया था
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत, रमन सिंह बोले- पता नहीं था कि इतना बड़ा अंडरकरंट है

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई है। ऐसे में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था। इतना बड़ा अंडरकरंट है, ये पता नहीं था।
रमन सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। भूपेश बघेल 2 राउंड में पीछे चल रहे हैं। जनता ने उनके सारे मंसूबों को नकारा है। उनकी पूरी सरकार को रिजेक्ट किया है।
जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया: रमन
रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पूरा आशीर्वाद और समर्थन दिया है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और गारंटी पर भरोसा जताया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो समय दिया और बीजेपी सरकार की जो साढ़े 9 साल की उपलब्धियां हैं, जनता ने उस पर भरोसा जताया है।
रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। ये प्रथम चरण के चुनाव में स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित तौर पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
क्या है छत्तीसगढ़ का गणित?
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, इसमें से 10 सीट एससी के लिए और 29 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। अगर मतदाता की बात करें तो प्रदेश में कुल 2,03,80,079 रजिस्टर्ड वोटर हैं। यानी 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी 54 सीटों पर आगे

खबरे छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Election Result 2023: दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे

रायपुर :दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे है. बीजेपी ने 46 तो वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर आगे है. धमतरी विधानसभा में तीसरे राउंड तक कांग्रेस से ओमकार साहू 5440 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से ओमकार साहू को 5840, भाजपा से रंजना साहू को 3217 वोट मिले हैं.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न