खबरे छत्तीसगढ़
योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

नवम् अंतराष्ट्रीय योग दिवस सामंजस्य एवं शांति के लिए योग एवं एक विश्व एक स्वास्थ्य के थीम पर आधारित है
योग दिवस का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्रामीण, नगरीय निकाय में किया जाएगा
नारायणपुर, 20 जून 2023 : संचालनालय आयुष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष छत्तीसगढ़ एवं जिला प्रशासन नारायणपुर के मार्गदर्शन में 21 जून 2023 को नवम् अंतराष्ट्रीय योग दिवस सामंजस्य एवं शांति के लिए योग एवं एक विश्व एक स्वास्थ्य के थीम पर आधारित है। योग दिवस का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्रामीण, नगरीय निकाय में किया जाएगा। इसमें योग संदेश के माध्यम से हर घर आंगन योग को प्रोत्साहन किया जाना है।
इस निर्देश के परिपालन में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिला स्तर पर योग कार्यक्रम सामूहिक स्तर पर आयोजन जिला मुख्यालय में स्थित माहका इंडोर स्टेडियम में 21 जून 2023 को प्रातः 7 से 8 बजे तक रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम को कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी नारायणपुर अंतर्गत समस्त संस्थाओं जैसे शासकीय आयुष पॉलीक्लनिक नारायणपुर, समस्त आयुर्वेद औषधालय, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, योगा वेलनेस सेंटर नारायणपुर एवं समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलतापूर्वक किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही इस बार अंतराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर ONE WORLD थीम रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है।
इस तारतम्य में संचालनालय आयुष रायपुर छ.ग. के आदेशानुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धौड़ाई में 05 दिवसीय योग शिविर का आयोजन 21.06.2023 से 25.06.2023 तक किया जावेगा। जिस हेतु निरंतर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
खबरे छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी 54 सीटों पर आगे

खबरे छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Election Result 2023: दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे

रायपुर :दूसरे राउंड में 5334 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे है. बीजेपी ने 46 तो वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर आगे है. धमतरी विधानसभा में तीसरे राउंड तक कांग्रेस से ओमकार साहू 5440 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस से ओमकार साहू को 5840, भाजपा से रंजना साहू को 3217 वोट मिले हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 42 सीट पर आगे

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी 42 सीट पर आगे है. यह आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी किये है. राजनांदगांव की सीट से दूसरे राउंड में भाजपा रमन सिंह 2500 वोटों से आगे चल रही है। पंडरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा 700 वोटों से आगे चल रही है. कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा 2887 वोटों से आगे चल रहे हैं. यानी यहां से मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे चल रहे हैं।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
26/11 हमले में दिवंगत नागरिकों एवं वीर शहीदों को सीएम भूपेश बघेल ने नमन किया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न