Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

बाइक चोरी और टावर से एंगल चोरी मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार, तमनार पुलिस की कार्यवाही

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ : तमनार पुलिस द्वारा 11 जून को लैलूंगा रोड पर ग्राम हिझंर पुलिया के पास चोरी हुई सोल्ड एचएफ मोटर सायकल मामले में मुखबिर सूचना पर आज 03 युवकों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी सोल्ड एचएफ डीलक्स कीमत करीब ₹40000 का बरामद किया गया है ।

बाइक चोरी की रिपोर्ट कल थाना तमनार में यादराम यादव निवासी ग्राम केकरा झरिया थाना लैलूंगा द्वारा दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता द्वारा 11 जून को तमनार से लैलूंगा जाते समय ग्राम हिझंर पुलिया के पास बाइक खड़ी कर दिशा मैदान के लिये गया था । उसी दरम्यान उसकी बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । मामले में तमनार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के सक्रिय सूचना तंत्र पर आज तमनार पुलिस द्वारा तीन संदेही नीलमणी यादव , संजय यादव और राम सिदार को हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी की जब्ती की गई है ।

आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ पर करीब 3 महीने पहले ग्राम गोढी में बिजली टावर से लोहे का एंगल चोरी करना बताये हैं । आरोपियों के मेमोरेंडम पर कुल 11 नग लोहे का एंगल और चोरी में प्रयुक्त लोहे का पाना की जब्ती गई है । लाईन टावर से लोहा चोरी के संबंध में दिनांक 11 मार्च 2023 को थाना तमनार में छ0रा0वि0पारे0कं0 मर्यादित रायगढ के लाईन परिचारक सुरेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज किया गया था । *तीनों आरोपी (1) नीलमणी यादव पिता रिझूराम यादव उम्र 19 साल ग्राम हिझंर थाना तमनार (2) संजय यादव पिता चैतराम यादव उम्र 25 साल निवासी बादपाली थाना चक्रधरनगर (3) राम सिदार पिता हीरालाल सिदार उम्र 23 साल निवासी बासनपाली थाना तमनार* दोनों ही मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशन एसपी श्री संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर माल मुलजिम पतासाजी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक नंदू पैकरा, भूपेश राठिया की अहम भूमिका रही है ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending