Connect with us

राष्ट्रीय

डॉलर की कीमत गिरने से सस्ता हुआ कच्चा तेल, भारत को राहत

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने की वजह से कच्चा तेल अब सस्ता मिल रहा है। इससे भारत समेत कई देशों को राहत मिली है।

अमेरिका के एनर्जी इन्फर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआए ने बताया कि डॉलर के कमजोर होने का सीधा फायदा बड़ी मात्रा में तेल खरीदने वाले देशों को होने वाला है। अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि भारत-चीन जैसे एशियाई देशों के लावा यूरोज़ोन के देशों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा।

एक जून से 12 अगस्त के बीच ब्रेंट क्रूड ऑयल के दामों में 19% की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ईआईए के अनुमान के मुताबिक डॉलर के मुकाबले यूरो की कीमत बढ़ने की वजह से यूरो में ये बढ़ोतरी 12% ही हुई है। बीते कुछ महीनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम और डॉलर के दाम विरोधी दिशाओं में बढ़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल का कारोबार अमेरिकी डॉलर में ही होता है, इस वजह से उन देशों को ये तेल सस्ता पड़ रहा है जिनकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई है।
वेबदुनिया पर पढ़ें
समाचारबॉलीवुडलाइफ स्‍टाइ

SHARE THIS

देश-विदेश

कांग्रेस चुनाव जीती तो क्या कुमारी शैलजा बनेंगी मुख्यमंत्री? जानें क्या मिला जवाब

Published

on

SHARE THIS

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में आज वोटिंग जारी है। इसके बाद 8 अक्तूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को बयान देते हुए कहा कि हरियाणा में वर्तमान सरकार को बदलने और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए लोग विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे। दरअसल हिसार जिले में मतदान करने के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है। राज्य के लोग राज्य में कांग्रेस शासन को चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे।

क्या सीएम बनेगी कुमारी शैलजा? जानें क्या मिला जवाब

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के जीतने के बाद कुमारी शैलजा सीएम बनेंगी? इस सवाल के जवाब पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी के आलाकमान को यह तय करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी आलाकमान को यह फैसला लेना होगा। वहीं एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है। राज्य में अगली सरकार कांग्रेस बनाने वाली है। वहीं कांग्रेस पार्टी के अंदर अंदरुनी कलह को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा पहले खुद को व्यवस्थित करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता पिछले 10 सालों से आपस में लड़ रहे हैं।

अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोलीं कुमारी शैलजा

अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोग आते-जाते रहते हैं। वहीं कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। कैथल में वोट डालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस 70 से अधिक सीटों पर आगे है और पार्टी के लोगों के आशीर्वाद से जीत दर्ज करेगी। बात दें कि सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा की आलोचना करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा के कुशासन, दलितों, किसानों और पिछड़े वर्ग पर हुए अत्याचार का जवाब देगी।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने नोटिस किया जारी, भारती सिंह और एल्विश यादव के बाद सामने आया बड़ा नाम

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली :  बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है। रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने विज्ञापन के जरिए लोगों को एप में निवेश करने के को लेकर तलब किया है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए आना होगा। इस मामले में इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लयूयेंसर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह का भी नाम सामने आ चुका है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। HiBox एप स्कैम के मामले में अब तक कई नामों का खुलासा हुआ है। जिनसे दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये है पूरा मामला

बीते दिनों पुलिस के पास हायबॉक्स (HiBox) नाम के एप की 500 से ज्यादा शिकायतें आई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू की तो पाया कि इस एप ने 30 हजार से ज्यादा लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा का चूना लगाया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो जिन सेलिब्रिटीज ने इस एप का प्रचार किया था उनका भी इस स्कैम से कनेक्शन होने का शक गया। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह तथा तीन अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के खिलाफ समन जारी किया था। अब इस लिस्ट में रिया चक्रवर्ती का भी नाम सामने आया है।

पुलिस ने दी थी ये जानकारी

इस मामले को लेकर 3 अक्तूबर को पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने बताया था कि ‘हायबॉक्स एक मोबाइल एप है जो एक सुनियोजित धोखाधड़ी का हिस्सा था।’ डीसीपी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से, आरोपियों ने प्रतिदिन एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता। ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था। ऐप के जरिये 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया। शुरुआती पांच महीनों के दौरान निवेशकों को उच्च रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- सत्ता में आए तो बढ़ाएंगे आरक्षण की सीमा, हटेगी 50 फीसदी की लिमिट

Published

on

SHARE THIS

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी दोनों बड़े नेता शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में थे। इस दौरान राहुल गांधी कोल्हापुर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी। आरक्षण पर फिलहाल 50 फीसदी की लिमिट है। राहुल गांधी ने इसे खत्म करने की बात कही है।

राहुल ने दूसरा वादा करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बात नहीं करते, जो कहते हैं वो करते हैं। कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा बढ़ानी चाहिए। यही बात एक दिन पहले सांगली में शरद पवार ने भी कही थी। इससे साफ है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष आरक्षण को अहम मुद्दा बनाने वाला है।

जाति जनगणना कोई नहीं रोक सकता

राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने पर जातीय जनगणना कराएंगे। उन्होंने कहा “हम सिर्फ कास्ट सेंसेस की बात नहीं करते, किसकी कितने आबादी है और आर्थिक तौर पर कितनी पकड़ है। इसके लिए सोशल इकोनॉमिक सर्वे भी कराएंगे। हिंदुस्तान के आईएएस कहां-कहां बैठे हैं और दलित पिछड़े कहा बैठे हैं। इसका सर्वे कराएंगे। इसको कोई शक्ति नहीं रोक सकती है। बिल पास होगा और कानून बनेगा।

संविधान के मुद्दे पर पीएम को घेरा 

राहुल गांधी ने कहा ‘पहले नरेंद्र मोदी कहते थे 400 पार। उसके बाद हिंदुस्तान की जनता ने कहा कि इसको छूआ तो अच्छा नहीं होगा। उसके बाद मोदी जी को संविधान के सामने सर झुकाना पड़ा। संविधान की रक्षा के 2 तरीके हैं। जातीय जनगणना और 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ना।’ महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा काफी अहम है और कांग्रेस इसे भुनाना चाहती है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending