Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही का जनजागरण अभियान औऱ पदयात्रा कचांदुर और बोरगहन में

Published

on

SHARE THIS

अमनपथ न्यूज़ (उत्तम साहू )
गुंडरदेही।ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में ग्राम कचांदुर एवं बोरगहन(फु)के साप्ताहिक बाजार तक बढ़ती महंगाई एवं केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ जनजागरण अभियान पदयात्रा कर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद,छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त ब्लाक प्रभारी पुरुषोत्तम पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ नारायण साहू,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय साहू, जनपद सदस्य श्रीमती ममता चन्द्राकर,तारिणी चन्द्राकर ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा एवं कुंवर सिंह निषाद ने छ ग सरकार के 3 वर्षों की उपलब्धियों को बताया,जिसमें घोषणा पत्र के 36 वायदों में से 25 घोषणाओं को पूर्ण करने की बात प्रमुखता से बताई गई एवं केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जड़ से उखाड़ने का आव्हान किया तथा आम जनता को पाम्पलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से के के राजू चन्द्राकर,ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष मो सलीम, कमलेश चन्द्राकर,डॉ सुनील चन्द्राकर,महामंत्री तामेश्वर देशमुख, दीपक साहू जनपद सदस्य राजेन्द्र जैन,जोन अध्यक्ष मानसिंह देशलहरा, सलीम खान,तरुण साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष डोमन देशमुख,युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोगन सार्वा,रामेश्वर चन्द्राकर,आईटी सेल अध्यक्ष सागर साहू,NSUI अध्यक्ष अभिषेक यादव,सेक्टर प्रभारी डॉ मानसिंह सार्वा,रामसेवक निषाद, बलराम अंगारे,तरुण पारकर,पवन सिन्हा,ब्लाक सचिव डुपेंद्र साहू,लिखन निषाद,सरपंच श्रीमती गौरी ठाकुर,संतराम चन्द्राकर,संतोष चंद्राकर, हेमंत साहू,निजानंद चन्द्राकर,चंद्रिका चंद्राकर, युकां के प्रवेश जैन,दिनेश चन्द्राकर,धर्मेंद्र साहू, डिहार देशमुख, विकराल साहू,उस्मान रजा,लवकेश यदु,कन्हैया लाल मधुकर,बूथ अध्यक्ष मन्नू साहू,टेकुराम चन्द्राकर, चक्रधारी साहू,अरुण यादव,बलदेव साहू,उमेन्द्र साहू,ईश्वरी चन्द्राकर, उदयराम ठाकुर,डोगेन्द्र चंद्राकर, लिखन साहू,संजय अंगारे,राजेश भारती,रेवा बंजारे,देवराज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नक्सल मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Published

on

SHARE THIS

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. कोंटा के भेज्जी इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सली, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे. नक्सलियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई. इसी दौरान कोंटा के भेज्जी इलाके में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान शुक्रवार सुबह भेज्जी के जंगलों में DRG के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में DRG और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए है. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. सर्च अभियान जारी है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ई-ऑक्शन से ईमारती लकड़ी, बांस, बल्ली की नीलामी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 22 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग ई-ऑक्शन के माध्यम से ईमारती काष्ठ, बांस, बल्ली और जलाऊ लकड़ी के नीलामी का सिस्टम को शीघ्र लागू किया जाएगा। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति (आईडीसी) की 301वीं बैठक में लिया गया। यह बैठक आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में हुई।

गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा अभी तक खुली निविदा के माध्यम से ईमारती काष्ठ, बांस, बल्ली और जलाऊ लकड़ी की नीलामी की जाती थी। ई-ऑक्शन के माध्यम से नीलामी का उद्देश्य क्रेताओं को सुविधा, नीलामी में पारदर्शिता एवं राजस्व में वृद्धि है। मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि लकड़ियों की ई-ऑक्शन से राजस्व में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ई-ऑक्शन प्रणाली लागू होने से ईमारती लकड़ी, बांस, बल्ली एवं जलाऊ का ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से संबंधित डिपो में नीलामी की निर्धारित तिथि पर कहीं से भी क्रय किया जाना संभव होगा, जबकि खुली नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए क्रेता या उसके प्रतिनिधि को नीलामी स्थल में उपस्थित होना पड़ता था। अब क्रेता अपनी सुविधा अनुसार कहीं से भी नीलामी में भाग लेकर ईमारती लकड़ी, बांस, बल्ली एवं जलाऊ का क्रय कर सकते हैं। ई-ऑक्शन प्रणाली लागू होने से ईमारती लकड़ी, बांस, बल्ली, एवं जलाऊ की नीलामी में पारदर्शिता आएगी। क्रेताओं को काष्ठ क्रय करने में सुविधा होगी। राजस्व में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। राज्य में इस प्रणाली को शीघ्र लागू किया जायेगा।

बैठक में वनोपज राजकीय अंतर्विभागीय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022, 2023 सीजन कारारनामा समाप्त लाट की विक्रय पर निर्णय लिया गया। वर्ष 2021, 2022, 2023 एवं 2024 संग्रहण काल में न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं समर्थन मूल्य पर खरीदे गऐ विभिन्न लघु वनोपज में से अवशेष वनोपजों को ई-निविदा से प्राप्त दर के अनुमोदन पर भी निर्णय लिया गया।

बैठक में मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दर पर संग्रहित किये जा रहे 67 लघु वनोपज के अतिरिक्त और भी प्रजातियों के लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने एवं लघु वनोपज का बाजार मूल्य का आंकलन करते हुए आवश्यकतानुसार समर्थन मूल्य में वृद्धि कर, विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले में लघु वनोपज भंडारण हेतु निर्मित कोल्ड स्टोरेज के उन्नयन एवं नवीनीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संजीता गुप्ता, सचिव वन श्री अमरनाथ प्रसाद, एमडी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ श्री अनिल साहू, पीसीसीएफ श्री एम.टी.नंदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

धमतरी के तरसींवा केन्द्र में 90.80 क्विंटल धान जब्त

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 22 नवम्बर 2024 : धमतरी जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तरसींवा के उपार्जन केन्द्र में खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने कृषक गोपीचंद द्वारा बेचने के लिए लाए गए 90 क्विंटल 80 किलो धान जब्त किया। धान जब्ती की यह कार्यवाही कोचिया से मिली भगत कर किसान द्वारा पुराने धान को नए धान के साथ मिक्स कर समर्थन मूल्य पर खपाने का आरोप सही पाए जाने पर की गई।

गौरतलब है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम आज तरसींवा धान उपार्जन केन्द्र में गठित निगरानी समिति से प्राप्त सूचना के आधार वहां पहुंची और किसान गोपीचंद साहू द्वारा लाए गए धान का परीक्षण किया। जिसमें मिक्स किस्म का पुराना धान लाना पाया गया। किसान गोपीचंद ने बताया कि रांवा में कुल 6 खसरों में 1.75 हेक्टे. कृषि भूमि है, जिसका पंजीयन उपार्जन केन्द्र तरसींवा में किया गया है। किसान गोपीचंद के बयान के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा किसान के सभी खसरों का मौका मुआयना किया गया, जिसमें सिर्फ एक खसरे रकबा 0.73 हेक्टे. पर ही धान की कटाई एवं मिंजाई होना पाया गया तथा शेष खसरों पर खेत में धान होना पाया गया।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि किसान गोपीचंद द्वारा ग्राम रांवा के धान कोचिया श्री देवेन्द्र कुमार के साथ मिलीभगत कर शेष धान की मात्रा 52.48 क्विंटल (मिक्स किस्म का पुराना धान)को उपार्जन केन्द्र में लाकर खपाने की कोशिश की गई। इस प्रकार धान कोचिया के धान को किसान गोपीचंद साहू द्वारा अपने टोकन में फर्जी तरीके से बिक्री करते पाए जाने पर बिक्री हेतु लाए गए 90.80 क्विंटल धान को उपार्जन केन्द्र तरसींवा में गठित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में खाद्य विभाग एवं उपार्जन केन्द्र तरसींवा में गठित निगरानी समिति के सदस्य श्रीमती बसंती नेताम, श्रीमती चंद्रकला साहू, श्री विकास कुमार साहू, श्रीमती तोषी भूआर्य उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending