Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

एकदिवसीय दौरे पर किरन्दुल पहुंचे लखमा नगर को दिया 08 करोड़ की सौगात

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर

किरन्दुल-02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा एकदिवसीय प्रवास पर लौहनगरी किरन्दुल पहुंचे।जहां कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से मंत्री लखमा का स्वागत किया एवं युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा नगर के फुटबॉल ग्राउंड से बाईक रैली के माध्यम से मंत्री को नगरपालिका कार्यालय ले जाया गया।

इस दौरान मंत्री ने नगरपालिका कार्यालय परिसर में बनाये गए पार्क का उदघाटन एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके साथ ही मंत्री ने किरन्दुल को लगभग 8 करोड़ रु का सौगात दिया।जिसमें विभिन्न विकास कार्य के भूमिपूजन एवं लोकार्पण शामिल है।

बता दें इस दौरे में मंत्री लखमा द्वारा वार्ड क्रमांक 18 बालक छात्रावास में किचन डायनिंग हॉल,शेड निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 16 गांधीनगर में पार्किंग शेड का लोकार्पण किया गया साथ ही किरन्दुल में 14 वें वित्त अंतर्गत रोड वाली रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य,अधोसरंचना मद अन्तर्गत विभिन्न रोड गली निर्माण कार्य,शहीद महेंद्र कर्मा उद्यान निर्माण कार्य,रामाबूटी में आरसीसी नाली निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया।इस दौरान बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी,दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर दीपक सोनी,एसपी डॉ अभिषेक पल्लव,किरन्दुल नपा अध्यक्ष मृणाल राय,सीएमओ एच आर गोंदे,कांग्रेस महामंत्री तपन दास,सरपंच मीना मण्डावी समेत पार्षदगण,मनोनीत पार्षद, कांग्रेस के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य लोग मौजूद थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

टॉपर्स की जॉय राइड : रायगढ़ की 6 टॉपर बेटियों ने हेलीकॉप्टर में भरी सफलता की उड़ान

Published

on

SHARE THIS

 


अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 10 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।


रायगढ़ से कक्षा 12 वीं की स्टेट टॉपर कु.विधि भोसले के साथ मेरिट में 9 वें स्थान में आने वाली दीपिका पटेल और रानी महाना ने जॉयराइड का आनंद लिया। वहीं कक्षा दसवीं से चौथे स्थान पर रही अदिति भगत, 7 वें स्थान पर रही श्रद्धांशी अग्रवाल और 8 वें स्थान प्राप्त करने वाली खुशी पटेल ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। बच्चियों ने जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि यह अनुभव ताउम्र नही भूल सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इतना खास सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी टॉपर बच्चियों को पुन: उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बच्चियों पालकों और शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। ज्ञान और शिक्षा के बदौलत आदमी जीवन में सफलता के उन शिखर पर पहुंच सकता है जो कल्पना और शब्दों से परे हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं। उन्होंने इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि ये टॉपर छात्राएं हमारे आस-पास से ही हैं। जिन्होंने अपने समर्पण और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। अगर आप भी सच्ची लगन से मेहनत करेंगे तो आपको भी ऐसी ही उपलब्धियां जरूर मिलेंगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल सरकार से नाराजगी को विधायको की नाराजगी से जोड़:गोमती साय

Published

on

SHARE THIS

 

मुख्यमंत्री द्वारा विधायको के खिलाफ नाराजगी पर टिकट काटने के बयान पर गोमती का पलटवार

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़:कांग्रेस के संभागीय सम्मलेन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायको के खिलाफ जनता की नाराजगी पर टिकट काटे जाने संबंधी बयान पर सांसद गोमती साय ने पटलवार करते हुए कहा पांच सालो में सरकार के प्रति आम जनता की नाराजगी को भूपेश बघेल विधायको के प्रति नाराजगी बता कर अपनी कमियों को संगठन से छिपा रहे है। सांसद गोमती ने कहा पांच सालो तक घोटालों में व्यस्त रहे भूपेश बघेल अपनी ही पार्टी के विधायको को जनता की नाराजगी बताकर टिकट काटने का भय दिखा रहे है ताकि टिकट आबंटन की आड़ में विधायको का भयादोहन किया जा सके। गोमती साय ने कहा भूपेश बघेल को जनता के हित से कोई सरोकार नहीं रहा चुनाव नजदीक देख उन्हे संभावित हार का भय सताने लग गया है । विधायको के प्रति जनता नाराजगी की आड़ लेकर सरकार के खिलाफ चल रही नाराजगी को छुपाना चाहते है। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी की वजह से विधायको को आम जनता से मुंह छिपाना पड़ रहा है। कर्मचारियों को किए गए वादे पूरे नही किए गए पूरे प्रदेश को हड़ताल का सामना करना पड़ रहा है l शराब बंदी का वादा करने सत्ता में आने वाली भूपेश सरकार ने शराब बंदी की आड़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला किया है इस घोटाले की वजह से भी विधायको में असंतोष है l गौठानो में अनियमितताओं की वजह से भी आम जनता के मध्य भूपेश सरकार के प्रति गहन आक्रोश है।विधायको को यह आक्रोश न उगलते बन रहा और नही निगलते बन रहा है।छत्तीसगढ़िया के हक की मलाई छीन कर खाने वाली वाली भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी को पांच सालो में जमकर लुटा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया से मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात की

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज बालोद से उत्तम साहू : शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के स्थानीय निवास में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट मुलाकात करने पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर सम्मान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आप सभी लोग युवा हैं ।युवाओं में वह ताकत होती है जो हवा की दिशा को भी बदल देती है । आप भी समाज हीत में रचनात्मक कार्य करते रहें। जब भी हमारी जरूरत हो हम सहयोग के लिए आपके साथ हैं। जब युवा वर्ग समाज का कमान संभालता है तो समाज को एक नई दिशा मिलती है। आप सभी नये उर्जावान पदाधिकारियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं कि अपने समाज के साथ नगर विकास में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आपके समाज के पूर्व पदाधिकारियों एवं समाज के अनुभवशील वयोवृद्धओं से तालमेल बनाकर कार्य करें। जिससे आपका समाज द्रुत गति से उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा।

भेंट मुलाकात के दौरान सदर जनाब शेख आदिल सिद्दीकी नायब सदर फिरोज कुरेशी ,खजांची सद्दाम तिगाला ,सचिव इसराइल खान , सह सचिव मोहम्मद मलक कौनैन खान, नायब खजांची उफरान खान,मस्जिद इंचार्ज अब्दुल जब्बार तिगाला व अशफाक सिद्दीकी , कब्रिस्तान इंचार्ज मोहम्मद अब्दुल फिरोज खान व असलम तिगाला, ईदगाह इंचार्ज सोहेल खान व आकिब जिलानी बर्तन इंचार्ज जाकिर तिगाला , व शेख फरीद सिद्दीकी करीम बख्श नौसाद खान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending