Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन सतर्क*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर । राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने सभी विभागों के सचिवों और जिला कलेक्टरों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने सभी विभागीय सचिवों और कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस संबंध में एजवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी विभागों और जिलों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है। श्रीमती सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को वायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी देने को कहा है। उन्हें सही ढंग से हाथ धोने और खांसते-छींकते समय जरूरी सावधानियों जैसे रूमाल, टिशु पेपर, महीन कागज या कपड़ा रखने के बारे में बताने कहा गया है। बीमार होने पर स्कूल नहीं जाने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने से संक्रमण रोकने या कम करने के साथ ही फ्लू जैसी दूसरी संक्रामक बीमारियों के रोकथाम में भी मदद मिलेगी। बच्चों व युवाओं को इन तरीकों के बारे में पता रहने से वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय को भी जागरूक कर सकते हैं। स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों और कलेक्टरों से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार बड़ी संख्या में जनसाधारण की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों या जन-समारोहों को यथासंभव स्थगित रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को कम से कम करने इन आयोजनों की नई तिथि नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद तय करने को कहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छ.ग.राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कल पत्थलगांव में भूमि पूजन में होंगे शामिल, तैयारी हुई पूर्ण

Published

on

SHARE THIS

 

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला):  अध्यक्ष छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर 11 जून 2023 एक दिवसीय जशपुर जिले प्रवास पर आयेंगे । निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत श्री चंद्राकर 11 जून को प्रातः 10.15 बजे पत्थलगांव सर्किट हाउस से अपेक्स बैंक की शाखा भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे । वही सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपेक्स बैंक की पत्थलगांव शाखा का नवीन भवन हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री चंद्राकर दोपहर 12.30 बजे पत्थलगांव से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे जशपुर सर्किट हाऊस आयेंगे। श्री चंद्राकर अपरान्ह 3:15 बजे अपेक्स बैंक की शाखा जशपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य के रूप में शामिल होंगे। वही शाम 4:30 बजे जशपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे । इधर अपेक्स बैंक की नवीन भवन शाखा पत्थलगांव व जशपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित कुर्रा के युवा सरपंच डमेश साहू ने लिया विधायक धनेन्द्र साहू से आशीर्वाद मुंह मीठा कराया

Published

on

SHARE THIS

 

 

काफी दिनों बाद ग्राम पंचायत कुर्रा कांग्रेस की झोली में धनेंद्र

कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा राजिम : ग्राम पंचायत कुर्रा के नवनिर्वाचित युवा सरपंच डमेश साहू अपने समर्थको और पंचों के साथ विधायक कार्यालय संगवारी गए और विधायक धनेंद्र साहू एव उपस्थित जन समूह को मिठाई खिलाकर सभी ने विधायक से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विधायक श्रीसाहू ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों से कहा कि काफी दिनों के बाद कुर्रा ग्राम पंचायत कांग्रेस की झोली में आया है आप लोग ईमानदारी से काम करना मेरा और पार्टी का नाम बदनाम मत होने देना।ग्राम पंचायत कुर्रा के लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी।मुझे उसे अवगत कराना। शासन से उसकी स्वीकृति दिलाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।ग्राम पंचायत कुर्रा के लोगो को अब तानाशाही सरपंच एवं भ्रष्टाचारी व्यक्ति से निजात मिल चुकी है। पूर्व भ्रष्ट सरपंच द्वारा जो शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है उसे कब्जा मुक्त करवाना नवनिर्वाचित सरपंच की जिम्मेदारी रहेगी। नवनिर्वाचित युवा सरपंच श्री डमेश साहू के साथ विधायक धनेन्द्र साहू से मिलने पंच तिजियाबाई, गीता गिलहरे, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, डामनी गिलहरे, मेहतरू करकेल, गैंदलाल माहेश्वरी, शांतिबाई तारक, खेलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा निर्मलकर, रूपई साहू, गोपी यादव, धनीराम यादव, कीर्ति ध्रुव, कामिन तारक एवं पूर्व उपसरपंच रामप्रताप गिलहरे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भूपेश साहू, कुलेश्वर साहू सहित सैकडो ग्रामवासी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

एएसपी बेमेतरा ने किया पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनाक 06.06.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जप्ती माल रजिस्टर, एवं कैश बुक, माल खाना रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उचित रखरखाव करने एवं अद्यतन रखने हिदायत दिया गया। शास्त्र लाइसेंस, जरायाम, ग्राम अपराध पुस्तिका , गुम इंसान, मर्ग, शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया, स्थाई वारंट के निकाल पर जोर देते हुए लंबित अपराधों व शिकायत के शीघ्र निकाल पर जोर दिया गया, थाना/चौकी में आने वाले पीड़ित से उचित व्यवहार व उनके समस्याओं का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरी. नासिर खान, चौकी प्रभारी कड़रका, निरी. रंजीत प्रताप सिंह, सउनि केवल सिंह नेताम, दीनानाथ सिन्हा , रीडर प्रधान आरक्षक, चंद्रशेखर राजपूत, आर. राजेश नाथ योगी और थाना के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending