बॉलीवुड तड़का
*टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ के बारे में 12 खास बातें*.

1. बागी 3 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। वहीं, रितेश देशमुख ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है।
2. बागी 3 की शूटिंग के दौरान टाइगर ने परफेक्ट बॉडी शेप में आने के लिए ट्रेनिंग और वर्किंग सेशंस शुरू किए थे। शरीर की नसों को दिखाने के लिए टाइगर ने अपना बॉडी फैट भी 6 प्रतिशत तक कम कर दिया था।
3. निर्माताओं ने फिल्म में प्रमाणिकता लाने के लिए फिल्म के एक्शन सीनों को स्वयं मुख्य कलाकार टाइगर और श्रद्धा से करवाया है।
4. फिल्म के एक विशेष एक्शन सीक्वेंस में सेना के चार असली लड़ाकू हेलीकॉप्टर और आर्मी टैंकों का इस्तेमाल किया गया है। इस दृश्य के लिए सर्बिया की आर्मी से खास अनुमति ली गई है।
5. फिल्म में तकरीबन 400 बम धमाकों के बीच एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए हैं। बम धमाकों के सीक्वेंसेज वास्तविक लगें, इसके लिए वीएफएक्स के बजाय असली बम धमाके करवाए गए हैं।
6. टाइगर की इस फिल्म की शूटिंग इंडिया, मोरक्को, मिस्र, सर्बिया, तुर्की और गल्फ कंट्रीज में की गई है।
7. हॉलीवुड स्तर के एक्शन सीन के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्शन कोरियोग्राफर को टीम में शामिल किया गया था।
8. मेकर्स ने एक्शन सीक्वेंस में अंदाजन 100 किलो एक्सप्लोजन का इस्तेमाल किया है। हालांकि इस्तेमाल के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था।
9. बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ फिल्म में तीन अलग-अलग विलेन से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। एक विलेन इजरायली एक्टर जमील खोरी हैं। इसके अलावा बुलगेरिया के इवन कोस्टादिनॉव और भारत के जयदीप अहलावत भी विलेन के किदरा में नजर आएंगे।
10. बागी 3 सीरिया की पृष्ठभूमि पर बन रही है इसलिए फिल्म में बहुत सारे विलेन और अन्य किरदारों को अरबी में बात करते सुना जा सकेगा।
11. फिल्म में साल 2005 के हिट गाने ‘दस बहाने करके ले गया दिल’ को रिक्रिएक्ट किया गया है। खास बात ये है कि इसके संगीतकार, गीतकार और गायक वही हैं, जिन्होंने ‘दस बहाने’ गाना तैयार किया था।
12. बागी 3 एक महंगी फिल्म है। इसका बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Special News
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 3 महीने बाद उन्होंने फैंस को दी खुशखबरी…

अमन पथ :- मुंबई। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने समाजवादी पार्टी के नेता वाहिद अहमद के साथ शादी की थी और सुर्खियों में आ गई थी. अब शादी के 3 महीने बाद उन्होंने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है और बताया है कि वह प्रेग्नेंट है. कुछ दिनों से इस बारे में खबरें आ रही थी लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ था. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों ने सब कुछ साफ कर दिया है.
खबरे छत्तीसगढ़
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शनिवार को द केरल स्टोरी फिल्म का निशुल्क आयोजन किया गया जिसमें शहर भर की भीड़ फिल्म को देखने उमड़ पड़ी..

अमन पथ:- दुर्ग/निशांत ताम्रकार/पूरे भारत में हो रहे धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा काफी प्रचलित फिल्म द केरला स्टोरी को शनिवार को निशुल्क रूप से दिखाया गया और फिल्म के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी खासकर नाबालिग बच्चियों को यह बताने का प्रयास किया गया कि किसी के प्रेम जाल में ना फंसे और अपने धर्म व जाति के प्रति इमानदार रहे कोई भी किसी तरह का प्रलोभन दे उसके झांसे में ना आए द केरल स्टोरी फिल्म को दिखाने का बजरंग दल का यह प्रयास सराहनीय है लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता लाने बजरंग दल ने यह प्रयास किया और लोगों को निशुल्क रूप से फिल्म दिखाई गई जिसे देखने बड़ी संख्या में शहर के लोग अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे और फिल्म को देखें
खबरे छत्तीसगढ़
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के साथ 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी फ़िल्म द केरल स्टोरी..

अमन पथ :- दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ द केरल स्टोरी फिल्म देखने जिला भाजपा दुर्ग की ओर से तरुण एडलैब्स में गुरुवार की शाम 6:00 बजे का पूरा शो बुक किया गया, जहां जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।
फिल्म के मध्यांतर में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने हॉल में मौजूद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह फिल्म सिर्फ देश के एक हिस्से में घट रही किसी घटना को अभिव्यक्त नहीं करती है, बल्कि पूरे समाज को आगाह करती है। लव जिहाद के शिकंजे में बहुसंख्यक हिंदू समाज की नाबालिक और कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाकर देशविरोधी गतिविधियों में लगाने का षड्यंत्र केवल केरल में नहीं बल्कि पूरे देश में चल रहा है। धर्मांतरण से व्यक्ति न केवल अपने धर्म से बल्कि राष्ट्र से भी विमुख हो जाता है। टारगेट को अपने परिवार और धर्म से दूर ले जाकर और धर्म परिवर्तित करने का गुप्त एजेंडा देश के लिए घातक है, इस पर अंकुश लगाए जाने की सख्त आवश्यकता है। युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद के गर्त में डुबाना एक बेहद गंभीर मुद्दा है। ये फिल्म अनकही, होश उड़ाने वाली सच्चाई सामने लाती है, केरल स्टोरी एक आंखें खोल देने वाली फिल्म है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के साथ फिल्म देखने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, श्रीमती अलका बाघमार, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, प्रीतपाल बेलचंदन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, रुपेश्वरी साहू, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, हर्षा चन्द्राकर, चंद्रिका साहू, संतोषी साहू, विद्या नामदेव, डॉ. शरद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, दीपक चोपड़ा, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, लोकमणि चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, गिरेश साहू, फत्तेलाल वर्मा, रोहित राजपूत, राहुल पंडित, डॉ. देवनारायण तांडी, नरेश शर्मा, शिव निषाद, पुराण देशमुख, मन्नू साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, पोषण साहू, संतोष सोनी, दिलीप साहू, शशि द्वारिका साहू, विनायक ताम्रकार, प्रमोद नेमा, चंद्रप्रकाश मांडले, साजन जोसेफ, मुकेश बेलचंदन, दीपक सिन्हा, बानी सोनी, गुलाब वर्मा, मनीष साहू, हेमा जगदीश शर्मा, नवीन सिंह पवार, मुकेश बेलचंदन, हीमा साहू, जवाहर जैन, केवल देवांगन, गौतम वैद्य निरंकारी, कौशल साहू, मोहन केसवानी, सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर