खबरे छत्तीसगढ़
*”डोंट ब्रेक द ट्रैफिक रूल” कैंपेन में पहुंचीं सामाजिक संस्थाएं, कहा-ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को टोंकने की जिम्मेदारी नागरिकों की भी*

रायपुर।नगर की कई सामाजिक संस्थाओं, छात्रों, आम नागरिकों ने जिला व पुलिस प्रशासन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का शुभारंभ करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने आम लोगों से कहा कि यातायात के नियम आपकी जीवन रक्षा के लिए बने हैं इसलिए इनका पालन जरूर करें और शहरी यातायात को सुव्यवस्थित कर रायपुर को नंबर-1 शहर के रूप में स्थापित करने में पुलिस की पूरी मदद करते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार, प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबेडारे सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस जागरूकता रैली का शुभारंभ तेलीबांधा मरीन ड्राइव से महापौर एजाज ढेबर ने किया। उन्होंने रायपुर पुलिस द्वारा शहरी यातायात को सुव्यवस्थित करने हर हेड हेलमेट और विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी नागरिकों से कहा है कि अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को भी पूरी प्राथमिकता दें, ताकि सब मिलकर रायपुर को देश का नंबर वन स्मार्ट सिटी बना सकें। कलेक्टर श्री भारती दासन ने अपने संबोधन में हेलमेट न लगा, उसे अपने बाइक में लटका कर चलने वालों को सतर्क करते हुए एक मार्मिक कहानी के माध्यम से एक परिवार में हुई मौत से अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने रायपुर के जागरूक नागरिकों की सराहना करते हुए यातायात पुलिस को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा के लिए संकल्पित है और नियम तोडकर आम नागरिकों के लिए मुश्किल खड़ी करने वालों पर पूरी सख्ती बरत रही है। रैली में एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी यातायात एमआर मंडावी, नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी के जीएम तकनीकी एसके सुंदरानी, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा केएस पटले, मठपुरैना विशेष विद्यालय की प्राचार्य शिक्षा वर्मा, कोपलवाणी की डायरेक्टर सीमा छाबड़ा, प्राचार्य पद्मा शर्मा भी शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक टी. के. भोई ने यातायात से जुड़े सभी नियमों की जानकारी दी।
क्विज में सही जबाव देने वालों को पुलिस ने दिया हेलमेट
आयोजित कार्यक्रम में कोपलवाणी, मठपुरैना दिव्यांग विद्यालय के छा़त्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें सही जवाब देने वालों को रायपुर यातायात पुलिस ने हेलमेट देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठन अपने विचार रखे और यातायात का नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर समाज सेवी शुभांगी आप्टे, देवेंद्र सिंह सिब्बल, मनमोहन सिंह, मोहन वरल्यानी राजश्री फाउंडेशन की निधि अग्रवाल, मनीष राज सिंघानिया, नेहा शाल्मन, शिल्पा नाहर, एमएम उपाध्याय, सुरेंद्र बैरागी, संदीप धुप्पड़ सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
फोरलेन का काम अत्यंत धीमी गति से,रोड किनारे के रहवासियों और व्यवसायियों में जमकर नाराजगी

तीन किलोमीटर का यह काम 21 जून 2022 से शुरू हुआ जो 11 महीने में पचास फीसदी भी नही हुआ,बारिश काल सामने,लोग चिंतित
कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा-राजिम: कुर्रा से राजिम के पंडित जवाहरलाल नेहरू पुल तक बन रहे फोरलेन सड़क का काम जिस ठेकेदार ने लिया हैं वह अपने मनमर्जी से कर रहा हैं। यह काम बहुत ही धीमी गति से कम संसाधन,कम मजदूर लगाकर घटिया मटेरियल से हो रहा हैं। जबकि जिस दिन 21 जून 2022 को विधायक धनेंद्र साहू ने एक गरिमामय समारोह के बीच शिलान्यास करते हुए लोक निर्माण विभाग के अफसरो व ठेकेदार जो कि इस कार्यक्रम में मौजूद थे अपने उदबोधन के दौरान साफ-साफ कहा था कि ये काम बहुत मुश्किल से स्वीकृत हुआ हैं। इस काम को बहुत ही प्राथमिकता में रखकर जून 2023 तक हर हाल में पूरे गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देश दिया था। इस निर्देश पर संबंधित ठेकेदार और विभाग के उच्चाधिकारियों ने हां में हां मिलाई थी। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिको ने प्रसन्नता जाहिर किया था पर दुख की बात यह हैं कि इस काम को लिए ठेकेदार बहुत ही लापरवाही बरत रहा हैं अफसरो को कोई नियंत्रण नही हैं। नहीं तो क्या मजाल हैं कि बाहर का ठेकेदार यहां काम को लेकर इस तरह से रवैया अपनाता। बता दें कि पिछले साल भर से पूरे शहर के नागरिक और रोड किनारे के दोनो साइड के दुकानदार काफी परेशानी झेल रहे हैं। इनके व्यापार-व्यवसाय का भट्ठा बैठ गया हैं। रोज खाने और रोज कमाने वाले छोटे-छोटे गुमटी और भजिया-बड़ा मूंगफली के ठेले लगाने वालो की रोजी-रोटी समाप्त हो गई हैं। काफी धीमी गति से हो रहे चौड़ीकरण के कारण जगह-जगह गिट्टी,मुरूम और अन्य दिगर सामग्रियों का अंबार सड़क के ऊपर ही लगा हुआ हैं। यात्री गाड़ियों के अलावा दिनभर चलने वाली ट्रको के बीच साइड लेने और देने को लेकर रोज बहस और झगड़ा हो रहे हैं। इनके खोदे गए गढ्ढे में दुपहिया सवार गिरकर रोज चोटिल हो रहे हैं। रोड में पड़े गिट्टियों के कारण गाड़ियो के टायर ट्युब का सत्यानाश हो रहा हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधियो और नागरिको तथा इस फोरलेन के आजू-बाजू दुकानदारो,व्यवसायियों,रहवासियों का कोई परवाह नही कर रहा हैं। इनके काम करने का ढंग किसी को कुछ समझ नही आ रहा हैं। तीन किमी के इस काम में वह कहीं गढ्ढा करके छोड़ दिया हैं तो कहीं सड़क में गिट्टी डालकर आगे का काम पकड़ लिया हैं। मतलब तीन किमी के हिस्से को इन्होने बेहाल करके रख दिया हैं। इसे कोई बोलने वाला नही हैं। परंतु संबंधित दुकानदारो,व्यवसायियों और नागरिको का दिमाग अब खराब होते जा रहा हैं। बस स्टेण्ड जैसे संवेदनशील अतिआवश्यक प्वाइंट को छोड़कर इसके दो सौ मीटर आगे और दो सौ मीटर पीछे काम कर रहा हैं। बस स्टेण्ड एरिया में एक तरफ का काम तो शुरू भी नही किया हैं और एक तरफ जहां काम शुरू भी किया वहां थोड़ा बहुत मुरूम डालकर छोड़ दिया हैं। न जाने इस प्वाइंट पर कब काम शुरू करेंगे? गढ्ढा कब खोदेंगे? गिट्टी कब भरेंगे? समतल कब करेंगे? फिर डामरीकरण कब करेंगे? यह किसी को नही पता? जबकि इस काम को जून के पहले करके देना हैं। गर्मी पूरा खतम हो गया। मई का अंतिम चल रहा हैं। जून लगने वाला हैं और काम शुरू नही हुआ हैं। बारिश काल करीब हैं।
29 करोड़ रूपए के भारी भरकम राशि से बनने वाले रोड चौड़ीकरण के काम में न तो क्वालिटी हैं और न ही इसे गंभीरता से की जा रही हैं। हर तरफ इनके द्वारा खोदे गए गढ्ढे जानलेवा भी बनते जा रहा हैं। पिछले दिनो इनके जेसीबी से एक व्यक्ति घायल हुआ,उनके हड्डी भी फेक्चर हुए। पुलिस कार्रवाई में जेसीबी को अंतत: पंद्रह दिनो तक थाने में खड़ा होना पड़ा था। बताते हैं ये ठेकेदार काफी लापरवाह हैं। काम तो ले लेता हैं मगर ध्यान नही देता। पिछले ग्यारह महीने में शहर के लोग इस ठेकेदार का शकल नही देखे हैं। केवल नौसीखिए और नासमझ स्टाफ और वो भी बहुत कम की संख्या में हैं जिन्हें इस काम की जवाबदारी दे दी गई हैं। ठेकेदार के स्टाफ इतने गैरजिम्मेदार हैं कि किस प्वाइंट को जल्दी करना हैं इन्हें वो भी समझ नही हैं। वहीं विभागीय छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक असहाय नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का नियंत्रण भी ठेकेदार के ऊपर नही हैं वर्ना क्या मजाल हैं कि कोई ठेकेदार इतने भारी भरकम राशि का ठेके लेने के बाद गायब हो जाए। शहर में लगातार ट्रेफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा हैं। बढ़ते ट्रेफिक के हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने शासन स्तर में पहल किया और 29 करोड़ रूपए स्वीकृत कराके इस काम को बहुत जल्द पूरा करने के लिए भूमिपूजन भी किया था। बता दें कि कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक गाड़ियों का दबाव और बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। कहना न होगा कि विभागीय उच्चाधिकारी यहां जब तक खड़े रहकर ठेकेदार को काम में टाइट नही करेंगे तब तक शायद ही यह काम आगे बढ़ पाएगा। वर्ना ग्यारह महीने पहले शुरूआत किए गए काम, आधा से ज्यादा पूरा हो जाता। इधर विधायक धनेंद्र साहू ने कछुआ चाल से हो रहे काम को देखकर गहरी नाराजगी जताई हैं। कहा हैं कि विभागीय अफसर साइट में खड़े होकर इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराए वर्ना कार्रवाई के लिए हम मजबूर हो जाएंगे। इनके ही स्टाफ द्वारा बताया गया हैं कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त सामग्री हैं और न ही पर्याप्त मिस्त्री और मजदूर भी बहोत कम हैं। इनके मशीन,इंजन और जो आवश्यक मशीनरी सड़क बनाने के लिए लगता हैं वो भी नजर नही आता। एक तरह से इस शहर के लोगो के साथ ये ठेकेदार मजाक कर रहा हैं और इसी के साथ वो अपनी मनमर्जी चला रहा हैं। जबकि रोड बनने के बाद बीच सड़क से रोड डिवाइडर बनाया जाना हैं उसका भी अता-पता नही हैं। उल्लेखनीय हैं कि शहर की यह बहुत ही बहुप्रतिक्षित मांग थी जिसे विधायक धनेंद्र साहू ने अथक प्रयास कर पूरा किया।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता श्री चंदेल से बात की गई उन्होने कहा कि जिस प्वाइंट का काम अत्यंत आवश्यक हैं उसके लिए वे आज ही निर्देश जारी करेंगे। इंजीनियर को मौके में रहने के लिए बोलेंगे काम को प्राथमिकता में रखकर बारिश काल लगने के पहले इन्हें पूरा करना हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
रियल चॉइस ज्वेलर्स से सोने का हार और लटकन चुराने वाली महिला और उसका पिता गिरफ्तार

आरोपियों से करीब ₹2,00,000 के सोने के आभूषण जप्त, कोतवाली पुलिस ने नकबजनी के दो मामलों में आरोपियों को भेजा रिमांड
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ : कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के सामने रियल चॉइस ज्वेलर्स से 6 जून को सोने के दो लटकन की उठाईगिरी कर फरार हुई महिला और उसके पिता को चक्रधरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा करीब ढाई साल पहले भी इसी ज्वेलरी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार की उठाईगिरी किए थे । कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलों में चोरी गये करीब दो लाख रूपये के जेवरातों को आरोपियों से बरामद किया गया है । आरोपियों की शिनाख्तगी में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही है ।
घटना को लेकर रियल चॉइस ज्वेलरी के संचालक अर्पित बंसल द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 6 जून की रात करीब 08.00 बजे उनकी दुकान में सोने का लॉकेट खरीदने आयी महिला, एक बच्चे और एक बुर्जुग व्यक्ति के साथ दुकान आई थी जो दुकान के स्टाफ को सोने के लॉकेट दिखाने कहते हुये, मौका देखकर दुकान से सोने के 02 कान के लटकन कीमती 50,000 रूपये का चोरी कर फरार हो गई है । घटना को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ ज्वेलरी दुकान पहुंचकर मामले की तस्दीकी किये और घटना समय के सीसीटीवी फुटेज चेक कर तत्काल अपने मुखबिरों को संदिग्धों के संबंध में जानकारी देने सूचित कर पतासाजी में जुट गए । इसी बीच दुकान में आये संदिग्ध महिला और व्यक्ति को पंजरी प्लांट चक्रधरनगर में रहने वाली तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचन्द्र पटेल का होना पुख्ता हुआ । तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । ज्वेलरी संचालक अर्पित बंसल ने संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को पहचानना और करीब ढाई साल पहले 12 नवंबर 2020 को भी दुकान से सोने का हार चोरी करने में तनुजा पटेल और उसके पिता के होने का संदेह जताया । कोतवाली पुलिस द्वारा संदेहियों को दोनों चोरियों के बारे में हिकम्मत अमली से पूछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा दोनों अपराधों को कबूल किया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर पूर्व में चोरी सोने का हार कीमती ₹130000 तथा 6 जून को चोरी किए गए सोने का लटकन कीमत ₹50000 *जुमला कीमती ₹180000* का *आरोपी (1) तनुजा पटेल पिता पूरनचंद्र पटेल उम्र 29 साल (2) पूरनचद्र पटेल पिता स्व. श्याम सुंदर पटेल उम्र 60 साल दोनों निवासी रोजगार कार्यालय के पास पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर* को नकबजनी के दो मामले- अपराध क्रमांक 915/2020 एवं 424/2023 में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलि अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर माल मुल्ज्मि पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी की सक्रिय भूमिका रही है ।
खबरे छत्तीसगढ़
टॉपर्स की जॉय राइड : रायगढ़ की 6 टॉपर बेटियों ने हेलीकॉप्टर में भरी सफलता की उड़ान

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 10 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।
रायगढ़ से कक्षा 12 वीं की स्टेट टॉपर कु.विधि भोसले के साथ मेरिट में 9 वें स्थान में आने वाली दीपिका पटेल और रानी महाना ने जॉयराइड का आनंद लिया। वहीं कक्षा दसवीं से चौथे स्थान पर रही अदिति भगत, 7 वें स्थान पर रही श्रद्धांशी अग्रवाल और 8 वें स्थान प्राप्त करने वाली खुशी पटेल ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। बच्चियों ने जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि यह अनुभव ताउम्र नही भूल सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इतना खास सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी टॉपर बच्चियों को पुन: उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बच्चियों पालकों और शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। ज्ञान और शिक्षा के बदौलत आदमी जीवन में सफलता के उन शिखर पर पहुंच सकता है जो कल्पना और शब्दों से परे हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं। उन्होंने इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि ये टॉपर छात्राएं हमारे आस-पास से ही हैं। जिन्होंने अपने समर्पण और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। अगर आप भी सच्ची लगन से मेहनत करेंगे तो आपको भी ऐसी ही उपलब्धियां जरूर मिलेंगी।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर