खबरे छत्तीसगढ़
*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेल परिचालन के लिये महत्वपूर्ण संकेत एवं दूरसंचार (सिगनल & टेलिकॉम ) मे महिलाओ का योगदान*

रायपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में विभिन्न विभागों में लगभग 788 महिलाएं कार्यरत हैं । जो विभिन्न पदों पर रहते हुए रेलवे के कार्यों को अंजाम देती है । रेल परिचालन में अपना सहयोग प्रदान करती हैं । यह महिलाएं भारतीय रेलवे में वरिष्ठ अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, क्लर्क ,लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, टेकनिशियन ओ एच ई, सिग्नल एंड कोच एंड वैगन मेंटेनेंस के पदों पर कार्य करती हैं । रायपुर रेल मंडल में अनेक को विभागों में महिलाएं विभिन्न तकनीकी कार्यों को अंजाम दे रही । रेल परिचालन में सिगनलिंग का महत्वपूर्ण स्थान सिगनलिंग मेंटेनेंस में भी महिलाएं अग्रणी हैं, जिसमें रायपुर रेल मंडल में संकेत एवं दूरसंचार विभाग में कार्यरत महिलाओं द्वारा सिगनलिंग के मरम्मत कार्यों को निपुणता के साथ दुरुस्त किया जा रहा है ।
श्रीमती पूजा मिरी, सिगनल अनुरक्षक – ।।।/बिल्हा के पद पर कार्यरत हैं । विभिन्न प्रकार के सिगनलिंग गियरों के अनुरक्षण व विफलताओं के दौरान बहुत ही तत्परता के साथ उपस्थित होती हैं । बिल्हा दाधापारा के मध्य ऑटो सिगनलिंग के कमिशनिंग के दौरान भी उपस्थित रहीं और महत्वपूर्ण योगदान दिया । सिगनलिंग परिपथों को समझने में काफी रुचि दिखाती हैं । अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी को भलीभाँति समझती है एवं कभी भी स्वयं को पुरुष से कम नहीं आँका । वे सिगनलिंग से संबंधित सभी कार्य को बहुत ही सहजता से करती हैं तथा दिये गये कार्यों को पूरी लगन के साथ करना इनके बहुत ही महत्वपूर्ण गुण हैं । आज्ञाकारी एवं कार्यकुशल महिला का कार्य करना गर्वकारणीय है ।
श्रीमति अंजू तभाने, सिगनल अनुरक्षक – । /भिलाई(आर.आर.आई ) के पद पर कार्यरत हैं । विभिन्न प्रकार के सिगनलिंग गियरों के अनुरक्षण व विफलताओं के दौरान बहुत ही तत्परता के साथ उपस्थित होती हैं । भिलाई आर.आर.आई के कमिशनिंग के दौरान भी उपस्थित रहीं और महत्वपूर्ण योगदान दिया । इन्हें सिगनलिंग परिपथों का अच्छा ज्ञान है । अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी को भलीभाँति समझती है एवं कभी भी स्वयं को पुरुष से कम नहीं आँका । वे सिगनलिंग से संबंधित सभी कार्य को बहुत ही सहजता से करती हैं तथा दिये गये कार्यों को पूरी लगन के साथ करना इनके बहुत ही महत्वपूर्ण गुण हैं ।
सुश्री वंदना कुमारी, सहायक/सिगनल/दुर्ग के पद पर कार्यरत हैं । विभिन्न प्रकार के सिगनलिंग गियरों के अनुरक्षण व विफलताओं के दौरान बहुत ही तत्परता के साथ उपस्थित होती हैं । अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी को भलीभाँति समझती है एवं कभी भी स्वयं को पुरुष से कम नहीं समझती हैं, वे सिगनलिंग से संबंधित वह सभी कार्य को बहुत ही सहजता से करती हैं जो कि एक पुरुष सहायक/सिगनल द्वारा किया जाता है तथा दिये गये कार्यों को पूरी लगन के साथ करना इनके बहुत ही महत्वपूर्ण गुण हैं ।
श्रीमति गीता शुक्ला, दूरसँचार अनुरक्षक – ।।/भिलाई के पद पर कार्यरत हैं । भिलाई पॉवर हाउस में उपस्थित विभिन्न प्रकार के दूरसँचार गियरों जैसे टी.आई.बी, सी.जी.एस बोर्ड इत्यादि के अनुरक्षण व विफलताओं के दौरान बहुत ही तत्परता के साथ उपस्थित होती हैं । अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी को भलीभाँति समझती है एवं कभी भी स्वयं को पुरुष से कम नहीं आँका । वे दूरसँचार से संबंधित सभी कार्य को बहुत ही सहजता से करती हैं तथा दिये गये कार्यों को पूरी लगन के साथ करना इनके बहुत ही महत्वपूर्ण गुण हैं ।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर दौरे पर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11.25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के दल्ली राजहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 12 बजे से वहां फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज का 83वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दल्ली राजहरा से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे जिला मुख्यालय कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां दोपहर 2 बजे से आयोजित नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड का लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिला कार्यालय कबीरधाम में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही नवनिर्मित पौनी-पसारी परिसर का लोकार्पण करेंगे और गांधी मैदान में आयोजित ‘वार्षिक अधिवेशन-2023’ चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज एवं नवनिर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम पश्चात शाम 4.35 बजे कवर्धा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे बिलासपुर पहुचेंगे और वहां से प्रस्थान कर रात्रि 10.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
बैंक कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

रायपुर। राजधानी के मोतीबाग बंजारी चौक के पास स्थित बैंक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम भी आग की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा कि कॉम्प्लेक्स के उपर मंजिला में कुछ लोग फंसे हुए हैं.
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कॉम्प्लेक्स में लगातार आग बढती जा रही है. कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई है. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
खबरे छत्तीसगढ़
तालाब में मिले 2 बच्चों के शव

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम भाई घर में बिना किसी को बताए घर से निकले थे. बहुत देर तक नहीं आने पर बच्चों की तलाश की गई. जिसके बाद दोनों भाईयों का शव तालाब से बरामद किया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद दोनों भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले यादव परिवार के दो सगे भाई आयुष सिंह यादव 6 वर्ष और आदर्श यादव 4 वर्ष है. दोनों भाई गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताएं घर के बाहर खेलने चले गए. इस दौरान उसकी मां घर में बर्तन धोने का काम कर रही थी. काफी देर होने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन आसपास के इलाकों में दोनों बच्चों को ढूंढने लगे. दोनों बच्चों के नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कुछ देर बाद तालाब से शव को बाहर निकालने के बाद बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों सगे भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर