क्राइम
*बड़े उद्योगपतियों के बेटे सेक्स-ब्लैकमेल रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार*
कोलकाता ।पुलिस ने दो बड़े उद्योगपतियों के बेटों को सेक्स-ब्लैकमेल रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि ये अलग-अलग महिलाओं से संबंध बनाकर उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते थे और फिर उसी क्लिप के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते थे. रैकेट में कथित तौर पर शामिल इनमें से एक के घरेलू नौकर को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, ये लोग पिछले कई वर्षों से यह रैकेट चला रहे थे. इनके कब्जे से 182 महिलाओं की शारीरिक संबंध बनाने की क्लिप्स बरामद हुई हैं. तीन महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने आदित्य अग्रवाल और अनीश लोहारुका को गिरफ्तार किया है. दोनों की उम्र 20 साल के आसपास ही है. साथ ही इनके नौकर कैलाश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने नौकर कैलाश को अपने रेडार पर लिया. कैलाश और लड़की के बीच कई कॉल्स और वॉट्सऐप मेसेज को ट्रेस किया. अधिकारी ने बताया, ‘हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने सब उगल दिया, जिसके बाद मामले के मुख्य आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया. इनकी शिकार कई महिलाएं रही हैं, हम हर शिकायत की अलग-अलग जांच करेंगे.
जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया, दोनों मुख्य आरोपियों ने कबूल किया है कि ये लोग पहले अलग-अलग महिलाओं से दोस्ती करते और फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर बुलाते. यहां पहले से कई कैमरे लगे होते थे, जिसमें इनके निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिया जाता था. इन्होंने पिछले करीब एक साल से महिलाओं से फिरौती मांगने का धंधा शुरू किया. इन्होंने एक लड़की से 5 लाख रुपये फिरौती मांगी, जो उसने दे दी. हालांकि इसके बाद इन्होंने 10 लाख रुपये और मांगे जिसके बाद उसने साइबर सेल में शिकायत कर दी.
पुलिस ने अनीश का एक लैपटॉप भी सीज किया है. एक अधिकारी के मुताबिक, अनीश के लैपटॉप में 182 फोल्डर मिले. हर एक फोल्डर में एक महिला के साथ ‘सेक्स क्लिप’ है. पुलिस के मुताबिक, लैपटॉप में बरामद क्लिप्स साल 2013 तक पुरानी हैं. लैपटॉप को फरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि ये लोग महिलाओं से दोस्ती करते और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे. पिछले साल इन्होंने कैलाश को भी अपने साथ शामिल कर लिया, जो लोहारुका परिवार का घरेलू नौकर है. कैलाश को महिलाओं को धमकाने और फिरौती न देने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने के लिए रखा गया था.
आदित्य अग्रवाल का परिवार एक मशहूर एथनिक कपड़ों के ब्रैंड का मालिक है जबकि अनीश लोहारुका का परिवार रियल एस्टेट के बिजनेस में है और उनके कई होटल हैं. तीनों आरोपियों को 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. एक महिला ने इन पर ब्लैकमेल करने और 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था. लोहारुका परिवार के एक सदस्य ने कहा कि अनीश को इस केस में फंसाया गया है. अग्रवाल परिवार की ओर से किसी ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने इन दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।
क्राइम
बिल्ली की हत्या, दो पक्षों में हुई मारपीट.. मामला पहुंचा थाना
बिलासपुर : पड़ोसियों ने एक-एक कर बिल्ली को मारना शुरू कर दिया. युवती और उसकी मां ने इस संबंध में पूछताछ की, तो उससे मारपीट शुरू कर दी. अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक कोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोनी क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में रहने वाली अंजली सोनी ने अपने घर में बिल्लियां पाल रखी है. युवती की चार बिल्लियों को किसी ने मार दिया था. 4 नवंबर को उसकी एक बिल्ली को किसी ने मारकर नाली में फेंक दिया था. उन्हें पता चला कि पड़ोस में रहने वाली पूनम उनके बिल्ले को मारा है. युवती का भाई चिंटू इसी बात को पूछने के लिए पूनम के पास गया.
इस दौरान पूनम की मां तिजियां बाई लकड़ी काट रही थी. चिंटू ने उससे बिल्ली के संबंध में पूछताछ की तो महिला गाली-गलौज करने लगी. इस दौरान चिंटू की मां अंजू सोनी भी मौके पर पहुंच गई. पूनम और तिजिया मिलकर अंजू से विवाद करने लगी.
इसी बीच पूनम और उसकी मां ने अंजू से मारपीट शुरू कर दी. भाई बहन ने बीच-बचाव किया. इस पर पूनम और उसकी मां ने भाई-बहन की भी पिटाई की. मारपीट से घायल अंजली ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
क्राइम
बेरहम पति ने अपने पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुड़वानी में एक सनसनीखेज कत्ल का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक
घूर साय आ0 कंवल साय जाति चमार (हरिजन) उम्र तकरीबन 47 साल ने 3 नवम्बर दिन रविवार को अपने पत्नी सिंचो बाई उम्र 45 साल को डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। कुछ प्रत्येक्ष दर्शियों ने बताया कि पहले कातिल ने बर्बरता पूर्वक महिला के सिर को पत्थर से मारा फिर घसीटते पीटते हुए घर ले जाकर डंडे से पीट पीट कर कत्ल कर दिया। इस हत्या काण्ड की जानकारी 4 नवम्बर दिन सोमवार को गांव वालों को तब हुई जब कातिल महिला की ईलाज कराने के बहाने डाक्टर तलाश करने लगा। कातिल पति ने महिला के साथ ज़ुल्म की सारी हदें पार कर दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे अन्तरजातिय प्रेम प्रसंग से पति-पत्नी का संबंध स्थापित हुआ था। मकतूल महिला से पहले आरोपी के पहले पत्नी ने उसके जुल्मो-सितम से तंग आकर युवक का साथ छोड़कर जा चुकी थी। ग्रामीणो ने बताया पहले पत्नी को भी बेरहमी से मारपीट किया करता था। बहरहाल
ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच मकतुल महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कातिल पति को गिरफतार कर लिया है। तथा मामले की तफ्तीश करने जुटी है।
खबर लिखे जाने तक मालूम नहीं हो सका था कि कातिल ने महिला की क़त्ल क्यों किया। पुलिस द्वारा इस घटना से मुतालिक कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
क्राइम
भाई दूज पर खुशी-खुशी मायके पहुंचीं दो बहनें,फिर अचानक मनाने लगीं मातम…
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में भाई दूज के पवित्र त्योहार के दिन ऐसी घटना हुई है, जिससे हंगामा मच गया. खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. जहां से हंसी-ठहाकों की आवाजें गूंजनी थीं, वहां से चीख-पुकार की आवाज आने लगी. जो बहन भाई के घर उनकी सलामती की दुआ मांगने आई थी, उनका ही सुहाग उजड़ गया. दिल्ली में दो बहनें भाई दूज के मौके पर अपने भाई के घर आई थीं. इसी दौरान उनके पतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते तमंचे से फायर कर दिया गया. इस घटना में एक श्ख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खजूरी थाना इलाके में भाई दूज पर पत्नियों के साथ ससुराल गए दो साढ़ू बिजनेस को लेकर आपस में भिड़ गए. एक शख्स ने साली के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शाम 6:20 मिनट पर खजूरी खास पुलिस स्टेशन इलाके में गोलीबारी की घटना के बारे में एक कॉल मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सोनिया विहार के पहले पुस्ता ए ब्लॉक स्थित घटनस्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई.
पुलिस ने बताया कि बंटू एक किराए के मकान में रहता है. रविवार को भाई दूज के अवसर पर उसकी दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पतियों अजय और हेमंत के साथ उससे मिलने आई हुई थीं. अजय और हेमंत माला बनाने का एक ही व्यवसाय करते हैं. ससुराल पहुंचे अजय और हेमंत के बीच व्यवसाय को लेकर गरमा-गरम बहस होने लगी. इतने में अजय ने आपा खो दिया और हेमंत पर गोली चला दी. इसके बाद अजय मौके से फरार हो गया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने के बाद हेमंत (35) को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अजय ने हेमंत के सिर और सीने में गोली मारी थी. डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. हालांकि, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हत्यारोपी अजय को पकड़ने का प्रयास किया जा रह है.
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खेल6 days ago
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति
- आस्था6 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे