Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*विधानसभा : भूपेश सरकार के बजट पर विधानसभा में चर्चा शुरु*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बुधवार को भूपेश सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर सवाल उठाया. बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए रमन सिंह ने कहा कि सरकार को आर्थिक संसाधन बढ़ाना चाहिए. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होनी चाहिए. यदि इसमें गिरावट आती है तो यह है कि सरकार कर्ज के बोझ से दबने वाली सरकार है. 14 महीने के कार्यकाल में पूंजीगत व्यय की स्थिति 14% रह गई है, पहले यह 17% पर थी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूंजीगत व्यय फिसल क्यों रही है यह पैसे जा कहा रहा हैं?

रमन सिंह ने सदन में बोधघाट प्रोजेक्ट का मामला उठाते हुए कहा कि बोधघाट हाइडल प्रोजेक्ट है जिसका सर्वे आज तक नहीं किया गया. कोई अधिकारी इस प्रोजेक्ट के लिए नहीं गया. सेंट्रल वाटर कमीशन से यह तीन बार रिजेक्ट हो चुका है.  cwc इसमें परमिशन नहीं देगा.  सर्वे करने में यहां 10 साल लग जाएंगे यह इलाका पूरा नक्सलवाद से ग्रसित है. राज्य सरकार की उड़ान अच्छी है लेकिन ऐसी योजना बनाइए जो 4 साल के कार्यकाल में शिलान्यास का पत्थर रख लें. 8 से 9 रुपय पर यूनिट बिजली पैदा होगा यदि इस प्रोजेक्ट से हम बिजली उत्पादन करते हैं, इस महंगे उत्पादन को कोई नहीं लेगा. राज्य में प्रशासनिक व्यय बढ़ते जा रहा है कुल खर्च 38983 करोड़ का राजस्व व्यय हो रहा है.
किसानों का मुद्दा उठाते हुए रमन सिंह ने कहा कि किसानों का क्या होगा? किसानों का कुल कितना धान खरीदा गया, किसान दाना-दाना धान बेचने के लिए तरस गया है? पूर्व सीएम के सवालों के बीच मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा डॉ रमन सिंह से अधिक का धान मृत्यु की मांग करने वाले व्यक्ति ने बेचा है.
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान इस प्रकार प्रताड़ित हो रहे थे कि उनके घर में छपे पड़ रहे थे. किसान तब चैन से सो पाएगा जब राज्य सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने की घोषणा कर दे. मक्का चना के संबंध में वादा राज्य सरकार को याद नहीं रहा. घर-घर रोजगार हर घर रोजगार और ढाई हजार रुपए की घोषणा के क्रियान्वयन का इंतेजार करते युवा वर्ग खड़ा है. पेंशन की घोषणा की बातें की गई थी वह इस बजट में नहीं है. शराब बंदी की बात बजट में नहीं आई.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बजट की उपलब्धि गढ़ कलेवा खोलना नहीं है. ठेठरी खुरमी खाओ और हरी के नाम गाओ. 28 जिलों में केवल गढ़ कलेवा खोल देना विकास नहीं है.
उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के बजट से दुःखी हुआ. बीजेपी शासनकाल में अनेक स्कूल बजट में मिला करते थे. लेकिन इस बजट में स्कूल नहीं मिला.
डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी शासन काल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 30000 किमी सड़क से जिसे 61000 किलोमीटर सड़क बीजेपी सरकार ने बनाया. एमबीबीएस की सीट को 11 से 1000 किया गया और 2 मेडिकल कॉलेज से 6 मेडिकल कॉलेज बढ़ाया गया. बीजेपी के शासन काल में इंडिया का सबसे बेहतर एजुकेशन हब दंतेवाड़ा में बनाया गया है. कृषि के क्षेत्र में काफी योजनाएं लाई थी लेकिन अब सच्चाई कुछ और ही दिखता है. 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान 16.81% है जो बीजेपी सरकार में 2017-18 में 22% था. 5.35% की गिरावट आई. जीडीपी में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान 2017-18 में 47.37 प्रतिशत था हो जो 2018-19 में 40.19% हो गया. 2004 से लेकर 2018 तक वित्तीय अनुबंधों का पालन किया गया इसके बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. आज छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर डालने की स्थिति में आ गई हैं. राजस्व घाटा 0 प्रतिशत में हमने लाया था लेकिन 18-19 में कांग्रेस के सरकार संभालते ही वित्तीय स्थिति गड़बडाने लगी. सकल घरेलू राजकोषीय घाटा जो 2017 तक 2.73% लेकिन यह घाटा 6.41 % बढ़ गया. 21000 करोड़ का राजकोषीय घाटा है जिसे राज्य सरकार द्वारा 11000 करोड़ दिखाया गया है.
राज्य सरकार द्वारा कर्ज लिए जाने पर उन्होंने कहा कि कर्ज लेने की कोई सीमा है या राज्य सरकार कर्ज के बोझ से छत्तीसगढ़ को दबा देगी. 14 माह में 16674 करोड़ की देनदारी बढ़ी है (सरकारी आंकड़े), असल आंकड़े 17700 cr से अधिक है. 83349 करोड़ कर्ज अब तक राज्य सरकार ले चुकी है. आने वाले 4 साल में पुराने कर्ज को छोड़कर एक लाख करोड़ से अधिक का कर्ज छत्तीसगढ़ में पड़ने वाला है. जिससे जनता परेशान होगी.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सर्व सक्ती अभियान के तहत जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही वृद्धि

Published

on

SHARE THIS

सक्ती जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र डेरागढ़ में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

सक्ती, 10 जून 2023  : नवीन जिला सक्ती में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की विशेष पहल से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सर्व सक्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ और व्यवस्थित करते हुवे समुचित संसाधनों के बीच स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अभियान के तहत आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कराने हेतु स्वास्थ्य जनचौपाल आयोजित कर लोगो को प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है। जिसके परिणाम सामने आने लगे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे सक्ती विकासखंड के उपस्वास्थय केंद्र डेरागढ़ में जुड़वा बच्चों की सफल डिलिवरी कराई गई है। माता और शिशु दोनो ही पूर्ण स्वस्थ्य है तथा दोनो बच्चों का वजन दो दो किलोग्राम है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि जिला गठन उपरांत स्वास्थ्य सुविधाओ में लगातार विस्तार किया जा रहा है। पहले चरण में मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित प्रसव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि सामान्य सुरक्षित प्रसव हेतु गर्भवती माताओं को दूरी तय करना ना पड़े। जिले में प्रसव पूर्व जांच कर गर्भवती माताओं को चिन्हाकित किया जा रहा है। सामान्य प्रसव की स्थिति में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज ग्राम डुमरपारा निवासी श्रीमती फुलेश्वरी बाई प्रसव पीड़ा होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र डेरागढ़ पहुंची। जहां पदस्थ आरएचओ देवती ध्रुव ने प्रसूता की प्रसव स्थिति को देखते हुए तत्काल उच्च चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कल्पना राठौर को सूचना देते हुए सुरक्षित प्रसव उप स्वास्थ्य केंद्र डेरागढ़ में कराया जिससे अब जच्चा बच्चा दोनो ही पूर्ण स्वस्थ्य हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छ.ग.राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कल पत्थलगांव में भूमि पूजन में होंगे शामिल, तैयारी हुई पूर्ण

Published

on

SHARE THIS

 

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला):  अध्यक्ष छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर 11 जून 2023 एक दिवसीय जशपुर जिले प्रवास पर आयेंगे । निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत श्री चंद्राकर 11 जून को प्रातः 10.15 बजे पत्थलगांव सर्किट हाउस से अपेक्स बैंक की शाखा भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे । वही सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपेक्स बैंक की पत्थलगांव शाखा का नवीन भवन हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री चंद्राकर दोपहर 12.30 बजे पत्थलगांव से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे जशपुर सर्किट हाऊस आयेंगे। श्री चंद्राकर अपरान्ह 3:15 बजे अपेक्स बैंक की शाखा जशपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य के रूप में शामिल होंगे। वही शाम 4:30 बजे जशपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे । इधर अपेक्स बैंक की नवीन भवन शाखा पत्थलगांव व जशपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित कुर्रा के युवा सरपंच डमेश साहू ने लिया विधायक धनेन्द्र साहू से आशीर्वाद मुंह मीठा कराया

Published

on

SHARE THIS

 

 

काफी दिनों बाद ग्राम पंचायत कुर्रा कांग्रेस की झोली में धनेंद्र

कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा राजिम : ग्राम पंचायत कुर्रा के नवनिर्वाचित युवा सरपंच डमेश साहू अपने समर्थको और पंचों के साथ विधायक कार्यालय संगवारी गए और विधायक धनेंद्र साहू एव उपस्थित जन समूह को मिठाई खिलाकर सभी ने विधायक से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विधायक श्रीसाहू ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों से कहा कि काफी दिनों के बाद कुर्रा ग्राम पंचायत कांग्रेस की झोली में आया है आप लोग ईमानदारी से काम करना मेरा और पार्टी का नाम बदनाम मत होने देना।ग्राम पंचायत कुर्रा के लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी।मुझे उसे अवगत कराना। शासन से उसकी स्वीकृति दिलाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।ग्राम पंचायत कुर्रा के लोगो को अब तानाशाही सरपंच एवं भ्रष्टाचारी व्यक्ति से निजात मिल चुकी है। पूर्व भ्रष्ट सरपंच द्वारा जो शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है उसे कब्जा मुक्त करवाना नवनिर्वाचित सरपंच की जिम्मेदारी रहेगी। नवनिर्वाचित युवा सरपंच श्री डमेश साहू के साथ विधायक धनेन्द्र साहू से मिलने पंच तिजियाबाई, गीता गिलहरे, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, डामनी गिलहरे, मेहतरू करकेल, गैंदलाल माहेश्वरी, शांतिबाई तारक, खेलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा निर्मलकर, रूपई साहू, गोपी यादव, धनीराम यादव, कीर्ति ध्रुव, कामिन तारक एवं पूर्व उपसरपंच रामप्रताप गिलहरे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भूपेश साहू, कुलेश्वर साहू सहित सैकडो ग्रामवासी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending