Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*विधानसभा में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक*

Published

on

SHARE THIS

सुखनंदन बंजारे रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : प्रत्येक वर्ष की भांति नगर लखनपुर में अग्रवाल समाज द्वारा 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते भगवान अग्रसेन जी का शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किये। शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से शुरू हो कर अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से दैनिक गुदड़ी बाजार होते हुए पुनः अग्रसेन चौक में पहुंच कर सम्पन्न हुई । शोभा यात्रा में अग्रवाल समाज के जाने-माने तमाम लोग शामिल रहे।

महिला बच्चों की भी भीड़ देखी गई। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराये गये । नगर लखनपुर में अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर में शारदीय नवरात्रि एवं अग्रसेन जयंती दोनों धार्मिक आयोजनो से उल्लास उमंग का माहौल बना रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र

Published

on

SHARE THIS

विष्णु केे सुशासन में लोगों तक पहुंच रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

रायपुर 03 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान दिया गया है।जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर में स्वास्थ्य सेवा और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र निषाद एवं डॉ.़ शशिकांत साहू ने बताया कि इससे पूर्व कायाकल्प में तीन बार से पुरस्कृत हो चुके हैं और जब हमें एनक्यूएएस के बारे में पता चला तभी से हमने एक प्रण ले लिया कि हमें इसे पूरा करना ही है।

इस एनक्यूएएस में 06 डिपार्टमेंट थे। हमारे कर्मचारियों को डिपार्टमेंट के अनुसार काम बांटा गया और उसमें जो भी कमियाँ थी उसे हमारे जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एवं जिला स्तरीय टीम द्वारा ब्लॉक से या जिला स्तर से उपलब्ध कराया गया। सारे 6 डिपार्टमेंट के मूल्यांकन में सभी कर्मचारियों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया। जिसे सेंट्रल से आए हुए एक्सटर्नल द्वारा काफी सराहा गया और आज हमारा पीएचसी शेखरपुर 88.99 प्रतिशत के साथ एनक्यूएएस क्वालिफाई कर चुका है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. जी एस जात्रा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गणपत कुमार नायक द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को रोल मॉडल के रूप मे चिन्हांकित करते हुए जिले के अन्य सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ केंद्रो एवं उपस्वास्थ्य केंद्रो को एनक्यूएएस प्रमाण प्रत्र के प्राप्ति के लिए प्रयास किया जायेगा।’

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शारदीय नवरात्रि के आरंभ होते ही शक्ति पीठों में उमड़ा आस्था का सैलाब

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : शक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत 3 अक्टूबर दिन गुरुवार अश्विनी शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि से हुई है। जो नौ दिनों तक अनवरत जारी रहेगा। शारदीय नवरात्र के मौके पर माता रानी के रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, तथा सिद्धीदात्री, अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की जाएगी। नगर लखनपुर के प्राचीन महामाया मंदिर भवानी मंदिर में पहुंच श्रद्धालुओं ने देवी माता के पूजा अर्चना किये। माता भक्तो की भीड़ लगी रही। इसके अलावा ग्राम जेजगा स्थित लोक देवी रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में भी आदि शक्ति देवी माता की पूजा अर्चना हुई। मंदिरों में अखंड मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गये।नगर पंचायत लखनपुर बस स्टैंड एवं बाजार पारा भवानी मंदिर दुर्गा मंडप में साज सज्जा के साथ मां दुर्गा सरस्वती लक्ष्मी गणेश कार्तिकेय अन्य देवी देवताओं के आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा शुरू किया गया।

साथ ही मनोकामना दीप कलश जलाये गये हैं। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्ति पीठों में श्रद्धालु माता भक्तो की भीड़ देखी गई। भवानी मंदिर बाजार पारा दुर्गा मंडप एवं बस स्टैंड दुर्गा मंडप के बाद ग्राम लटोरी नवापारा,कुन्नी, केवरा के पंडालों में दूर्गा प्रतिमा स्थापित किये गये।
लखनपुर के ठाकुर बाड़ी (राम मंदिर) कलेसरी माई ग्राम देवता दाऊ साहब नागाबाबा मठ डिहडिहारीन अन्य दूसरे देवस्थान में आज से पूजा अर्चना शुरू हुई है ग्रामीण अंचलों में भक्तों ने ज्वारा बोकर नौ दिन तक जगराता करने शुरुआत कर दिये है। सभीमाता दरबार में सबरे से दर्शन पूजन करने वाले आस्थावान भक्तों का तांता लगा रहा।देवी मंदिर में पंडित पुजारियों द्वारा पढ़े जाने वाले आरती में महिला-पुरूष बच्चों की भीड़ उमड़ने लगी है।

दुर्गा मंडप के आसपास गलियारों को बेहतरीन रंग-बिरंगे बीजली झालरों से सजाया जाकर खूबसूरत बना दिया गया है। जगत जननी उनके रूपों का पूजा अनुष्ठान किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवरात्रि में उपासकों द्वारा माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त करने नौ दिनों तक पूजा अर्चना किया जाता रहेगा। रियासत काल से चली आ रही प्रथा अनुसार लखनपुर के प्राचीन महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन खड्ग (खंडा) स्थापना के साथ देवी माता के पूजा करने का सिलसिला शुरू हो गया लखनपुर राजपरिवार के सदस्यों ने मंदिर पहुंच अपने कुल देवी मां महामाया के दर्शन पूजन किये। क्षेत्र में हर तरफ भक्ति मय वातावरण बना हुआ है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending