खबरे छत्तीसगढ़
*शिक्षा का अधिकार: ऑनलाईन पोर्टल से लिए जाएंगे आवेदन ,प्रवेश की समय-सारणी जारी,सभी कलेक्टरों, संभागीय और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश*
रायपुर। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आरटीआई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की कार्यवाही की जाएगी। संचालक लोक शिक्षण द्वारा इस वर्ष प्रवेश के संबंध में प्रक्रिया हेतु समय-सारणी जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टरों, संभागीय और जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। संचालक लोक शिक्षण से जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व मंे कार्यालय द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया और ऑनलाईन पद्धति के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अधिनियम के प्रावधान नोडल अधिकारी की जानकारी, क्षेत्र का निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना, आरक्षित सीटों का निर्धारण, प्रवेश एवं सूचना हेतु आवेदन प्राप्त करना, आवेदनों पत्रों की समीक्षा तथा प्रचार-प्रसार, आबंटन प्रक्रिया, रिक्त सीटों के अनारक्षण एवं शुल्क की प्रतिपूर्ति व प्रक्रिया के लिए समय-सारणी निर्धारित कर ली गई है। इस वर्ष प्रवेश के संबंध में प्रक्रिया समय-सारणी के अनुसार संपादित की जाए। समय-सारणी के अनुसार 15 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी को पोर्टल पर दी गई स्कूल की सूची का सत्यापन एवं संशोधन तथा प्रचार-प्रसार करना है। छात्रों का पंजीयन ऑनलाईन माध्यम से एक मार्च से 31 मार्च तक किया जाना है। आवेदन पत्रों का ऑनलाईन परीक्षण, पात्रता का निर्धारणएक अप्रैल से 15 अप्रैल तक करना है। ऑनलाईन सीटों का आबंटन, लॉटरी 16 और 17 अप्रैल को किया जाना है। प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून तक समयावधि में ही लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण कर पोर्टल में जानकारी अपलोड किया जाना है। रिक्त सीटों को (यदि कोई हो) 25 जून तक अनारक्षित किया जाए।
खबरे छत्तीसगढ़
ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल,ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये
बरमकेला : ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल~ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये.कु. प्रियंका सिदार पिता पण्डु सिदार उम्र 15 वर्ष को प्राथमिक जांच उपस्वास्थ्य केंद्र गोबरसिंघा में करने के बाद बरमकेला उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया बरमकेला में जाँच होने के बाद उन्हें पुष्टि के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहाँ के रिपोर्ट के आधार पे गोबरसिंघा के स्वास्थ्य टीम RHO किरण साहू, CHO राजकुमारी चौहान एवं सभी मितानिनों के द्वारा एवं RHO दिनेश पटेल के सहयोग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल द्वारा बरमकेला BMO अवधेश पाणिग्राही जी को दूरभाष के माध्यम से प्रियंका सिदार के बीमारी एवं उनके आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया तो उन्होंने पीड़िता की बेहतर इलाज के लिये अपने स्वास्थ्य टीम को दिशा निर्देश देकर उनके बेहतर ईलाज के लिये मेकाहारा रायपुर भेजने के लिये बेहतर ब्यवस्था करवाया गया है । पीड़िता प्रियंका सिदार के आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोबरसिंघा की सभी मितानिनों द्वारा 1200 रुपये एवं कम्बल, समाजसेवी दिनेश डॉक्टर द्वारा 1100 रुपये एवं फल, स्वीट्स, नमकीन , गीता रामगोपाल पटेल द्वारा 1100 रुपये , RHO किरण साहू द्वारा 500 रुपये का नगद सहायता राशि वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल के हाथों से पीड़िता को प्रदान किया गया। सभी दानदाता एवं स्वास्थ्य टीम समस्त ग्रामवासी प्रियंका की उत्तम स्वास्थ्य की भगवान से कामना करते हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
नहाये खाये के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व घाट बंधान में उमड़ा आस्था का सैलाब
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लोक आस्था के प्रतीक एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाये खाये के साथ दिन मंगलवार को आरंभ हुआ। 36 घंटे की निर्जला उपवास रख कर सुख समृद्धि के लिए महिलाओं द्वारा छठ पूजा किया जाता है डाला छठ के नाम से भी प्रसिद्ध है। प्रकृति पूजा के रूप में भी इसे मनाया जाता है। इसी क्रम में दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाएं अर्ध्य देगी तथा शुक्रवार को प्रातः उदयाचल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण करेंगी। नगर लखनपुर के श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का सम्मान करते हुए बनाये गये छठ घाटों में देवतालाब चुल्हट नदी के तराई वाले सती घाट,ढोढी घाट, आमा घाट-1 आमा घाट-2 पहुंच कर छठी मईया के दर्शन करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया।
रिवाज के मुताबिक बुधवार की रात व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में खीर का सेवन कर उपवास रखेंगी। नगर में विधायक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी ने नगर पंचायत एरिया मे बनाये गये तमाम छठ घाटों के वस्तु स्थिति से वाकिफ होते हये घाटों में किये गये साफ-सफाई, बीजली इंतजामात का जायजा लिया ।नगर पंचायत द्वारा व्रती महिलाओं की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर इंतजाम किए गए हैं। ताकि छठ व्रतीयों को घाटों में किसी भी प्रकार के परेशानीयो का सामना करना ना पडे।
खबरे छत्तीसगढ़
सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता
कोरिया 06 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024 के लिए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आयोग ने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार राज्य की विधानसभा की निर्वाचक नामावली का डेटा प्राप्त कर वार्ड तथा ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली करने हेतु जिले को उपलब्ध कराया है। आयोग ने अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2024 में किए गए पुनरीक्षण के अनुसार प्रदेश की विधानसभाओं की अद्यतन निर्वाचक नामावली का डेटा जिलों को उपलब्ध कराया है।
ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2024 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, किंतु भारत निर्वाचन आयोग की सूची में उनका नाम 8 फरवरी 2024 की प्रकाशन तिथि के बाद जोड़ा गया है, ऐसे सभी मतदाता स्थानीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने पात्र होंगे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में दावे प्राप्त करें।
आयोग ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
एनएमडीसी परियोजना में तैनात सुरक्षा गार्डों की बोनस में कटौती
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
दीपावली पर्व में अचानक बसों के किराये में बढ़ोत्तरी
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़16 hours ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जुआरियों के मेहफिल में पुलिस का धावा, फड से 4085/- जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली