Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का फेफड़ा और दिल बाहर आया, टाइटेनियम की नयी पसली बनाकर दिया नया जीवन

Published

on

SHARE THIS

रायपुर।  पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा, महाविद्यालय, रायपुर से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकत्सालय के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के अंतर्गत संचालित कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सड़क दुर्घटना में घायल एक 23 वर्षीय युवक की जटिल सर्जरी करके दुर्घटना में टूटकर चकनाचूर हो चुकीं पसलियों की जगह टाइटेनियम की नयी पसली लगाकर नया जीवन प्रदान किया। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मरीज के फेफड़े एवं हृदय तक बाहर निकल आये। एसीआई के हार्ट, चेस्ट, वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू, डी. के. एस. के प्लास्टिक सर्जन डॉ. कृष्णानंद ध्रुव एवं टीम के नेतृत्व में इस नवयुवक का इलाज हुआ। डॉक्टरों ने इस आधुनिकतम सर्जरी में दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त पसली की जगह में टाइटेनियम प्लेट की सहायता से नयी पसली का निर्माण किया। सर्जरी इतनी सफल रही कि मरीज को अपेक्षाकृत बेहद कम समय में ही वेंटिलेटर से बाहर निकाल लिया गया।

22 एवं 23 मई की दरम्यानी रात एक आइल डीपो में काम करने वाला चरौदा निवासी 23 वर्षीय नवयुवक अपने मित्र के साथ मोटर सायकल पर आरंग की ओर जा रहा था। तभी तेज़ रफ़्तार से आती हुई ट्रक ने जोर से ठोकर मारी जिससे मोटर सायकल चालक ट्रक के अंदर फिंक गया एवं ट्रक के नीचे राड में फंसकर घसीटता चला गया जिससे कारण उसके बायें फेफड़े की पसलियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। पसली का टुकड़ा बाहर रोड में बिखर गया। चोट इतनी गहरी थी कि मरीज का फेफड़ा एवं दिल छाती से बाहर आ गया। घायल युवक को संजीवनी 108 एम्बुलेंस की सहायता से मेकाहारा के ट्रामा सेंटर में लाया गया। यहां आपातकाल में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। हादसे में खून बहुत बह चुका था इसलिये उसको खून चढ़ाया गया। मरीज की हालत को हीमोडायनामिकली स्थिर ( Hemodynamically stable / जीवन रक्षक उपकरणों की सहायता से हृदय एवं रक्त वाहिकाओं में रक्त प्रवाह एवं सामान्य अंगों को स्थिर बनाये रखने की प्रक्रिया) किया गया। मरीज की स्थिति को देखते हुए आपात चिकित्सा से फौरन हार्ट एवं चेस्ट सर्जन डॉक्टर कृष्णकांत साहू को सूचना दी गई। डॉ. साहू ने मरीज की स्थिति को भांपकर तुरंत ऑपरेशन की योजना बनायी। इस ऑपरेशन में उन्होंने डीकेएस के प्लास्टिक सर्जन डॉ. कृष्णानंद ध्रुव को शामिल किया क्योंकि छाती में पसली के साथ-साथ चमड़ी में बहुत बड़ा गेप था जिसको सामान्य तरीके से नहीं भरा जा सकता था। इसके लिये प्लास्टिक सर्जन का होना जरूरी है। मरीज का सीटी-स्कैन कराकर अंदरूनी चोटों को देखा गया। स्थिति स्थिर होने पर उसको ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया एवं बहुत ही हाईरिस्क एवं डेथ ऑन टेबल कंसेट लिया गया।

मरीज के ऑपरेशन में जो पसलियां (6-7-8-9-10-11) गायब हो गयी थी उसके स्थान पर डॉ. कृष्णकांत साहू ने टाइटेनियम की नयी पसली बनायी। पसली बनाने के लिये लगभग 15-17 सेंटीमीटर लम्बाई की चार टाइटेनियम प्लेट का उपयोग किया गया। ऑपरेशन से पूर्व घाव को धोकर अच्छी तरह से साफ किया गया क्योंकि फेफड़े के अंदर बहुत ज्यादा मिट्टी एवं कंकड़ घुस गया था। बायें फेफड़े में छेद हो गया था एवं फट गया था जिसको रिपेयर किया गया। डायफ्रॉम भी फट गया था इसे भी रिपेयर किया गया। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी समस्या घाव को बंद करने की थी क्योंकि दुर्घटना में छाती की चमड़ी कट कर गायब हो गयी थी जिसको प्लास्टिक सर्जन डॉ. ध्रुव ने आस-पास की चमड़ी एवं मांसपेशियों को मोबलाईज (Mobilize) करके छाती में आये गेप को भरा।

टाइटेनियम प्लेट का उपयोग करने से मरीज वेंटीलेटर से जल्दी बाहर आ गया एवं छाती बेडौल होने से बच गयी। कृत्रिम पसली नहीं लगायी जाती तो मरीज को वेंटीलेटर से बाहर निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता। ऑपरेशन में चार घंटे से ज्यादा का समय लगा एवं तीन यूनिट रक्त मरीज को लगा।

आज मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने वाला है। इस सर्जरी में रेडियोडायग्नोसिस विभाग की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। एसीआई में सभी प्रकार की आधुनिकतम पद्धति से फेफड़ों एवं खून की नसों का उपचार होने लगा है। निकट भविष्य में ओपन हार्ट सर्जरी एवं बायपास सर्जरी प्रारंभ होने की संभावना है।

टीम में ये रहे शामिल
हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू(विभागाध्यक्ष), डॉ. निशांत चंदेल, डॉ. अश्विन जैन (सर्जरी रेसीडेंट), प्लास्टिक सर्जन – डॉ. कृष्णानंद ध्रुव, एनेस्थेटिस्ट एवं क्रिटिकल केयर – डॉ. अरुणाभ मुखर्जी एवं टीम, नर्सिंग स्टॉफ – राजेन्द्र, चोवा राम।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

महिला नक्सली की मौत, मुठभेड़ में हुई थी घायल

Published

on

SHARE THIS

दंतेवाड़ा :  छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा से मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी घायल हो गई थीं, जिसकी मौत की खबर सामने आ रही है. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घायल महिला नक्सली के मौत की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दंतेवाड़ा के नक्‍सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी.

पुलिस और नक्सलियों के बाच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद मिले थे. जिसमें पांच लाख की इनामी लखमे और दो लाख की इनामी मंगली का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. नहाड़ी मुठभेड़ में यह महिला नक्सली घायल हो गई थी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

2 दिन पहले नदी में बहा था छात्र, आज मिली लाश

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  जिले के घुमरिया नदी में नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। रविवार को युवक का शव बरामद कर लिया गया है। हादसा नहाते वक्त हुआ। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ का रहने वाला मिथिलेश यादव (16) अपनी मां चंपा यादव के साथ तीज में बगडई गांव आया हुआ था। छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था। यहां 22 सितंबर को वो घुमरिया नदी में नहाने के लिए गया था, लेकिन तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार को शव नहीं मिल सका। इसके बाद दुर्ग से भी SDRF की टीम बुलाई गई। दुर्ग और राजनांदगांव SDRF की टीम ने शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 2 दिन से लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण शव के दूर बह जाने की आशंका थी, इसलिए टीम ने बगडई से लेकर मटिया, भड़कुना, भाकरी, रूदगांव, रातापायली, मेधा गांव तक नाबालिग की तलाश की गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 24 सितंबर 2023  : आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

1. छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा।

2. तालनार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 30 बिस्तर अस्पताल निर्माण की घोषणा।

3. आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में नवीन पुल का निर्माण होगा।

4. मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया का निर्माण।

5. हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुल निर्माण की घोषणा।

6. सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र की घोषणा।

7. रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल निर्माण की घोषणा।

8. केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending