क्राइम
*1 महीने में दिल्ली में अग्निकांड की तीसरी घटना, 25 लोगों की हो चुकी है मौत*

नई दिल्ली। नए वर्ष 2020 के दूसरे दिन राजधानी दिल्ली में फिर आग की घटना सामने आई। पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार की सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई और जोरदार धमाके के चलते बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया। इसके चलते फैक्ट्री में मौजूद लोगों समेत कई दमकलकर्मी भी फंस गए। हालांकि कितने लोग हताहत हुए हैं, यह जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले एक माह में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। पिछले दिसंबर में दिल्ली में आगजनी की 2 बड़ी घटनाएं हुई थीं। इसमें करीब 52 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।
कितनी सुरक्षित है राजधानी : बार-बार होती आग की इन घटनाओं से यह सवाल उठता है कि राजधानी में अगर घनी बस्ती क्षेत्रों में चल रहे कारखाने, फैक्टरियों में आग से बचने के इंतजाम नहीं हैं तो देश के अन्य राज्यों की क्या स्थिति होगी।
क्राइम
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा

आदतन चोरो के कब्जे से चोरी हुई सोने एवं चांदी के जेवरात
कोण्डागांव : प्रार्थिया उचिता ठाकुर निवासी चिखलपुटी के अनुसार वह अपने घर के पीछे का दरवाजा को अंदर से कुण्डी लगाकर सामने के दरवाजा में ताला लगाकर दोपहर करीबन 01.00 बजे पंचायत भवन चिखलपुटी मे मिटिग के लिए गई थी दोपहर 02.00 बजे वापस आने पर वापस आने पर घर के सामने का दरवाजा ताला खोलकर अंदर जाने पर घर के अंदर रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था पीछे तरफ के दरवाजा का सिटकिनी खुला था। आलमारी के अंदर रखे गुलाबी रंग के पर्स में रखे 01 नग सोने का हार, 01 जोडी सोने का झुमका, चांदी का सिक्का 05 नग, चांदी का पायल 04 जोडी, चांदी का हाफ करधन 01 नग, नगद रकम 30000/रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कोण्डागांव में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्र0 329/2023 धारा 380, 454 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भा.पु.से. के निर्देशन में , अति. पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने चोरी के मामले मे पूर्व संदेही एवं आदतन चोर किशोर मण्डल और उसके साथी राहुल लहरे से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दोनो के द्वारा योजना बनाकर करके प्रार्थिया के घर पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं दोनो के कब्जे से चोरी हुए सोने एवं चोदी के जेवरात कुल मुल्य 160000/रूपये एवं नगदी रकम 25000/रूपये कुल जुमला रकम 185000/रूपये को बरामद किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव , उप निरी आनंद सोनी,स.उ.नि लोकेश्वर नाग प्र.आर नरेन्द्र देहारी, अशोक कुमार व म.प्र.आर 190 विमला माला, का विशेष योगदान रहा।
क्राइम
रायपुर में बलवा, 2 पक्षों के लोग भिड़े

रायपुर : रायपुर में शुक्रवार शाम को दो पक्षों के बीच बढ़ा विवाद बलवे में तब्दील हो गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो पक्षों के करीब 50 लोग लाठी, फावड़ा और सरिया लेकर दौड़ते दिख रहे हैं। मारपीट के बाद मोहल्ले की महिलाएं बड़ी संख्या में देर रात कोतवाली पहुंचीं। पूरा मामला टिकरापारा और कोतवाली थाने के बीच के दो मोहल्लों का है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पुजारी नगर की महिलाएं नवाखाई त्यौहार मनाकर पड़ोस के ढीमर मोहल्ले में गणेश पंडाल पहुंची थीं। महिलाएं वहां पूजा पाठ करने लगीं। इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे।
महिलाओं ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो बात बढ़ गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। हालांकि मारपीट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद देर रात इलाके की महिलाएं बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचीं। ढीमर पारा की छाया धीवर का कहना है कि पड़ोस के मोहल्ले के कुछ लोग चाकू लेकर घूम रहे हैं। पता नहीं कब क्या हो जाए। महिलाओं ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
क्राइम
जयस्तंभ के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर बस्तर की पदोन्नति संसोधन आदेश रहेगा यथावत मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त
-
क्राइम5 days ago
एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की डकैती, 5 से 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक मैनेजर पर किया चाकू से हमला
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर कल अवकाश की घोषणा की
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राहुल गांधी 25 सितम्बर को आ रहे छ.ग., यहां करेंगे जनसभा
-
क्राइम1 day ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने सदस्यता अभियान चलाया
-
क्राइम3 days ago
अपहरण के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार…