Connect with us

देश-विदेश

*10 साल के लड़के ने 13 साल की एक लड़की को कर दिया प्रेग्नेंट*

Published

on

SHARE THIS

मास्को। क्या कोई 10 साल का बच्चा बाप बन सकता है? क्या कोई लड़की सिर्फ 13 साल की उम्र में मां बन सकती हैं? अगर हम हां कहें तो क्या आप यकीन करेंगे।शायद नहीं।लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि साइबेरिया में 10 साल के लड़के ने 13 साल की एक लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया। दोनों बच्चों ने अपने मां-बाप की इजाजत से रूस के एक टीवी चैनल पर आकर अपनी पूरी कहानी सुनाई।ऐसे हुआ प्यार:

दोनों बच्चे अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं। 13 साल के दारिया और 10 साल के इवान की दोस्ती एक साल पहले हुई। दारिया 8 हफ्ते से प्रेग्नेंट है।उन्होंने टीवी शो पर बताया कि एक साल पहले इनकी मुलाकात किसी दोस्त ने कराई थी।इसके बात से ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।लड़की का कहना है कि उनकी मां उन्हें सपोर्ट कर रही है और उनके परिवारवालों को बेसब्री से बच्चे का इंतज़ार है।
ऐसे पता चला प्रेगनेंसी का:
दारिया की मां के मुताबिक जैसे ही उनकी बेटी में प्रेगनेंसी के लक्षण दिखने लगे वो उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए।लेकिन डॉक्टरों को कुछ भी पता नहीं चला।बाद में प्रेगनेंसी किट से पता चला कि वो प्रेग्नेंट है।टीवी शो में दारिया की मां भी आई थी।उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट होने के बाद उनकी बेटी ने 10 साल के उस लड़के के साथ दोस्ती की सारी कहानी बताई।डॉक्टर हैरान:
मेडिकल साइंस ये दावा करता है कि 10 साल का कोई लड़का पिता नहीं बन सकता है।स्थानीय डॉक्टर स्कोरोबोगैटोव का कहना है कि दोनों बच्चों में मां-बाप बनने की क्षमता है।लेकिन यहां के कुछ डॉक्टर ये मानने को तैयार नहीं हैं और वो हैरान हैं कि आखिर कैसे इस तरह का दावा किया जा रहा है।परिवारवालों का कहना है कि लोग उनकी बेटी के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

SHARE THIS

देश-विदेश

ट्विटर से होगी मोटी कमाई, एलन मस्क का कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा गिफ्ट

Published

on

SHARE THIS

ट्विटर यूजर्स के लिए एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। अगर आप ट्विटर के एक वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स हैं तो जल्द ही आपको इसके पैसे मिलेंगे। एलन मस्क कहा कि बहुत जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के लिए भुगतान किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा कि X/Twitter अगले कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के कंटेंट में आने वाले रिप्लाई में दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए भुगतान यानी क्रिएटर्स को पेमेंट करना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले ब्लाक में कंटेंट क्रिएटर्स को 5 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया जाएगा।

एलन मस्क ने इस ऐलान के साथ ही एक शर्त भी रखी है। सिर्फ उन्हीं कंटेंट क्रिएटर्स को पेमेंट किया जाएगा जिनका अकाउंट वेरिफाइड है। वेरिफाइड अकाउंट पर विज्ञापन आने पर ही पेमेंट होगा।

बात दें कि अगर आप ट्विटर के ब्लू टिक मार्क वाले क्रिएटर्स हैं तो अब जल्द ही आप ट्विटर से मोटी कमाई कर सकते हैं। ट्विटर का मालिक बनने के बाद से इस प्लेटफॉर्म में एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए थे जिसमें सबसे बड़ा चेंज ब्लू टिक मेंबरशिप था। पहले कुछ खास लोगों को ही ट्विटर का ब्लू टिक मिलता था लेकिन अब कोई भी पेमेंट करके ब्लू टिक मार्क ले सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

गुजरात में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, ATS ने महिला समेत 4 को किया अरेस्ट

Published

on

SHARE THIS

गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) के साथ जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि सूरत के एक अन्य निवासी जुबैर की तलाश की जा रही है।

पकड़े गए ये आंतकी अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से  इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रस्ते भागने वाले थे। इनके पास से ISKP का मटीरिटल और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। सूरत की इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को लेकर एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंची है। दोपहर तक ATS पूरे मामले की जानकारी जारी कर सकती है।

सूरत के जुबैर अहमद की तलाश जारी

पकड़े गए आतंकियों में तीन तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह है। इसके अलावा सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सूरत के जुबैर अहमद मुंशी की तलाश जारी है।

पुलिस की मदद से सूरत से गिरफ्तार हुई महिला

बताया जा रहा है कि ATS ने पुलिस की मदद से महिला को सूरत से गिरफ्तार किया है। महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के बारे में कहा जाता है कि यह संगठन ISIS के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी

Published

on

SHARE THIS

शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद पार्टी में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी घोषणा शरद पवार ने की।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending