खबरे छत्तीसगढ़
शुभांकर सर कोचिंग क्लासेज़ का परिणाम शत-प्रतिशत
सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी : सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों में शुभांकर कोचिंग क्लासेज़ से केंद्रीय विद्यालय, संत जोसेफ एवम् ऐकडेमिक हाईट्स विद्यालयों से टॉपर्स निकले हैं। जिसमे से सुषमा(91%), प्रियांशु चेटर्जी(93%),ऋषभ गोइंका(89%), खुशी मित्तल(88%) एवं तमिलनाडू राज्य में ऊटी के दो छात्र आश्रय मित्तल(94%) एवं आर्यन खेड़िया(83%) ने ऑनलाइन कोचिंग सेवा के माध्यम से अपने अपने विद्यालयों में अव्वल स्थान प्राप्त किया। वहीं सीए फाउंडेशन और सीएमए फाउंडेशन के छात्रों नें भीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया है। जिसमे से प्रिया रोहरा (300/400), मौली अग्रवाल(257/400), वेदिका मिश्र(300/400) हर्ष केशरवानी(255/400)अंक प्राप्त किए हैं। संस्था के संचालक ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खबरे छत्तीसगढ़
गाय से टकराई बाइक, 2 युवक गंभीर रूप से घायल
गरियाबंद: जिले में एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फिंगेश्वर- राजिम मुख्य मार्ग पर सूखा नदी के पुल के समीप हुई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक आई गाय से टकरा गए। इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। दोनो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना में घायल दोनों युवक फिंगेश्वर के ग्राम रानीपरतेवा के निवासी हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिंगेश्वर में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वाहन पर नियंत्रण खो बैठने के बाद यह दुर्घटना हुई। सड़क पर गाय के अचानक आ जाने से युवकों के पास ब्रेक लगाने या दिशा बदलने का कोई समय नहीं था, जिसके चलते वे सीधे टकरा गए। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है, खासकर मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और वाहनों की तेज गति को लेकर।
खबरे छत्तीसगढ़
लोमड़ी के हमले से 6 लोग घायल, सभी की हालत गंभीर
कोरबा: जिले में एक बार फिर लोमड़ी का आतंक देखने को मिला है। इस बार विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में लोमड़ी ने 6 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिनमें बच्चे, महिला और वृद्ध शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, लोमड़ी के हमले से दोनों गांवों के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी नाराजगी है।
बता दें कि ताजा मामला गुरुवार रात का है।.पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थीं, जहां उन पर अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में अब तक 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें नगराहीपारा निवासी योगेश कुमार राज (11), अंश वीर मरावी (11) और बुजुर्ग लाला राम मरावी (75) पर लोमड़ी ने हमला किया। सोनसरी में नदी किनारे राजेंद्र कुमार टेकाम (13) और रितु कुमारी (11) पर भी हमला हुआ। इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है, जो लोमड़ी को पकड़ने में अब तक असमर्थ रहा है।
खबरे छत्तीसगढ़
जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी विधायक रेणुका सिंह
कोरिया 31 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 5 नवम्बर को होने वाले जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज हाईस्कूल के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह होंगी।
राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
- आस्था7 days ago
Aaj Ka Rashifal 25 October 2024:जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
- आस्था6 days ago
नरक चतुर्दशी पर जरूर करें 4 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद..
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
आमने-सामने मोटर सायकल सवार टकराये दोनों बाल बाल बचे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस
- आस्था6 days ago
धनतेरस पर क्या तुलसी खरीद सकते हैं? इस पौधे को धनत्रयोदशी के दिन घर में लाने से क्या परिणाम मिलते हैं, जानें
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर श्री कीर्ति भूषण पांडेय का हृदयाघात से निधन
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल केआतिथ्य में संपन्न हुआ करमा प्रतियोगिता
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024 -25