बॉलीवुड तड़का
*कौन हैं हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्तांकोविक, क्लिक कर जानिए*

खूबसूरत नताशा का बॉलीवुड से कनेक्शन हैं। वे एक डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ कर चुकी हैं। बिग बॉस के सीज़न आठ में हिस्सा ले चुकी हैं। बादशाह के साथ ‘डीजे वाले बाबू’ गाना काफी फेमस हो चुका है। कुछ विज्ञापन भी कर चुकी हैं। नच बलिए नामक डांस शो कर चुकी हैं।
इसके अलावा एक्शन जैक्सन, फुकरे रिटर्न्स, फ्राई डे, लुप्त, ज़ीरो जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन पर गाने फिल्माए गए हैं।
उनके नाम से पता चल ही जाता हैं कि वे भारतीय नहीं हैं। वे सर्बिया की रहने वाली हैं। 2012 में वे भारत आई थीं और तब से वे यहां पर जो काम मिल रहा है वे कर रही हैं।
4 मार्च 1992 को जन्मी नताशा ने बैले नृत्य सीखा है और फिर सर्बिया में मॉडलिंग शुरू की। रोमानिया में कला एवं छायांकन में उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा पूरी की।

बॉलीवुड तड़का
टाइगर श्रॉफ की गणपत में चलेगा अमिताभ बच्चन का जादू, टीजर सामने आते ही उठा सस्पेंस से पर्दा

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की मच-अवेटेड फिल्म ‘गणपत’ का धाकड़ टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म ‘गणपत’ के टीजर में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन का एकदम नया लुक देखने को मिलने वाला है। ‘गणपत’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चन का लुक देख आप उन्हें पहली झलक में नहीं पहचान पाएंगे।
गणपत का टीजर हुआ रिलीज
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की ‘गणपत’ के टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म ‘गणपत’ का टीजर रिलीज कर लोगों के बीच मूवी का बज और बढ़ा दिया है। इस एक्शन फिल्म के टीजर में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन का लुक देख आप भी स्टार कास्ट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। टाइगर को एक बार फिर से एक्शन मोड़ में देखने के लिए फैंस के बीच एक्साइटमेंट डबल हो गई है।
अमिताभ बच्चन का चला जादू
फिल्म ‘गणपत’ के टीजर में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन का एक्शन लुक ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म ‘गणपत’ के टीजर में अमिताभ बच्चन के लुक ने तो धमाका कर दिया है, जैसे ही टीजर में बिग बी का नया लुक सामने आया। वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर चर्चा शुरू हो गई। ‘गणपत’ के टीजर में अमिताभ बच्चन का वॉइस ओवर सुन आपके रोंगटे खड़ होने वाले हैं। टीजर ‘अपनों पर बात आती है, तो अपन की हट जाती है’ डायलॉग से खत्म होता है।
गणपत इस दिन होगी रिलीज
फिल्म ‘गणपत’ दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। फिल्म ‘गणपत’ हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ का जहरदस्त एक्शन देखने को मिलने वााल है।
बॉलीवुड
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ हुई हिना खान की धांसू एंट्री, चैलेंजर बनकर करेंगी कंटेस्टेंट की नाक में दम

नई दिल्ली: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे इसमें रोमांच और स्टंट का लेवल बढ़ता ही जा रहा है। अब शो में ग्लैमर का तड़का कुछ ज्यादा ही रोमांच बढ़ाने के लिए तैयार है। क्योंकि एक्ट्रेस हिना खान अब शो में वापसी करने वाली हैं। वह एक चैलेंजर के रूप शो में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि डेयरिंग के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए मेरा सिलेक्ट होना एक बड़ा सम्मान मिलने जैसा है।
तीसरी चैलेंजर हैं हिना खान
शो के रोमांच की भावना को अगले स्तर पर ले जाते हुए, एक्शन मास्टर और होस्ट रोहित शेट्टी इस सीजन के तीसरे चैलेंजर का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो के आठवें सीजन की मशहूर फाइनलिस्ट ‘शेर खान’ के नाम से मशहूर हिना अपनी असाधारण लचीलेपन और शो के 8वें सीजन में अधिकांश स्टंट में महारत हासिल करने के लिए मशहूर हैं, जो इस सीजन के कंटेस्टेंट की नाक में दम करने के लिए तैयार हैं।
चट्टान से कूदेंगी हिना
अपने निडर व्यक्तित्व को बरकरार रखते हुए, हिना शो में ‘लग जा गले’ गाते हुए प्रवेश करती नजर आएंगी, क्योंकि वह एक चट्टान से कूदने वाली हैं। आगामी एपिसोड में, दर्शक हिना की अदम्य ताकत देखेंगे। एक चैलेंजर के रूप में ‘केकेके 13’ में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए, हिना ने कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी’ में वापसी उस रोमांच को फिर से देखने जैसा था जिसने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं। अगर मैं इस शो में नहीं होती तो मैं अपने डर पर काबू पाने की कल्पना भी नहीं कर पाती।”
अभिनेत्री ने कहा, “एक चुनौतीकर्ता के रूप में इसमें वापसी करने से अद्भुत यादों की बाढ़ आ गई। खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन अपने आप में अनोखा और हैरतअंगेज स्टंट से भरपूर है। बहादुर लोगों के लिए एक मानदंड स्थापित करने के लिए चुना जाना सम्मान की बात है।” हिना ने कहा कि वह रोहित के की आभारी हैं। बता दें कि इससे पहले शो में चैलेंजर के तौर पर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की एंट्री हुई थी।
बॉलीवुड
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आखिरी बार इस गाने को दी थी आवाज, सुनते ही भर आएंगी आंखें!

वो शख्स जिसके नाम के आगे ‘स्वर साम्राज्ञी’, ‘बुलबुले हिंद’ और ‘कोकिला’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया हो उन्हें ये देश भला कैसे भूल सकता है। ये कोई और नहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर हैं। लता मंगेशकर वो नाम है जो भारतीय फिल्म जगत को अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों पर ले गया। लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हों, लेकिन उनकी आवाज अटल है, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। सुर साम्राज्ञी की 94वीं जयंती है।
हर गाने में होता था एक इमोशन
इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें हम आपके लिए लाए हैं। लता मंगेश्कर जिस भी गाने को अपनी आवाज देती थीं, उनमें एक अलग जादू होता था। ये गाने किसी को भी एक पल में रुलाने और अलगे ही पल हंसाने का हुनर जानते थे। एक वक्त ऐसा था जब हर फिल्म में लता मंगेश्कर की आवाज जरूर सुनने को मिलती थी। उनके गानों के बिना कोई फिल्म पूरी ही नहीं होती थी। लोगों का कहना था कि उनके गाने बेजान फिल्मों में भी जान फूंक देते थे। वैसे क्या आपको उनका आखिरी गाना याद है? ये गाना आज भी लोगों के लिए एक इमोशन है और इसे सुनते ही आंखें भर आती हैं।
इस फिल्म गाया था आखिरी गाना
लता मंगेशकर ने आखिरी बार आमिर खान की ‘फिल्म रंग दे बसंती’ में अपनी आवाज दी। उन्होंने फिल्म का क्लासिक गाना ‘लुका छुपी’ गाया था। इस गाने ने मां-बेटे के रिश्ते को नई परिभाषा दी थी। आज भी लोग अपनी भावना इस गाने के जरिये बयां करते हैं। लता मंगेशकर का आखिरी गाना साल 2006 में रिलीज हुआ था। इसके अलावा लता मंगेशकर ने ‘वीर-जारा’ की एल्बम के लिए कई गाने गाए थे। इनमें ‘तेरे लिए हम हैं जिए’, ‘ऐसा देस है मेरा’, ‘हम तो भाई जैसे हैं’, ‘दो पल रुका ख्वाबों का कारवां’ जैसे शानदार गाने शामिल हैं।
इस दुनिया को कहा अलविदा
6 फरवरी 2022 की तारीख दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के लिए काला दिन साबित हुआ। इस दिन लता मंगेश्कर ने दुनिया से मुंह फेर लिया। 93 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसें लीं। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने बेशुमार हिट और क्लासिक गाने दिए हैं। इनमें ‘कोई लड़की है…’, ‘एक बात दिल में…’, ‘हमको हमी से चुरा लो…’, ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’, ‘जिंदगी की न टूटे लड़ी…’ जैसे कई सदाबहार गाने दिए।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि