खेल
*रोहित शर्मा का शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर वनडे सरीज 2-1 से जीती*
बेंगलुरु। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक (119) के बाद कप्तान विराट कोहली के कीमती 89 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में 7 विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स…
भारत और ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बराबर : दोनों देशों के बीच यह 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें अब पलड़ा बराबरी पर आ गया है। भारत ने 6 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 वनडे सीरीज जीती है। बेंगलोर में दोनों के बीच यह सातवां मुकाबला था। इस मैदान पर भारत ने 5 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 वनडे मैच जीते।
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे नाबाद रहे : टीम इंडिया को जीत दिलाने में श्रेयस अय्यर का भी योगदान रहा। श्रेयस 35 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दूसरा छोर मनीष पांडे ने संभाला। मनीष भी 4 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए।
भारत को करारा झटका : रोहित शर्मा आज दूसरे विकेट विकेट के रूप में 119 रन बनाकर आउट हुए। एडम जंपा की गेंद पर छक्का उड़ाने के प्रयास में गेंद खड़ी हो गई और स्टार्क ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। रोहित ने 128 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 6 छक्के उड़ाए। 36.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 206 रन।
रोहित शर्मा का 29वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां : रोहित शर्मा ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां और कुल 29वां शतक जड़ा। रोहित का शतक 110 गेंदों में 8 चौकों व 5 छक्कों की मदद से पूरा हुआ। 29.2 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 154 रन। रोहित 100 और विराट कोहली 28 रन पर नाबाद।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्टीव स्मिथ (131) की शानदार शतकीय पारी और मार्नस लाबुशेन (54 रन) की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 287 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 63 रन देकर 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 44 रन देकर 2 विकेट, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने आज के इस मुकाबले में एक बदलाव किया गया है। केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमें इस वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। आज के इस निर्णायक मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जंपा।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
खेल
इंग्लैंड पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन…
साउथैम्प्टन में खेले पहले T20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तो हरा दिया. लेकिन, इंग्लैंड पर जीत के बाद उसके लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को चोट ने अपनी चपेट में लिया है. इस तरह वो इंजरी का शिकार बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं . जेवियर बार्टलेट को इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ है.
बार्टलेट को इंजरी, आगे खेल पाना मुश्किल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में साइड स्ट्रेन के चलते जेवियर बार्टलेट अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं फेंक सके थे. उन्होंने बस 3.4 ओवर ही गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन, इस मैच के बाद लगता नहीं कि वो इस दौरे पर अब आगे खेल पाएंगे. बार्टलेट अगर फिट नहीं होते तो दूसरे T20 में उनकी जगह राइली मेरेडिथ को खिलाया जा सकता है, जिन्हें स्कॉटलैंड टूर के दौरान जोश हेजलवुड को पिंडली में लगी चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था. राइली मेरेडिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास कूपर कॉनली और आरोन हार्डी जैसे ऑलराउंडर भी विकल्प हैं.
बार्टलेट से पहले इन 2 को भी लगी चोट
जेवियन बार्टलेट चोटिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी है. उनसे पहले स्पेन्सर जॉनसन को भी साइड स्ट्रेन हुआ था जबकि नाथन एलिस हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. नाथन एलिस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं. लेकिन, वो खेल पाएंगे या नहीं फिलहाल कहना मुश्किल है, ऑस्ट्रेलिया ने बैक अप के तौर बेन ड्वारशुइस को बुलाया है, जिन्होंने अभी तक कोई वनडे नहीं खेला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बस 3 T20 खेले हैं.
साइड स्ट्रेन ने बढ़ाई समस्या
जेवियन बार्टलेट, इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. साइड स्ट्रेन के चलते घर वापसी के बाद उनका मार्श कप में क्वींसलैंड के लिए खेलना भी मुश्किल लग रहा है. अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड का भी आयोजन होना है.
खेल
ईशान किशन का बेफिक्र और बिंदास अंदाज, शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में जमकर किया डांस
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रविवार 8 सितंबर 25 साल के हो गए. इस खास दिन को उन्होंने बहुत अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. गिल अपने जन्मदिन पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. इंडिया ए लिए कप्तानी करते हुए इस स्पेशल दिन पर उन्हें इंडिया बी के हाथों 76 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया कुछ साथी खिलाड़ियों और दूसरे दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और धमाल मचा दिया. इस पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में गिल केक काटते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियोज में वह ईशान किशन के साथ गाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं.
गिल की पार्टी में कौन-कौन मौजूद?
शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल एन्जॉय करे हुए दिखे. इसके अलावा गिल के सबसे खास दोस्तों में शामिल भारतीय क्रिकटर ईशान किशन भी इस दौरान मौजूद रहे. किशन और गिल की जोड़ी पहले भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर दोनों ने एकसाथ जमकर डांस किया. दोनों खिलाड़ी डीजे के साथ गाते और थिरकते हुए दिखे. किशन और केएल राहुल के अलावा गिल के कुछ और दोस्त भी मौजूद रहे
बांग्लादेश के खिलाफ मौका
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने पहले मुकाबले के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म नहीं करने के बावजूद शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए चुना गया है. दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में गिल की कप्तानी में इंडिया ए हार गई. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 25 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए. दूसरी ओर ऋषभ करीब दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं उप कप्तान पर अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में भी गिल को उप कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए बोर्ड यह फैसला कर सकता है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चुने हुए सभी खिलाड़ियों को 13 से 18 सितंबर तक चेन्नई में लगने वाले कैंप के लिए मौजूद रहना है.
खेल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान…
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने फिलहाल पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं केएल राहुल भी टीम में लौटे हैं। गेंदबाजों में यश दयाल को पहली बार मौका मिला है, जो आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के खाकर सुर्खियों में रहे हैं। बता दें कि मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया अब कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली निजी कारणों के चलते नहीं खेले थे, वहीं ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद से कोई टेस्ट मैच टीम इंडिया लिए नहीं खेले हैं। ऋषभ पंत ने हाल ही में तीन दिन पहले दलीप ट्रॉफी से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की।ऋषभ पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ ही 21 महीने पहले खेला था।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी ब्रेक के बाद वापसी हुई है।पहले कहा जा रहा था कि उन्हें इस घरेलू सीरीज से आराम दिया जा सकता है।लेकिन उन्हें इस टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिटनेस के कारण बाहर हुए थे और अब उनकी भी वापसी हुई है।चयनकर्ताओं ने पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। वहीं सरफराज खान टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।जबकि दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पेसर आकाश दीप को भी मौका मिला है। यश दयाल के रूप में टीम इंडिया में एक नया चेहरा चुना गया है, जिसे डेब्यू का भी मौका मिल सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग