Special News
बड़ी खबर : कोरोना संदिग्ध की जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला, ASI का सिर फूटा

भोपाल। कोरोना संकट में डॉक्टरों पर हमले के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े कानून बनाने के अध्यादेश लाने के साथ ही मध्यप्रदेश के श्योपुर मेडिकल टीम पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के विजयपुर तहसील के गसवानी कस्बे में आज बाहर से आए एक युवक की जांच करने पहुंची टीम पर लोगों ने अचानक से हमला बोल दिया। हमले से पहले संदिग्ध युवक के परिवार वालों ने मेडिकल टीम से बहस की। मेडिकल टीम के काफी समझाने के बाद परिवार वाले जांच के लिए तैयार नहीं हुए।
दरअसल गसवानी कस्बे में रहने वाले गंगराम शिवहरे का बेटा गोपाल लॉकडाउन के चलते घर के बाहर कहीं फंसा हुआ था और आज जब वह अपने घर पहुंचा को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन की दी। बाहर से आए व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच करने और उसको क्वारेंटाइन करने के लिए जब मेडिकल टीम गांव पहुंची तो परिवार वालों ने लड़के की जांच कराने से इंकार कर दिया।
काफी देर बहस करने के बाद परिजनों ने मेडिकल टीम पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में एएसआई श्रीराम अवस्थी का सिर फूट गया और उनके मुंह पर गंभीर चोट आई वहीं संदिग्ध मरीज की जांच करने गए विजयपुर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पवन उपाध्याय पर भी लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।
श्योपुर के एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक पुलिस ने हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Special News
पानी पीने के क्या है सही नियम…

पानी मानव शरीर (Human body) की सबसे आवश्यक जरूरतों में से एक है. इसके बिना, हम जीवित नहीं रह सकते. बॉडी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है. पानी (water) सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जिसकी हमारे बॉडी को डाइजेशन, तापमान को कंट्रोल करने से लेकर पोषक तत्वों के परिवहन तक कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है. ऐसे में पानी पीना (Drinking water) बहुत जरूरी हैं, लेकिन इसी के साथ ही यह भी जरूरी हैं कि इसे सही तरीके से पिया जाए. जिससे उन्हें नुकसान होता है. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप खुद की सेहत को खराब होने से बचा सकते हैं. आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में.
पानी के बड़े घूंट या जल्दी जल्दी पानी पीना भी नुकसानदायक हो सकता है. इससे गुर्दे और मूत्राशय में अशुद्धियों को जमा होने में मदद मिलती है. इसलिए आपको पानी धीरे-धीरे पीना चाहिए. पानी के साथ पेट में जितना सलाइवा जाएगा उतने पेट के रोग दूर होंगे. साथ ही इससे आपकी पाचन क्रिया भी बेहतर होगी. जबकि जल्दी जल्दी पानी पीना कई बार ब्लोटिंग, पेट में दर्द और गैस का कारण बन जाता है.खड़े होकर पानी पीना
हमने अक्सर बड़ों से ये सुना है कि पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए. पर आपने अपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखा होगा. जिन्हें खड़े होकर पानी पीने की आदत होती है, हो सकता है आप भी ऐसा करते हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए सुरक्षित नहीं है? खड़े होकर पानी पीने की आदत से अपच हो सकता है क्योंकि यह शरीर के फ्लुइड बैलेंस को बिगाड़ सकता है. बेहतर होगा पानी पीते समय आप आराम से बैठकर छोटे-छोटे सिप लेकर पानी पिएं.
खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना
खाने के तुरंत बाद या खाने के साथ पानी नहीं पीना चाहिए. खाने के साथ पानी पीने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. इससे गैस और सीने में जलन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. यही कारण है कि खाना खाने के बाद पानी पीने से बचना चाहिए. यही नहीं, खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते, जिसका असर इम्यूनिटी पर पड़ता है और आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.
ठंडा पानी पीना (drink cold water)
ठंडा पानी अधिकांश लोगों को अच्छा लगता है. गर्मी में तो सभी लोग चिल्ड वॉटर पीना चाहते हैं. ठंडा पानी, भले ही रिफ्रेशिंग लगे लेकिन यह आपके डाइजेशन को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसलिए पानी रूम टेम्परेचर पर ही पिएं। अगर आप गुनगुना पानी पिएंगी तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा.
बहुत ज्यादा पानी पीना
हम सभी ने सुना है कि अधिक पानी पीने से स्वास्थ्य और सुंदर त्वचा मिलती है और दिनभर में हमें दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इससे अधिक कुछ भी हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. ऐसा ही एक प्रभाव यह है कि जब आप बहुत सारा पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स, विशेष रूप से नमक को पतला कर देता है. यह हाइपोनेट्रेमिया नामक स्थिति को भी जन्म दे सकता है, जो कि बेहद कम सोडियम स्तर की विशेषता है. यह एक गंभीर स्थिति है जो कुछ मामलों में घातक भी साबित हुई है, इसलिए सही मात्रा में प
Special News
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त

तखतपुर : सालों-साल मनरेगा का काम चलने के बाद भी लोगों की गरीबी दूर क्यों नहीं हो रही है, इसका खुलासा तखतपुर में हुआ, जहां मस्टर रोल में फर्जी एंट्री कर पंच-सरपंच पैसा पीट रहे थे. गड़बड़ी सामने आने के बाद तीन पंचों के साथ सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है.
मामला तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवरा का है, जहां की सरपंच सरिता साहू के साथ तीन पंचों अपने रिश्तेदारों के नाम पर मस्टररोल में एंट्री कर भुगतान ले लिया करते थे. गड़बड़ी की बात सामने आने पर जांच की गई, जिसके बाद तख़तपुर के एसडीएम सूरज साहू ने सरपंच सरिता साहू समेत तीन पंच को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया. एसडीएम के आदेश से पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में पूर्व में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जा चुकी है.
Special News
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 3 महीने बाद उन्होंने फैंस को दी खुशखबरी…

अमन पथ :- मुंबई। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने समाजवादी पार्टी के नेता वाहिद अहमद के साथ शादी की थी और सुर्खियों में आ गई थी. अब शादी के 3 महीने बाद उन्होंने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है और बताया है कि वह प्रेग्नेंट है. कुछ दिनों से इस बारे में खबरें आ रही थी लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ था. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों ने सब कुछ साफ कर दिया है.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर