Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सम्मिलित होकर कड़ी चुनौती देंगी दन्तेवाड़ा जिले की 4 बेटियाँ

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा  : किरंदुल. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देश की राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिनांक 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग एवं वजन वर्ग में दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले की लौह नगरी किरंदुल के केंद्रीय विद्यालय की 4 छात्रायें अनुष्का यादव, पाखी बघेल, कृति यादव, रुचिता पात्रे समेत छत्तीसगढ़ के अन्य खिलाड़ी सम्मिलित होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।केंद्रीय विद्यालय किरंदुल के व्यायाम शिक्षक विनोद तबूना ने बताया कि यह प्रथम अवसर है जब इस सुदूर अंचल में स्थित केवी किरंदुल की बेटियाँ ताइक्वांडो की नेशनल कम्पीटिशन में हिस्सा ले रही हैं। इन खिलाड़ियों द्वारा निरंतर कठोर परिश्रम किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के सदस्य तरुण गंगबेर ने छात्राओं की रुचि को देखते हुए उन्हें सतत प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को निखारा तथा उनके प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में अक्टूबर 2023 में रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर अनुष्का यादव, कृति यादव, रुचिता पात्रा एवं पाखी बघेल द्वारा अपने-अपने वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर तथा दिल्ली में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर अपने विद्यालय, किरंदुल नगर तथा दंतेवाड़ा जिले को गौरवान्वित किया। अब ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे। नेशनल स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पूर्व केंद्रीय विद्यालय किरंदुल के प्राचार्य बलजिंदर सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों ने मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया है। खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ताइक्वांडो प्रशिक्षक तरुण गंगबेर तथा अपने माता पिता को दिया है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग,तीन नक्सली ढेर

Published

on

SHARE THIS

कांकेर/पंखाजूर :  राज्य के अथक प्रयासों बाद भी नक्सलियों का आतं​क खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जिसमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली को जवानों ने ढेर ​किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीबीएसई के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  सीबीएसई के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी। उन्होंने अपने X पर लिखा, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हुए हैं। यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों। कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शिव डहरिया ने डिप्टी सीएम अरुण साव पर लगाया अनर्गल बात करने के आरोप

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  देशभर में आज चौथे पर 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्‍यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्‍मीर सीट पर मतदान जारी है। मध्यप्रदेश की भी 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, 4 जून को मतो की गणना होगी।

इधर छत्तीसगढ़ में मतदान पूर्ण होने के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। डिप्टी सीएम के 4 जून के बाद कांग्रेसी ढूंढे नहीं मिलेंगे वाले बयान पर कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं अब साव के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है। शिव डहरिया ने कहा, कि डिप्टी सीएम अरुण साव मुगालते में हैं। सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में BJP नेता धरातल में बात करें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending