Connect with us

Special News

पत्रकार की सड़क हादसे में मौत , तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

Published

on

SHARE THIS

बलौदाबाजार 28 मई 2021। कवरेज करने निकले एक पत्रकार की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। पत्रकार का नाम अखिल मानिकपुरी था, जो स्वराज एक्सप्रेस और बंसल न्यूज में बिलाईगढ़ के संवाददाता थे।
जानकारी के मुताबिक, अखिल मानिकपुरी कवरेज के लिए बाइक में सवार होकर घर से निकले थे। इस बीच भटगांव मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पत्रकार अखिल मानिकपुरी की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा हैं कि पत्रकार अखिल मानिकपुर की शादी चार साल पहले ही हुई थी और उनकी दो साल की एक बच्ची भी है। इस दुखद घटना के बाद पत्रकार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही बलौदाबाजार के पत्रकारों में भी उनके निधन की खबर के बाद से ही शोक की लहर है।

birthday_001
birhday

SHARE THIS

Special News

हाइवा की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर-चांपा :  जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक को अनियंत्रित हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना जावलपुर गांव के पास हुई, हाइवा बलौदा के कोलवासरी से कोयला लेकर आ रहा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नैला-बलौदा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मृतक युवक की पहचान हरि राम खैरवार के रूप में हुई है। जो बरबसपुर गांव का निवासी था।

birthday_001
birhday

ग्रामीणों का कहना है कि कोलवासरी के ट्रकों पर नो एंट्री के समय भी तेज गति से चलते हैं, जिससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद ट्रक चालकों की लापरवाही जारी है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की ताकि शव को अस्पताल ले जाया जा सके और यातायात सुचारू हो सके।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

आसमान में दिखेंगे दो चांद? पृथ्वी को दो महीने के लिए मिलेगा मिनी मून, जानें रोचक तथ्य

Published

on

SHARE THIS

पृथ्वी के चंद्रमा को जल्द ही एक अस्थायी छोटा साथी मिलने वाला है, जिसे मिनी मून कहा जा रहा है। यह एक छोटा चंद्रमा होगा जो लगभग दो महीने तक हमारी पृथ्वी के चारों ओर दो महीने तक घूमता रहेगा। इस तरह से हमें आसमान में दो महीने तक नहीं बल्कि दो चांद दिखाई देंगे। यह एक दुर्लभ घटना है जिसमें एक ऐस्टारॉयड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के दायरे में आ जाएगा और इस वर्ष 29 सितंबर से 25 नवंबर तक पृथ्वी की परिक्रमा करता रहेगा। ऐस्टारॉयड 2024 पीटी5 को 7 अगस्त को ऐस्टारॉयड स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली (एटीएलएएस) का उपयोग करके देखा गया था, जो नासा की ऐस्टारॉयड प्रभाव प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली है।

birthday_001
birhday

दो महीने तक लगाएगा धरती का चक्कर

अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के रिसर्च नोट्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐस्टरॉयड सिर्फ 10 मीटर (33 फीट) के व्यास के साथ बहुत बड़ा नहीं है। पृथ्वी के चारों ओर अपने 53-दिवसीय कार्यकाल के दौरान, 2024 PT5 एक पूर्ण कक्षा बनाने में सक्षम नहीं होगा, इसके बजाय यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से अलग होने से पहले एक घोड़े की नाल का चक्कर लगाएगा। यह पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति को और बेहतर तरह से समझने में मदद करेगा। यह एस्टेरॉयड 9 सितंबर से धरती की ऑर्बिट में घूम रहा है और अगले 77 दिन यानी 25 नवंबर तक ऐसा करता रहेगा।

खास तकनीक से देखा जा सकेगा मिनी मून

पृथ्वी की ग्रैविटी से 25 नवंबर के बाद 2024 PT5 एस्टेरॉयड आजाद होकर सूर्य की ऑर्बिट में लौट जाएगा। इससे पहले भी कई एस्टेरॉयड धरती के चक्कर लगा चुके है, लेकिन 2024 PT5 इतना धुंधला होगा कि इसे आंखों या दूरबीनों से नहीं देखा जा सकेगा। इसे सिर्फ 22 मैग्निट्यूड वाले एडवांस ऑब्जरवेटरी से देखा जा सकेगा ।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर लिया बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा

Published

on

SHARE THIS

प्याज किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने प्याज पर लगने वाले न्यूमतम निर्यात मूल्य यानी  को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है. यह जानकारी विदेश व्यापार महानिदेशालय  ने आज यानी 13 सितंबर को दी है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार का यह फैसला किसानों और निर्यातकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है. करीब पिछले 20 दिनों से प्याज की कीमतों में आग लगी हुई थी. खास कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज की औसत कीमत 58 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है. जबकि अखिल भारतीय प्याज का अधिकतम रेट 80 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में सरकार के इस फैसले से प्याज की कीमतों पर भी असर पड़ेगा. DGFT ने नोटिफिकेशन में कहा, प्याज के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) की शर्त तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक हटा दी गई है.इससे पहले 4 मई 2024 को देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच सरकार ने शनिवार को प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिया था. मगर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 550 डॉलर प्रति टन तय किया था.

birthday_001
birhday

सरकार ने हटाया बैन

उस समय विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा था, प्याज की निर्यात नीति को संशोधित कर तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक 550 डॉलर प्रति टन के MEP के तहत प्रतिबंध से मुक्त किया गया है. हालांकि, सरकार ने प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का आदेश जारी रखा था.पिछले साल अगस्त महीने में भारत ने 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था. उसके पहले 8 दिसंबर, 2023 को इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र भारत का सबसे बड़ा प्याज का निर्यातक राज्य है. सरकार के इस कदम से किसानों को प्याज निर्यात करने में मदद मिलेगी.

38 लाख टन है प्याज का भंडारण

ऐसे कहा जा रहा है कि एनसीसीएफ और नेफेड के पास सरकारी भंडारण में 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है. सरकार एनसीसीएफ और नेफेड के सहयोग से अपने स्टोर और मोबाइल वैन के माध्यम से प्याज की खुदरा बिक्री कर रही है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा था कि आने वाले महीनों में प्याज की उपलब्धता और कीमतों का पूर्वानुमान सकारात्मक बना हुआ है, क्योंकि खरीफ (ग्रीष्म) में बोया गया रकबा पिछले महीने तक तेजी से बढ़कर 2.9 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह रकबा 1.94 लाख हेक्टेयर था. इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि किसानों और व्यापारियों के पास अभी भी लगभग 38 लाख टन प्याज का भंडारण है.

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending