Home देश रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदला, अब इस नाम से पुकारी...

रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदला, अब इस नाम से पुकारी जाएगी देश की पहली वंदे मेट्रो

1
0

देश की पहली वंदे मेट्रो के लिए नया नाम भारतीय रेलवे ने सोच लिया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वंदे मेट्रो को किस नाम से पुकारा जाएगा तो जान लें कि ये इसका नाम ‘नमो भारत रैपिड रेल’ रखा गया है. इंडियन रेलवेज की ओर से इसकी जानकारी मिली है.

भुज-अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन जो अब नमो भारत रैपिड रेल हो चुकी है, इसका ट्रेन नंबर 94802 और 94801 होगा. भुज-अहमदाबाद के बीच की दूरी ये ट्रेन 5 घंटे और 45 मिनट में तय कर सकती है.

वंदे मेट्रो ट्रेन के यात्रियों के लिए इसकी सामान्य यात्रा 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होने जा रही है.

नमो भारत रैपिड रेल की यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये तय किया गया है.

वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे होंगे जिसमें 1150 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं.

गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 10 स्टेशनों पर रुकेगी.

ये नमो भारत रैपिड रेल हफ्ते में छह दिन यानी सोमवार से शनिवार तक भुज से चलेगी.

शनिवार को ये अहमदाबाद से नहीं चलेगी क्योंकि भुज से शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन शनिवार को वापस लौटेगी.

भुज से चलकर पहले अंजार फिर गांधीधाम इसके बाद भचाऊ और समखियाली तक पहुंचेगी. इसके आगे हलवद और ध्रांगध्रा के बाद विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती स्टेशन पर ये ट्रेन आएगी और इसका डेस्टिनेशन अहमदाबाद होगा. (पूरे 10 स्टेशन)

भुज से तड़के सुबह 05 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर ये अहमदाबाद आएगी. इसके जरिए ऑफिस जाने वालों को भी खूब सुविधा मिलने की उम्मीद है क्योंकि वो 359 किलोमीटर के फासले को 5 घंटे 49 मिनट में तय कर लेंगे. ट्रेन की स्पीड को 110 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है. वहीं अहमदाबाद से यात्री 05:30 बजे भुज वापसी के लिए इसमें सफर कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here