Home छत्तीसगढ़    2 अक्टूबर को निकलेगी कांग्रेस की भरोसा यात्रा

   2 अक्टूबर को निकलेगी कांग्रेस की भरोसा यात्रा

10
0

ऐतिहासिक कांग्रेस भवनगांधी मैदान में प्रभारियों ने ली जिला      अध्यक्ष  जिला पदाधिकारी गण और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक 

रायपुर (विश्व परिवार)। एक ओर भाजपा की परिवर्तन यात्रा समाप्त हो गई है दूसरी ओर अक्टूबर को कांग्रेस की भरोसा यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ निकालने जा रही है। इसी संदर्भ में आज रायपुर के ऐतिहासिक कांग्रेस भवन गांधी मैदान में रायपुर लोकसभा प्रभारी दीपक दुबे रायपुर ग्रामीण जिला प्रभारी गंभीर सिंह ठाकुर बलौदा बाजार जिला प्रभारी अशोक राज आहूजा एवं सभी विधानसभा प्रभारी ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के संगठन की बैठकें ली बैठक में रायपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष उधो राम वर्मा एवं सभी ब्लाक अध्यक्ष गण सम्मिलित हुए। बैठक में “कांग्रेस भरोसा यात्रा”की समुचित तैयारी की विवेचना की गई । कांग्रेस भरोसा यात्रा के माध्यम से गांव‌ गांव गली गली पहुंच कर छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन‌ तक पहुंचाने का लक्ष्य है एवं विगत १५ वर्षों में भाजपा के शासन में छत्तीसगढ़ की आम जनता से किये गये वादाखिलाफीधोखा एवं‌ छल‌ को उजागर करना है। बैठक मे प्रमुख रूप से उपस्थित श्री  शिलैश नितिन त्रिवेदी,श्री पंकज शर्मा,खिलेश देवांगन,परमेश्वर यदु,दिनेश ठाकुर,कान्ति बंजारे,शशि भूषण गौतम,केशरी मोहन साहूब्लाक अध्यक्ष कोमल साहू,भारती देवांगन,योगेंद्र सोलंकी,बलदाऊ साहूदेवेंद्र मिश्रा आशीष दुबेमोहन लाल साहू,अविनाश निआल,शामिल हुए।

—————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here