Home देश-विदेश पीएम मोदी से पहले गले मिले, फिर हाथ थाम घर के अंदर...

पीएम मोदी से पहले गले मिले, फिर हाथ थाम घर के अंदर ले गए राष्‍ट्रपति जो बाइडन

1
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को QUAD शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे. शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की है. इस दौरान राष्‍ट्रपति बाइडन ने खुद पीएम मोदी का वेलकम किया. बाइडन ने पीएम मोदी को पहले गले से लगाया फिर उनका हाथ पकड़ कर उन्‍हें अपने घर के अंदर ले गए. दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन के आवास पर बैठक के दौरान दोनों नेता स्‍ट्रैटजिक रिलेशन को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के अनुसार, द्विपक्षीय बैठक में युद्ध और मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. दोनों नेता क्वाड शिखर सम्मेलन के शिरकत करने के लिए यहां आए हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में अपने वक्तव्य में कहा था, ‘राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों के लाभ और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए, नए तरीकों की समीक्षा करने और उनकी पहचान करने का मौका देगी.’

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी साथ
पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस; जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद हैं. अमेरिकी दल में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक टीएच जैक सुलिवन और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल हैं. राष्ट्रपति बाइडन अपने गृहनगर विलमिंगटन में सालाना क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. पीएम मोदी क्वाड समिट में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र में एक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं.

मुझे विश्‍वास है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विलमिंगटन (डेलावेयर) पहुंचने के बाद X पर पोस्‍ट किया, ‘मुझे विश्वास है कि दिनभर की चर्चा पृथ्‍वी को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों से निपटने में योगदान देंगी.’ इससे पहले भारतीय प्रवासियों के एक बड़े ग्रुप ने फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया, जहां से वह राष्ट्रपति बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन के लिए रवाना हुए थे. पीएम मोदी ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहने लोगों के ग्रुपका अभिवादन किया, जिनमें से कई लोगों ने भारतीय तिरंगा थाम रखा था.मोदी ने X पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘फिलाडेल्फिया में जोरदार स्वागत! हमारे प्रवासी समुदाय के आशीर्वाद को हम बहुत संजोकर रखते हैं.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनके साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. आइये उन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं!’