Home छत्तीसगढ़ आज बचेली परियोजना के प्रशासनिक भवन में गांधी जयंती मनाया गया

आज बचेली परियोजना के प्रशासनिक भवन में गांधी जयंती मनाया गया

9
0
बचेली (विश्व परिवार)। आज दिनाँक 02, अक्टूबर को बचेली परियोजना के प्रशासनिक भवन में गांधी जयंती मनाया गया। इस शुभ दिन के अवसर पर बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री बी. वेंकटश्वरलु द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी ने माल्यार्पण कर गांधी जी को याद किया।
इस कार्यक्रम में श्री पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक, श्री धर्मेन्द्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री मधुसूदन राव, महाप्रबंधक ( संयंत्र विद्युत), श्री एम एम अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सिविल), श्री गौरंगा घोरई महाप्रबंधक (यांत्रिक) प्लांट, श्री टी शिव कुमार, खानप्रबंधक, श्री जागेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष, एसकेएमएस, श्री टी.जे. शंकर राव, सचिव, एसकेएमएस, श्री देबाषीष पॉल, अध्यक्ष, एमएमडब्ल्यू ,अन्य विभागाध्यक्षगण तथा कर्मचारीगण सम्मलित हुए थे।
अधिशासी निदेशक ने कार्यक्रम के दौरान ही गांधी जी द्वारा दिए गए शिक्षाओं को याद कर जीवन में अमल लाने की बात कही ताकि समाज की प्रगति में हर एक अभिन्न हिस्सा बन सके । कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आज समापन किया और प्रशासनिक भवन में ही साफ-सफ़ाई करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here