Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने सक्ती जिले को 145 करोड़ रूपए से अधिक के विकास...

मुख्यमंत्री ने सक्ती जिले को 145 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

8
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सक्ती जिले के डभरा विकासखंड प्रवास के दौरान दशहरा मैदान डभरा में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 45 करोड़ 5 लाख रूपए से अधिक के 170 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री द्वारा आज 141 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से निर्मित 152 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 46 लाख रूपए के लागत से बनने वाले 18 कार्यों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कुल 18 लोकार्पित कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 120 लाख रुपए की लागत से 12 कार्य , जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 36 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 150.630 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 40.070 लाख रुपए की लागत के 1 कार्य शामिल है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल 141 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से कुल 152 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 293.140 लाख रुपए की लागत से 33 कार्य, जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 92 लाख रुपए की लागत से 8 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2367.220 लाख रुपए की लागत से 3 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 91.960 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य, नगर पंचायत चंद्रपुर अंतर्गत 2191.020 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 761.030 लाख रुपए की लागत से 7 कार्य,  जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत 217.970 लाख रुपए की लागत से कुल 20 कार्य, जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 164.830 लाख रुपए की लागत से 17 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) अंतर्गत 986.360 लाख रुपए की लागत से 2 कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 4112 लाख रुपए की लागत से 6 कार्य, नगर पंचायत डभरा अंतर्गत 2547.710 लाख रुपए की लागत से 26 कार्य और नगर पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 333.640 लाख रुपए की लागत से 25 कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्याम सुंदर दास, विधायक विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री एम. आर. आहिरे सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here