Home देश छोटे बैंकों का बड़ा खेल! एफडी से करा रहे तगड़ी कमाई, दे...

छोटे बैंकों का बड़ा खेल! एफडी से करा रहे तगड़ी कमाई, दे रहे 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज

1
0
फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी के मामले में कई छोटे बैंक अभी मोटा ब्याज दे रहे हैं. ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एफडी पर 9.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं अभी एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज कहां मिल रहा है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India): बड़े बैंकों की बात करें तो एसबीआई अपनी 7 दिन से 10 साल तक की FD पर 3.50 से 7.00 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है. 400 दिन की स्पेशल FD अमृत क्लश स्कीम में 7.10 फीसदी, जबकि 444 दिन की अमृत वृष्टि स्कीम पर 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए 0.50 फीसदी तक ज्यादा इंटरेस्ट है.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank): एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 8.00 फीसदी तक के ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. 18 महीने या डेढ़ साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 8 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank): उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को सेम टेन्योर्स की FD के लिए 4.60 से 9.10 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank): यह बैंक 7 दिन से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 से 9 फीसदी के बीच इंटरेस्ट दे रहा है. 1001 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी जबकि 501 दिन तथा 701 दिन की FD पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को इसके ऊपर 0.50 फीसदी तक का ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

नॉर्थ ईस्ट बैंक (North East Bank): नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.25 से 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दरें 3.75 फीसदी से शुरू होकर 9.50 फीसदी तक जाती हैं.  Non-Callable FD कराने और अमाउंट 1 से 5 करोड़ रुपये तक रहने पर 9.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 9.75 फीसदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here