Home छत्तीसगढ़ मननीय विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ कलार समाज दक्षिण मंडल का...

मननीय विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ कलार समाज दक्षिण मंडल का भूमि पूजन किया

14
0
रायपुर (विश्व परिवार)। छेत्रीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मोतीनगर बोरियाखुर्द कलार समाज को सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत प्रदान किया गया है। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम सोमवार 02 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल जी,पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू,श्री पूर्व पार्षद सुभाष तिवारी जी, पूर्व अध्यक्ष सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष श्री मोहन एंटी जी छत्तीसगढ़ कलार समाज जिला रायपुर पूर्व अध्यक्ष श्री भूषण लाल सिन्हा,महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष श्री पन्ना लाल सिन्हा, संगठन मंत्री श्री मेवालाल सिन्हा, जिला युवा अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिन्हा,जिला सदस्य श्री हेमन्त सिन्हा,मण्डलेश्वर श्री कृपा रमा सिन्हा, सचिव श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र, कोषाध्यक्ष श्री डोमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी श्री प्रेमनाथ सिन्हा,ग्राम प्रमुख बृजभूषण सिन्हा, एव भवन अध्यक्ष महेश सिन्हा, मौजूद थे।
इस अवसर पर आदरणीय विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि इस भवन के शुरुवात से लेकर अभी तक हर संभव  मदद हमारे द्वारा किया गया और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने समाज के पदाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी बहुत सक्रिय है। हमेशा समाज और इस भवन को विकास की ओर ले जाने में अच्छा योगदान रहा है। ऐसे ही विचारधारा से समाज आगे बढ़ती है ।
जिला उपाध्यक्ष श्री पन्ना लाल सिन्हा ने कहा कि आज के दिन शुभ है, जो भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन माता बहादुर कलारिन के आशिर्वाद से हम सब उपस्थित होकर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन में शामिल हुए है।उन्होंने  दक्षिण मंडल सहित नगर में कराए गए विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा लाखो के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा विकास कार्य विधायक निधि फंड के द्वारा कराए गए है।
कार्यक्रम की शुरुवात में छत्तीसगढ़ कलार समाज दक्षिण मंडल रायपुर के मण्डलेश्वर श्री कृपा राम सिन्हा द्वारा स्वगात भाषण दिया गया।कार्यक्रम को कलार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री भूषण सिन्हा,जिला  महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर  कलार समाज दक्षिण मंडल रायपुर के ग्राम प्रमुख, महिला प्रमुख,क्षेत्राधिकारी, युवा मंच टीम, सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख एवं स्वजतीय बंधु गण उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में समाज के माताओं-बहनों स्वजतीय बन्धुओ का मुंह मीठा कराकर बधाई और शुभकामनाएं दी और कलार समाज के पदाधिकारियों ने भी विधायक,एवं पार्षद महोदया जी को मुंह मीठा कराकर सचिव श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र ने उनका आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here