Home मनी सोना और चांदी खरीदने का गोल्डन चांस, इतनी हुई 22-24 कैरेट की...

सोना और चांदी खरीदने का गोल्डन चांस, इतनी हुई 22-24 कैरेट की कीमत

1
0

कुछ ही महीनों में फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. दिवाली से लेकर नवरात्रि और फिर शादी-ब्याह का सीजन भी आ जाएगा. ऐसे में खूबसूरत कपड़े के साथ सुंदर ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है. यदि आप सोने और चांदी के गहने बनवाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले एक बार यहाँ रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,650 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 76,280 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 99,990 रुपए है.

सर्राफा व्यापारी और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने और चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. चांदी के प्रति किलो भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आज चांदी 99,990 रुपए प्रति किलो के भाव से बेची जाएगी, जो कल (सोमवार) भी इसी दर से बिकी थी.

सोने के भाव में स्थिरता
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखी गई है. कल शाम 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72,650 रुपए बिका था, और आज भी इसकी कीमत 72,650 रुपए तय की गई है. यानी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, सोमवार को 24 कैरेट सोना 76,280 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था, और आज भी इसकी कीमत 76,280 रुपए ही है.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप सोने के गहने खरीद रहे हैं, तो क्वालिटी पर कभी समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, क्योंकि यह सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में केवल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ही हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिन्हें देखकर और समझकर ही सोने की खरीदारी करें.