Home छत्तीसगढ़ रायपुर आरक्षण केंद्र में बढ़ी अव्यवस्था, यात्री हो रहे परेशान

रायपुर आरक्षण केंद्र में बढ़ी अव्यवस्था, यात्री हो रहे परेशान

1
0

रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में पिछले दो-तीन दिनों से अव्यवस्था बढ़ गई है. ये अव्यवस्था आरक्षण केंद्र में लगे टोकन नंबर वाले डिस्प्ले मशीन के खराब होने से बढ़ी है. यही कारण है कि यात्रियों को आरक्षण केंद्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरक्षण केंद्र में त्योहारी सीजन होने के कारण भारी संख्या यात्री टिकट कराने पहुंच रहे है. लेकिन डिस्प्ले बंद होने के कारण उन्हें इस काउंटर से उस काउंटर भटकना पड़ रहा है. वहीं आरक्षण केंद्र में स्टॉफ भी समस्या बढ़ गई है और काउंटर में एक साथ फार्म देकर टिकट बनवाने वाले यात्रियों की संख्या भी डिस्प्ले बंद होने से एक ही काउंटर पर बढ़ गई है.

हालांकि रेलवे सूत्रों का दावा है कि इसे ठीक करने के लिए एक्सपर्ट को बुला लिया गया है और इसे जल्द ठीक कर दिए जाने की उम्मीद है.