Home देश 20 नवंबर को क्यों बंद रहेगा शेयर बाजार? कैलेंडर में तो नहीं...

20 नवंबर को क्यों बंद रहेगा शेयर बाजार? कैलेंडर में तो नहीं दी गई थी छुट्टी

1
0

20 नवंबर 2024 के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दिन बुधवार होगा. न तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और न ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में किसी भी तरह की ट्रेडिंग होगी. परंतु ये छुट्टी है क्यों? क्योंकि जो कैलेंडर पहले जारी किया गया था, उसमें इस दिन की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं किया गया था.

दरअसल, महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों एक्सचेंजों में 20 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

भारतीय शेयर बाजार में मुद्रा डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग निलंबित रहेगी. इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. इसका मतलब यह है कि 20 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) में कोई गतिविधि नहीं होगी.

23 को होगी गिनती
भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 15 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी. कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र के मतदाता 20 नवंबर को एक ही चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.