Home देश 50 वॉरशिप और सबमरीन, ड्रैगन से मदद… आखिर पाकिस्तानी नेवी ऐसा क्या...

50 वॉरशिप और सबमरीन, ड्रैगन से मदद… आखिर पाकिस्तानी नेवी ऐसा क्या कर रही कि नेवी चीफ हैरान

0

इंडियन नेवी चीफ ने कहा, “हमें इस बात की जानकारी है कि पाकिस्तान नौसेना आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ रही है. वे 50 जहाजों की ताकत बनने का टारगेट रखते हैं. उनकी अर्थव्यवस्था को देखते हुए, यह बहुत हैरान करने वाला है कि वे इतने सारे जहाज कैसे बना रहे हैं या हासिल कर रहे हैं.”

पाकिस्तान की नौसेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है. उसने करीब 50 वॉरशिप और सबमरीन बनाने का टारगेट बना रखा है. हालांकि, पाकिस्तान सिर्फ अपने बलबूते इसे नहीं बना सकता और इसीलिए उसकी मदद कर रहा है उसका ‘सदाबहार दोस्त’ चीन.

चीन के दम पर पाकिस्तान समंदर में भारत को चुनौती देने की सोच रहा है. इंडियन नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना पर हमला बोला और कहा कि पड़ोसी देश ने अपने लोगों की भलाई के बजाय हथियारों को चुनने का फैसला किया है.