Home छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट, जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल...

राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट, जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल

1
0

रायपुर : जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट हो गए हैं. दिल्ली में आज हुई डीपीसी की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग गई है. डीपीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल थे.

राज्य सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए भेजा था. तीन अफसर सौम्या चौरसिया और आरती वासनिक का मामला लटक गया है. तीर्थराज अग्रवाल के प्रमोशन का मसला लिफाफे में बंद हो गया है. कोल घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं. वहीं पीएससी घोटाला मामले में आरती वासनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है. तीर्थराज अग्रवाल के खिलाफ चल रही जांच खत्म हो गई है. राज्य शासन ने उन्हें क्लीन चीट दे दी है. एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के निर्णय के बाद लिफाफा खुलते ही उन्हें भी प्रमोशन मिल सकता है. पिछले प्रमोशन में चुके संतोष देवांगन और हीना नेताम को भी प्रमोट किया गया है.

इन अफसरों का हुआ प्रमोशन

राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here