कोरिया : पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप थाना चरचा में मुखबीर सूचना पर सार्वजनिक स्थानों मे छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।
दिनांक 03 दिसम्बर 2024 के शाम को दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर से सूचना मिली कि बिशुनपुर नर्सरी जंगल में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है, जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए गए उपरोक्त स्थानो पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां दो अलग-अलग स्थानों में मौके पर जाकर क्रमशः 03 तथा 04 कुल 07 जुआरियों द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेला जा रहा था।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 04 जुआरी जिसके पास से 02 नग मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल, नगदी रकम 12,300 रूपये कुल जुमला 67,300 रुपये एवं दूसरे प्रकरण में 01 नग मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल, नगदी रकम 10,500 रुपये कुल जुमला 49,000 रुपये रकम तथा 52 पत्ती ताश, पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपीगण का नाम :-
01. महादेव राजवाड़े पिता राम साय 45 वर्ष सा0 चिरमिरी जिला एम.सी.बी.
02. बिजेंद्र सिंह पिता राम लल्लू उम्र 22 वर्ष सा0 बैकुण्ठपुर
03. प्रितपाल सिंह दुर्योधन सिंह उम्र 28 वर्ष सा0 बंजारीडाँड़
04. अंगत राजवाड़े पिता राजमोहन राजवाड़े उम्र 25 वर्ष सा0 अमरपुर बैकुण्ठपुर
05 निसार हुसैन पिता मुख्तार उम्र 48 वर्ष सा0 नेपाल गेट चरचा।
06 सोनू कुमार पिता पिताम्बर राम उम्र 30 वर्ष सा0 बैकुण्ठपुर
07 विनोद कुमार पिता धनीराम उम्र 42 वर्ष सा0 बैकुण्ठपुर