मुंबई: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया। विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद आज महायुति के तीनों नेता राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं और सरकार बनाने का दावा पेश किया ।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे का धन्यवाद। उन्होंने समर्थन पत्र दिया। एनसीपी के अजित पवार ने भी समर्थन पत्र दिया है। कितने नेता शपथ लेंगे इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी। सीएम, डीसीएम पद सिर्फ टेक्निकल है। हम तीनों नेता मिलकर फैसला लेते हैं। मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सरकार में शामिल होने की विनती की है। शिवसेना नेताओं की भी यही इच्छा है।’
गवर्नर से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हमने राज्यपाल को पत्र देकर दावा पेश किया है। राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है। 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण होगा।’