Home छत्तीसगढ़ केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई का हुआ शुभारंभ

केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई का हुआ शुभारंभ

35
0

,

अमन पथ न्यूज बालोद से उत्तम साहू :  जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ आज बुधवार को विधिवत हवन पूजन के पश्चात संपन्न हुआ। गन्ना पेराई के16वें सत्र के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर डी आर ठाकुर उपस्थित रहेl पूजा के अवसर पर कारखाना प्रबंधन के अधिकारी- कर्मचारी किसान सदस्यों ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां डाल कर शुगर मिल के उन्नति के लिए कामना की।पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2024-25का शुभारंभ हुआ।इस मौके पर कारखाना के एमडी बसंत कुमार, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं आर पी राठिया, तहसीलदार सुश्री संध्या नामदेव, जीएम एल के देवांगन,मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह,लेखापाल तुलसी राम देवांगन, नारायण साहू, चीफ केमिस्ट चंद्रजीत सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर के पी सिंह, बॉयलर इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर, फायरमैन इंद्रजीत प्रसाद, हेमंत देवांगन, गन्ना किसान संघ के संरक्षक छगन लाल देशमुख, पूर्व संचालक सदस्य शंकर लाल नायक,भोजराम डड़सेना, आशा राम साहू, रामा साहू,भोज राम साहू, देवव्रत साहू, ताम्रध्वज ठाकुर, गन्ना किसान सांवत राम साहू,चाणक्य यादव, मनहरन साहू, राम नारायण सिन्हा,ताम्रध्वज साहू,लक्ष्मी चंद धनकर ,नरोत्तम साहू , गौचरण गजभिम, यशवंत देशमुख,यामन देशमुख, संजय महेश्वर, महेंद्र हिरवानी, ईश्वर साहू,रुखमज साहू ,गन्ना क्षेत्र सहायक व कारखाना के कर्मचारी उपस्थित रहे।

केन कैरियर पूजा के लिए किसानों से 55 टन गन्ना मंगाया गया था जिसे केन कैरियर में डाल कर विधिवत रूप से पेराई का शुभारंभ हुआ,
इस मौके पर गन्ना की ट्राली लेकर आए किसानों का फूल माला पहनाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कारखाना के प्रबंध संचालक ने पेराई सत्र की बधाई देते हुए कृषकों से सफलता पूर्वक संचालन के लिए सहयोग की अपील की।उन्होंने बताया इस साल कारखाना में 80 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो निःसंदेह पूरा होगा। शक्कर कारखाना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कारखाना को अपना मानकर कार्य करें जिससे यह कारखाना उन्नति की ओर अग्रसर हो।कारखाना प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस साल 1052 किसानों ने 1122 हेक्टेयर में गन्ने की फसल लगाया है और 80हजार मीट्रिक टन पेराई होगी।

बॉक्स,, पेराई की सभी तैयारियां पूरी महाप्रबंधक एल के देवांगन ने बताया शक्कर कारखाना में पारदर्शिता के साथ गन्ना पर्ची किसानों को जारी किया जा रहा है। जिससे किसानों को कारखाना में गन्ना कब लाना है इसकी जानकारी उन्हें तय तिथि से पहले प्राप्त हो जाएगा इसके लिए गन्ना क्षेत्र सहायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने बताया कारखाना निर्विघ्न रूप से चलेगा। उन्होंने बताया पेराई की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मशीनों का मरम्मत कार्य हो गया है,ट्रायल भी हो गया है और 7दिसंबर से पेराई शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here